2025 Kawasaki Ninja 1100SX Price: हो गई 2025 की 1099 cc इंजन की नई बाइक लॉन्च, डिज़ाइन और फीचर्स में अविश्वसनीय !

जापानी कंपनी कावासाकी ने अपने एक और प्रोडक्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है | इसकी बुकिंग को पहले से ही चल रही थी और अब ये अगले साल डिलीवरी के लिए भी रेडी होगी | 2025 Kawasaki Ninja 1100SX Price 13.49 लाख रुपये है, यह इसका एक्स-शोरूम प्राइस है |

2025 Kawasaki Ninja 1100SX
2025 Kawasaki Ninja 1100SX

ये इतनी पॉवरफुल है इस बात का अंदाजा आप इसके 1099 cc के इंजन से लगा सकते है | बाइक जितनी इंजन से खतरनाक है, उतनी ही डिज़ाइन से भी जबरदस्त है | इसमें मेटैलिक मैट ग्रेफीन स्टील ग्रे का सिंगल कलर ऑप्शन दिया गया है और बॉडी को काफी शार्प और प्लान रहा गया है | 6 स्पीड गियर बॉक्स वाली बाइक में किक से स्टार्ट करने का ऑप्शन नहीं है, बल्कि सेल्फ से ही स्टार्ट होगी | 300 mm का फ्रंट और 260 mm का रियर डीएमटीर वाले ब्रेक्स है |

स्पेसिफिकेशन

SpecificationDetails
2025 Kawasaki Ninja 1100SX Price13.49 लाख रूपए
Expected Launch2025
Engine1,099cc
Power136 PS
Torque113 Nm
Mileage17.85 किलोमीटर प्रति लीटर
Speed Gear6
Top Speed251 किलोमीटर प्रति घंटे
Brakesफ्रंट ( डिस्क ), रियर ( डिस्क )
Tyresट्यूबलेस
Mobile Applicationहा

आप लोगो को निंजा 1100एसएक्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नेविगेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल घड़ी के साथ-साथ राइडिंग मोड्स, पावर मोड्स, क्विक शिफ्टर, जीपीएस, इंजन ब्रेक कंट्रोल, डिस्प्ले जैसे कई अनगिनत फीचर्स है | मोबाइल एप्लीकेशन, कॉल/एसएमएस अलर्ट और अपना स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है | इससे अगर आपका स्मार्टफोन लौ होता देखेगा तो आप इसको फटाफट चार्ज कर सकते है |


17.85 kmpl का माइलेज

2025 Kawasaki Ninja 1100SX Mileage 17.85 किलोमीटर प्रति लीटर का है | कावासाकी की बाइक का माइलेज आपके चलने और रोड की कंडीशन पर भी निर्भर करता है | स्पीड को टेक ओवर करने के लिए 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए जायेगे, जिनको समुत्थली चेंज भी किया जा सकता है | पता चला है की इसकी टॉप स्पीड 251 किलोमीटर प्रति घंटे की है, ये फ़ास्ट बाइक लवर के लिए उपयुक्त है |

2025 के मॉडल में 1,099cc लिक्विड कूल्ड, 4 स्ट्रोक वाला इंजन मिलेगा, जो की पिछले मॉडल 1,043cc से ज्यादा है | यह 7600 पर 113 Nm का टार्क और 9000 rpm पर 136 PS की मैक्सिमम पावर दे सकता है | 4 सिलेंडर वाली बाइक में फ्यूल इंजेक्शन के द्वारा सप्लाई होगा | फ्यूल की कैपेसिटी 19 लीटर होने के कारण, इसको लॉन्ग राइड पर भी ले जाया जा सकता है |


लुक में शानदार

2025 Kawasaki Ninja 1100SX Design
2025 Kawasaki Ninja 1100SX Design

kawasaki ने नए मॉडल का डिज़ाइन काफी अट्रैक्टिव रखा है, जिससे चलने वाले को भी अच्छा फील आये | इसका बड़ा फ्यूल टैंक और मुस्कालर बॉडी, बाइक को और भी अट्रैक्टिव बनते है | ये एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे चीजे इंटेग्रटे होगी, जो न केवल सपोर्टिव बल्कि रात में भी राइडिंग को सेफ बनाएगी |

बाइक की डाइमेंशन्स भी खाश है चौड़ाई 805 मिमी, लंबाई 2100 मिमी, ऊंचाई 1225 मिमी, सैडल ऊंचाई 820 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 135 मिमी, व्हीलबेस 1440 मिमी और कर्ब वजन 238 किलोग्राम रखा गया है | यह मॉडल वशे तो थोड़ा सा हैवी है, परन्तु इसकी कम्फ़र्टेबल भी कुछ कम नहीं है |


ब्रैकिंग और सस्पेंशन

रियर के 260mm के ब्रेक और 300mm के फ्रंट वाले दोनों ही डिस्क टाइप में दिए गए है | रियर में इसी तरह ओहलिन्स एस36 एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन और फ्रंट में सस्पेंशन के लिए एडजस्टेबल 41 मिमी यूएसडी शोवा फ्रंट फोर्क्स मिलेंगे | कंपनी इसमें अलॉय व्हील टाइप व्हील , ट्विन ट्यूब एल्युमिनियम का फ्रेम और ट्यूबलेस टायर टाइप भी दिए थे | इसके फ्रंट ओट रियर व्हील का साइज 4314.8 mm और 431.8 mm है |


2025 Kawasaki Ninja 1100SX Price

हालांकि बाइक का प्राइस थोड़ा हाई है, परन्तु इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स भी प्रीमियम है | 2025 Kawasaki Ninja 1100SX Price 13. 49, 000 लाख रूपए से सुरु होता है | इसको खरीदना आम लोगो के बसकी बात नहीं है, परन्तु शौकीन पूरा करने के लिए भी लोग बाइको को अफ़्फोर्ड कर लेते है | इसको लॉन्च तो कर दिया गया है और इसकी संभव डिलीवरी 2025 हो सकती है |

Q1: निंजा 2025 बाइक का प्राइस कितना है ?

A1: 2025 Kawasaki Ninja 1100SX Price 13. 49, 000 लाख रूपए से सुरु होता है और इसके फीचर्स प्रीमियम है |


Q2: बाइक की डिलीवरी कब होगी ?

A2: कंपनी ने बाइक की बुकिंग पहले से ही स्टार्ट कर रखी थी और अब इसको लॉन्च भी कर दिया है | इसकी डिलीवरी 2025 के स्टार्टिंग मंथ में हो सकती है |


Q3: इसमें कितने कलर ऑप्शन है ?

A3: मेटैलिक मैट ग्रेफीन स्टील ग्रे का सिंगल कलर ऑप्शन ही मिलेगा |


Q4: यह बाइक कितनी फ़ास्ट चल सकती है ?

A4: बाइक की टॉप स्पीड 251 किलोमीटर प्रति घंटे की है, जो की फ़ास्ट राइडर के लिए भी यूजफुल होगी |


Q5: निंजा की इस बाइक का माइलेज कितना है ?

A5: वशे तो बाइक का ओवरआल माइलेज 17.85 किलोमीटर प्रति लीटर का है | यह राइडर के बाइक चलने की कंडीशन के हिसाब से है | चुकी लोगो को ज्यादा माइलेज वाली बाइक पसंद आती है, इसलिय इसमें आपको भड़िया माइलेज मिलेगा |

Author

  • khabarpadhe.com

    I am a Blogger,who continues this website in order to provide superior content to readers. I intended to start this website for making people aware about Technology and Automobile news.

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment