Raptee.HV T 30 Price: मात्र 20 मिनट में फुल चार्ज और 135 km स्पीड, मिल रही है 8 साल की वार्रन्टी

Raptee.HV T 30 Price: चेन्नई बेस्ड Raptee.HV नाम के एक ब्रांड ने रैप्टी.एचवी टी 30 करके के नई इलेक्ट्रिक बाइक को लौच किया है | अभी फील हाल इसकी सेल सुरु हो चुकी है और इच्छुक वक्ती इसको खरीद सकते है | कंपनी का कहना है की ये मॉडल बहतरीन सीसी वाली बाइक्स को भी पीछे छोड़ सकता है |

Raptee.HV T 30
Image Credit- rapteehv.com

इसमें 22 kW की मोटर देखने को मिलती है और 3.5 kWh लिथियम-आयन की बैटरी भी है | पहली बार किसी बाइक में CCS2 का चार्जिंग पोर्ट दिया गया है,जहा इलेक्ट्रिक कार चार्ज होती है इसको भी वहा चार्ज कर सकते है | एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये बैटरी 200 किलोमीटर की रेंज दे सकती है | यह मॉडल फीचर्स और डिज़ाइन दोनों में ही आगे देखता है |

ये है रैप्टी.एचवी टी 30 के फीचर्स

  • Raptee.HV T 30 Price: 2.39,000 लाख रूपए
  • Battery: 3.3 kW
  • Motor: 22 kW
  • Rang: 200km
  • colour option: white, grey, red and black

इसमें 7 इंच की TFT टचस्क्रीन दी है,जिसकी मदद से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाईफाई कनेक्टिविटी, नेविगेशन, कॉल/सैंस अलर्ट, सड़क किनारे सहायता, ओटीए, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, घड़ी जैसे चीजों को देखा जा सकता है | इसमें तीन राइडिंग- कम्फर्ट | पावर | स्प्रिंटकम्फर्ट |, मोड्स है के साथ-साथ 2GB रैम+32GB स्टोरेज, 800×480 रेसोलुशन, 800 निट्स ब्राइटनेस, राइड इनसाइट्स, चार्ज इनसाइट्स जैसे बहुत सी चीजे है |

इस नई बाइक में सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए एबीएस डुअल चैनल, अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर और फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए है | इसके फ्रंट और रियर टायर में 110/70-17 और 150/60-17 का साइज रखा गया है, दूसरी तरफ व्हील के फ्रंट का टायर 431.8 mm और रियर का 431.8 mm रखा गया है |


इतनी मिलती है बैटरी और रेंज

कंपनी ने इसमें 3.3 kW की लिथियम-आयन टाइप बैटरी दी है,जो की टार्क इसको हाई पावर देती है | यह बैटरी IP67 रेटेड में पैक आती है और यही इसको सेफ रखने का काम भी करता है | कंपनी ने इसमें 22 kW की मोटर जोड़ी है, जिसमे 70 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने के कैपेसिटी है | कंपनी का दवा है की ये फुल चार्ज होने के बाद 200 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है और इसकी एको मोड में 150 किलोमीटर तक रेंज जा सकती है | देखा जाये तो यह काफी अच्छे रेंज है,जो की राइडिंग को और भी एक्सकिटमेंट देगी |

रैप्टी.एचवी ने Raptee.HV T 30 की टॉप स्पीड 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रखी है | इसको 0-60 किमी/घंटा स्पीड को पकड़ने में मात्र 3.5 सेकंड का समय ही लगता है |

ये है बाइक का डिज़ाइन

Raptee.HV T 30 Design
Image Credit- rapteehv.com

यह बाइक दिखने में काफी सूंदर और अट्रैक्टिव लगती है और इसके साथ ही ये काफी कम्फर्ट भी देती है | अँधेरे में या रात को रोड को सभी देखने के लिए एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललाइट्स के साथ ही लौ बैटरी इंडिकेटर दिया गया है | यह सभी चीजे काफी यूजफुल रहती है | अगर कलर ऑप्शन पर ध्यान दे तो इसमें चार अलग-अलग रंग दिए है, जो की सफेद, ग्रे, लाल और काला है |

इसके डाइमेंशन्स के तोर पर ऊंचाई 1102 मिमी, सैडल ऊंचाई 790 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 161 मिमी, व्हीलबेस 1440 मिमी, कर्ब वजन 177 किलो आदि दिए गए है | बहतरीन कम्फर्ट के लिए स्प्लिट सीट और पैसेंजर फुटरेस्ट दोनों दिए गए है |


कितने समय में कितना चार्ज ?

कई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में आप सिर्फ घर से ही वाहन को चार्ज कर सकते है यानि आपको बहार से चार्ज करने का ऑप्शन नहीं दिया जाता है | परन्तु Raptee.HV ने दोनों ऑप्शंस दिए है,इसको घर और आउटसाइड दोनों से चार्ज किया जा सकता है | इन्होने एक और दावा किया है की सिर्फ 40 मिनट तक चार्ज लगाने पर यह 20 परसेंट से 80 परसेंट तक जा सकती है | अगर इसको हाउस चार्जर से चार्ज किया जाये तो 80% होने में तकरीबन 1 घंटे का समय लग सकता है |


कौन है कम्पटीटर्स

यह लॉन्चेड बाइक Bajaj Chetak EV, Ultraviolette F77, Ather 450X,Royal Enfield Guerrilla 450,KTM 250 Duke,Triumph Speed ​​400,Harley-Davidson X440 जैसे बड़ी कंपनियों की बाइक्स को बराबर का मुकाबला दे सकती है | वशे देखा जाये तो लगबग सभी ऑटोमोबाइल रेलेटेड ब्रांड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को मार्किट में लाकर बेचना चाहते है,परन्तु सभी-के-सभी अपनी जगह नहीं बना पाते |


Raptee.HV T 30 Price

अगर बात करे Raptee.HV T 30 Price की तो इसका एक्स-शोरूम प्राइस 2.39,000 लाख रूपए से सुरु होता है | आपको जानकर ख़ुशी होगी की इस बाइक पर 3 साल/30,000 किलोमीटर की वारंटी के साथ में 8 साल/80,000 किलोमीटर की वारंटी भी है,जो की इसकी बैटरी पर है | क्या आपको ये बाइक पसंद आई, अगर हा तो ये आपको ये अपने बजेट के हिसाब से खरीदनी चाहिए |

Q1: राप्ती के CEO कोन है ?

A1: इस कंपनी के सीईओ दिनेश अर्जुन है |


Q2: क्या Raptee.HV T 30 लॉन्च हो गई ?

A2: हा,यह इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हो चुकी है |


Q3: इसकी कीमत कितनी है ?

A3: Raptee.HV T 30 Price 2.39,000 लाख रूपए रखा गया है,जो की इसकी एक्स-शोरूम कीमत है |


Q4: इस T 30 की रेज कितनी है ?

A4: कंपनी ने अनुसार एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये 200 किलोमीटर तक की रैंज देने की कैपेसिटी रखती है |


Q5: इस इलेक्ट्रिक बाइक की मोटर कितनी है ?

A5: इसमें आपको 22 kW की बहतरीन मोटर देखने को मिल जाती है,जो 70 एनएम का टार्क देती है |

Author

  • khabarpadhe.com

    I am a Blogger,who continues this website in order to provide superior content to readers. I intended to start this website for making people aware about Technology and Automobile news.

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment