2024 Hero Destini 125 Launch Date: 59 kmpl के माइलेज और बहुत ही स्पेशल डिज़ाइन के साथ 2025 में दस्तक देगी, जानिए फीचर्स

2024 Hero Destini 125 Launch Date: देश की सबसे बड़ी और लोकप्रिय दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अब अपने 2024 हीरो डेस्टिनी 125 को लॉन्च कर दिया है | यह करीबन 6 साल बाद बड़े बदलाव के साथ मार्किट में दिखेगी और ग्राहकों को भी इसका बहुत इतंज़ार था |

2024 Hero Destini 125
2024 Hero Destini 125

इस स्कूटर में आपको VX, ZX और ZX+ के तीन मॉडल मिलेंगे और सात अलग-अलग तरह के कलर ऑप्शन भी होंगे | इसके डिज़ाइन में अलग-अलग बदलाव देखने को मिल जायेगे और बहुत से कम्फर्ट ऑप्शन भी होंगे | 124.6 cc का एयर कूल्ड इंजन मिलेगा, जिसमे अछि खाशी पावर प्रोडूस करने की ताकत होगी | स्टार्ट करने के लिए किक और सेल्फ दोनों के ऑप्शन है | ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे कई फीचर्स भी मिलेंगे |

जानिए फीचर्स

AttributeDetails
2024 Hero Destini 125 Launch Dateफरवरी 2025
Expected Price80,000 हजार रूपए
Engine124.6cc
Mileage59 किलोमीटर प्रति लीटर
Top Speed90 किलोमीटर प्रति घंटे
Fuel Capacity5.3 लीटर
Kerb Weight115 किलोग्राम
2024 Hero Destini 125 Display
2024 Hero Destini 125 Display

अबकी बार 2024 Hero Destini 125 में ऐसे-ऐसे फीचर्स मिलेंगे, जो की इसके पीछे मॉडल में भी नहीं है | डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, कैरी हुक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ-साथ नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिल जाएगी | टॉप मॉडल में तो वॉयस असिस्‍ट, 19 लीटर अंडरसीट स्‍टोरेज, एवरेज फ्यूल इकोनॉमी, इल्‍यूम‍िने‍टिड स्‍टार्ट स्‍विच, मोबाइल को चार्ज करने के लिए यूएसबी पोर्ट भी दिय गए है |


124.6 cc का इंजन और माइलेज

इसके इंजन में तो कोई भी बदलाव नजर नहीं आता, पहले वाले सेम इंजन ही है | 124.6cc एयर-कूल्ड, 4 स्ट्रोक, वाला इंजन है | यह 5500 rpm पर 10 Nm का टार्क और 7000 rpm पर 9.12 PS की मैक्स पावर भी दे सकता है | स्कूटर CVT, यानि कॉन्टिन्यूअस्ली वेरिएबल ट्रांसमिशन, के गियर बॉक्स के सिस्टम के साथ आता है |

2024 Hero Destini 125 Mileage पर दावा करके कहा जा रहा है की ये 59 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से चल सकता है | फ्यूल को स्टोर करने की कैपेसिटी 5.3 लीटर की हो सकती है में i3s का भी प्रयोग किया गया है | इंटरनेट के सोर्सेज से पता चला है की स्कूटर 90 किलोमीटर प्र‍ति घंटे की टॉप स्पीड दे सकता है | एमिशन टाइप bs6-2.0 और इसका फ्यूल इंजेक्शन से सप्लाई होता है |


ब्रैकिंग सिस्टम

हीरो ने फ्रंट के टायर को डिस्क रखा और रियर वाले को ड्रम टाइप मिला है | पिछले सस्पेंशन सिंगल कॉइल स्प्रिंग हाइड्रोलिक टाइप का है और सस्पेंशन के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क मिल सकता है | इनके टाइप्स की तरह अगर साइज पर ध्यान दे तो फ्रंट टायर साइज 90/90-12 और रियर वाला 100/80-12 का होगा | अलॉय व्हील टाइप में इसके दोनों रियर और फ्रंट एक साइज में हो सकते है और वो 304.8 mm है | हालाकि की हवा तो निकल सकती है, लेकिन ट्यूबलेस टायर टाइप होने की कारण पंचर होने का खतरा कम हो जाता है |


डिज़ाइन

कंपनी ने नए स्कूटर का शार्प और स्टाइलिश डिज़ाइन रखा है | बॉडी को बनाते समय प्‍लास्टिक और मेटल का उपयोग किया गया है | अब चुकी इन चीजों का प्रयोग हो चूका है, निश्चित ही इसका वजन कम होगा | ग्रिप को इम्प्रूव करने के लिए ग्रैब रेल और बहतर डिज़ाइन देने के लिए कॉपर क्रोम फिनिश भी मिलेगी | छोड़ी और आरामदायक सीट के साथ में एलईडी हेडलाइट, बल्ब टेल लाइट, बल्ब टर्न सिग्नल लैंप, डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, कम ईंधन संकेतक जैसी किए भी देखने को मिल जाएगी |

स्कूटर की चौड़ाई 703 मिमी, लंबाई 1862 मिमी, ऊंचाई 1 125 मिमी, सैडल ऊंचाई 770 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 162 मिमी, व्हीलबेस 1302 मिमी है | जैसा की पहले भी कहा जा चूका है की इसका वजन कम होगा तो इसलिय कर्ब वेट 115 किलोग्राम है | इसके तीनो मॉडल में कुल सात कलर दिए गए है |


2024 Hero Destini 125 Launch Date

अभी तक इंटरनेट पर 2024 Hero Destini 125 Launch Date को लेकर कंपनी के द्वारा कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई | उम्मीद है की इसकी लॉन्चिंग फरवरी 2025 तक हो सकती है | नए साल के मोके पर ये आपको नई खुशियाँ देगी | फिर ये होंडा एक्टिवा 6G, सुजुकी एक्सेस 125, टीवीएस जुपिटर, टीवीएस एनटॉर्क 125, सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट, टीवीएस जुपिटर 125, जैसे कई अन्य स्कूटर को टकर दे सकता है |

also read

Honda Activa E Scooter देगा 102km की जबरदस्त रेंज और 2 होगी बैटरी, कीमत नहीं है ज्यादा… खरीदकर होंगे खुश !

Lectrix EV LXS G 3.0 दिसंबर में मचाएगी धूम, मात्र 4 घंटे में चार्ज और 90km से ज्यादा की रेंज, खरीद लो जल्द !


कितनी होगी कीमत ?

किसी भी सोर्स से इसकी एक्सएक्ट कीमत का पता नहीं लग पाया है और ना ही कंपनी ने भी इसका कोई ज़िक्र किया | कंपनी इसका प्राइस इसको मार्किट में लेने के समय ही बताएगी | ये 80,000 हजार रूपए से 90,000 हजार रूपए के बिच में बिक सकती है | इतने बहतरीन स्पेसिफिकेशन और फीचर्स होने के बाद इतना प्राइस कुछ ज्यादा नहीं है |

Q1: 2024 मॉडल डेस्टिनी स्कूटी का प्राइस क्या है ?

A1: इसका एक्सपेक्टेड प्राइस 80,000 हजार रूपए से 90,000 हजार रूपए के बिच माना जा रहा है |


Q2: इसकी लॉन्च क्या हो सकती है ?

A2: 2024 Hero Destini 125 Launch Date फरवरी 2025 में हो सकती है |

Author

  • khabarpadhe.com

    I am a Blogger,who continues this website in order to provide superior content to readers. I intended to start this website for making people aware about Technology and Automobile news.

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment