2025 Upcoming Smartphone In India: ये शक्तिशाली स्पेसिफिकेशन के साथ बड़ी-बड़ी ब्रांड्स लाएंगे बहतरीन क्वालिटी के फ़ोन

चुकी अब नया साल जल्द आने वाला है, तो टेक्नोलॉजी जगत में कई प्रकार के स्मार्टफोन आये गे | इसलिय आज हम आपके लिए 2025 Upcoming Smartphone In India की लिस्ट में 4 ब्रांड्स के स्मार्टफोन लाये है, जो इंडियन माक्रेट के लिए मॉडर्न टेक्नोलॉजी को और आगे ले जा सकते है |

2025 Upcoming Smartphone In India

2025 में आईफ़ोन, गूगल, सैमसंग जैसे कम्पनिया अपने प्रोडक्ट्स को लाएगी | इस लिस्ट में Apple iPhone SE 4, Google Pixel 9a, Iphone 17, Samsung Galaxy S25 Ultra, फ़ोन है | इसमें आईफ़ोन ने तो हाल ही में अपनी पॉपुलर सीरीज आईफ़ोन 16 को लॉन्च किया था | अब आगे आईफोन एसई 4 और आईफोन 17 को पेश करने की बाते कहि जा रही है | इसी तरह सैमसंग और बाकि के अन्य मॉडल्स भी मिल आएंगे ||

1. Apple iPhone SE 4

Apple iPhone SE 4
Apple iPhone SE 4

आईफोन एसई 4 के बारे में अफवाह है की ये चीपेस्ट फ़ोन होगा | इसकी 6.1 इंच की OLED स्क्रीन ,1170 x 2532 पिक्सेल का रेसोलुशन देगी, नौच डिज़ाइन के साथ आएगी | इसका एप्पल बायोनिक A18 का चिपसेट Hexa Core के प्रोसेसर पर बेस्ड होगा | SE सीरीज में पहली बार फेस आईडी का फीचर मिल सकता है | जैसा की आपको पता होगा की कंपनी अपने इस प्रोडक्ट में ज्यादा बड़ी बैटरी ऑफर नहीं करता सैम इसमें भी 3279 mAh की बैटरी मिलेगी |

बैक में 48 मेगापिक्सेल के साथ OIS मिलेगा, इसकी क्वालिटी को इम्प्रूव करने के लिए HDR होगा और नाईट मोड के साथ वीडियो भी अच्छी आएगी | फ्रंट में 12 मेगापिक्सेल का वाइड कैमरा हो सकता है | ये स्मार्टफोन 4G और 5G नेटवर्क में आ सकता है |

  • Expected Launch= March or April 2025
  • Expected Price= 49,990 हजार रूपए
SpecificationDetail
डिस्प्ले6.1 इंच
रेसोलुशन1170 x 2532 pixels
कैमरा48 MP
बैटरी3279 mAh
चार्जर18W
प्रोसेसरApple Bionic A18

2. Samsung Galaxy S25 Ultra

Samsung Galaxy S25 Ultra
Samsung Galaxy S25 Ultra

2025 Upcoming Smartphone In India में 2 नंबर पर Samsung Galaxy S25 Ultra को रखा गया है क्योकि ये इसके स्पेसिफिकेशन के वजह से बहतरीन माना जा सकता है | ये अपने 200 MP के DSLR जैसे कैमरे से फोटो और वीडियो में कोई कमी नहीं आने देगा | 6.8 इंच की बड़ी Dynamic LTPO AMOLED डिस्प्ले को देखने का मजा दुगना हो जायेगा | कॉर्निंग गोरिल्ला कवच प्रोटेक्शन होने के बाद इसकी सेफ्टी बढ़ जाती है और 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस इसमें चार चाँद लगा देती है |

सेंसर के लिए एक्सेलेरोमीटर, जायरो, प्रॉक्सिमिटी, कंपास, बैरोमीटर और अंडर डिस्प्ले फिंगप्रिंट भी दिया है | कॉमनली मिलने वाले वाई-फाई, 5.3 ब्लूटूथ, एनएफसी, जीपीएस, ग्लोनास, बीडीएस, गैलीलियो, क्यूजेडएसएस, यूएसबी टाइप-सी 3.2 भी इस कनेक्टिवटी होगी | कंपनी इसको टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम ब्लू, टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम सिल्वर के कलर ऑप्शन में 219 ग्राम के साथ आ सकता है |

  • Expected Launch = January 2025
  • Expected Price =1,30,000 लाख रूपए
विशेषताएँविवरण
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Gen 4
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15
एसडी कार्डनहीं
फ्रंट कैमरा12 MP
लाउड स्पीकरStereo speakers

3. Google Pixel 9a

Google Pixel 9a
Google Pixel 9a

ये अपकमिंग स्मार्टफोन दो अलग-अलग स्टोरेज ऑप्शन- 8GB रैम+128GB और 8GB रैम+256GB, के साथ आ सकता है | ये अच्छी खशी स्टोरेज है और इसमें अलग-अलग प्रकार की चीजे डाउनलोड की जा सकती है | Google Pixel 9a का डिज़ाइन स्लिम और स्टाइलिश हो सकता है | डाइमेंशन्स में 154.7 x 73.3 x 8.9 mm और टोटल वेट 186 ग्राम का होगा | पीछे का पार्ट प्लास्टिक से और फ्रेम अल्युमीनियम की होगी | IP67 की रेटिंग होने से वाटर और डस्ट को स्मार्टफोन के अंदर आने से रोका जा सकता है |

पिक्सेल 8a का कैमरा 64 मेगापिक्सेल का था, जबकि पिक्सेल 9a में 48 मेगापिक्सेल का कैमरा होने की जानकारी मिल रही है। इसके साथ ही फ्रंट में 13 मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा, जिसका अपर्चर साइज f/2.2 होगा। इससे 4K@30fps और 1080p@30fps वीडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता मिलेगी, और HDR, पैनोरमा जैसे फीचर्स का भी उपयोग किया जा सकेगा। फोन में 4nm का Google Tensor G4 प्रोसेसर होगा, जो एंड्रॉइड 15 पर काम करेगा और इसमें 7 मेजर अपडेट्स मिलने की संभावना है। इस समय पिक्सेल 9a को लेकर चर्चा हो रही है, और यह 2025 Upcoming Smartphone In India में से एक प्रमुख डिवाइस हो सकता है, जो उपयोगकर्ताओं को बेहतर कैमरा, प्रोसेसर, और सॉफ़्टवेयर अनुभव प्रदान करेगा।

  • Expected Launch= March 2025
  • Expected Price= 50, 000 हजार रूपए
विशेषताएँविवरण
बैटरी5000 mAh
चार्जर18W
डिस्प्ले6.3 inches
रेसोलुशन1080 x 2424 pixels
सिमNano-SIM and eSIM

4. Iphone 17

Iphone 17
Iphone 17

एप्पल ने अपने 16 सीरीज को सितम्बर 9 को लॉन्च किया था, जिसमे आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स थे | अब से ही इसकी 17 सीरीज के आने की उम्मीद लगाई जा रही है | इसमें पीछे वाले से बड़ी 6.3 इंच की डिस्प्ले 120 Hz का रिफ्रेशिंग रेट होगा | 441 ppi डेंसिटी के साथ ये फ़ोन स्लिम भी हो सकता है | 4190 mAh की मेडिअम बैटरी के साथ 45W का मेगा सेफ वायरलेस चार्जर होगा, ये USB-C हो सकता है |

बैक में इसके ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होगा, इसका पहला 50 मेगापिक्सेल का कैमरा और दूसरा 12 मेगापिक्सेल का हो होगा | इसमें फ्रंट वाले कैमरे की क्वालिटी को इम्प्रूव करने और यूज़र्स सटिस्फिकेशन के लिए फ्रंट में 24MP का दिया जायेगा | बताया जा रहा है की ये एप्पल बायोनिक A19 के चिपसेट में आएगा और ये ओक्टा कोर के प्रोसेसर में होगा | मिलने को इसमें 12GB तक की रैम भी मिल जाएगी | 2025 Upcoming Smartphone In India की लिस्ट में दो बार आईफ़ोन के अपकमिंग फ़ोन्स का जिक्र किया गया है क्योकि ये है ही इतने खाश |

  • Expected Launch= September 2025
  • Expected Price= 90 हजार रूपए
विशेषताएँविवरण
डिस्प्ले6.3 inch
प्रोसेसरApple Bionic A19
फ्रंट कैमरा50 MP + 12 MP

Author

  • khabarpadhe.com

    I am a Blogger,who continues this website in order to provide superior content to readers. I intended to start this website for making people aware about Technology and Automobile news.

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment