Vivo V50 5G Price: 12GB रैम के साथ 7000 mAh तक की बैटरी में होगा लॉन्च,स्पेसिफिकेशन मचाएंगे तहलका

वीवो जल्दी ही भारत में अपने वी50 5जी को लॉन्च कर सकता है | अब Vivo कंपनी के स्मार्टफोन्स को पसंद करने वाले लोग Vivo V50 5G Price के बारे में जननें के लिए काफी उत्साहित है | वशे इसकी कीमत कुछ ज्यादा नहीं होने वाली और इसमें परभुर स्पेसिफिकेशन्स भी दिए जायेगे |

Vivo V50 5G
Vivo V50 5G

यह चाइनीज़ कंपनी इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 का चिपसेट देने वाली है,यह 12GB तक की रैम के साथ आएगा | इसका मेन कैमरा 64 मेगापिक्सेल का होगा,यह फोटो और वीडियो दोनों की क्वालिटी को सुधार सकता है | एस्टीमेट किया गया है की इसमें 7000mAh की बुलडोजर बैटरी मिलेगी और चार्जर भी काफी तगड़ा है | इसके स्पेसिफिकेशन्स, बैटरी, ऑपरेटिंग सिस्टम सभी के सभी चीजे काफी योउजुल होने वाली है |

स्पेसिफिकेशन होंगे हाई लेवल

एक स्मार्टफोन का प्रोसेसर किसी भी फ़ोन के लिए बहुत मायने रखता है, यही डिसाइड करता है की यह डिमे चलेगा या फिर फ़ास्ट | Vivo V50 5G processor में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 का बहतरीन प्रोसेसर दिया जायेगा,जो की एंड्रॉइड 14 पपर काम करेगा | इसका ओक्टा-कोर को प्रोसेसर के तोर पर शामिल किया गया है | कहा जा रहा है की इसमें 3 से लेकर 4 साल तक के सिक्योरिटी अपडेट भी दिए जायेगे | इस अपकमिंग स्मार्टफोन में तीन स्टोरेज के ऑप्शंस दिए जायेगे,जिसका पहला ऑप्शन 8GB रैम+ 128GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरा 8GB रैम+256GB इंटरनल स्टोरेज | लास्ट में 12GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला मॉडल भी होगा |

अगर इसके फीचर्स पर ध्यान लगाए तो पता चलता है की यह वाईफाई, जीपीएस, एनएफसी, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप सी, ऑडियोजैक के साथ-साथ इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेसलॉक, प्रॉक्सिमिटी, एक्सेलेरमोटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप आदि है | आपको इसमें दो सिम ऑप्शन दिए गए है |


इतना मिलेगा कैमरा

आप वीवो वी50 5जी के कैमरे के आप दीवाने हो जायेगे क्योकि इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है | इसका मेन कैमरा 64 मेगापिक्सेल का है,जो की आईफ़ोन के कैमरे को भी टकर दे सकता है | वही 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर भी देखने को मिल जायेगा | फोटोग्राफी को और भी अमेजिंग बनाने के लिए इसमें स्लोमोशन, ऑटोफोकस, पोट्रैट जैसे फीचर्स के साथ आप 4K तक की वीडियो को रिकॉर्ड भी कर सकते हो |

इसका फ्रंट वाला 32 मेगापिक्सेल का कैमरा वीडियो कालिंग या सेल्फी लेते समय काफी बहतरीन क्वालिटी के साथ छोटी-छोटी बारीकियों को भी पकड़ सकता है | चान्सेस है की आपको AI वाले फीचर्स भी दिए जायेगे |


वी50 5जी की डिस्प्ले और बैटरी

Vivo V50 5G Display
Vivo V50 5G Display

इसपर आपको 6.7 इंच की पंच होल वाली डिस्पले देखगी,जो की 120Hz का रिफ्रेशिंग रेट के साथ आएगी | कंपनी इसमें 1080×2400 पिक्सल के रेसोलुशन साथ लगबग 2000 से 2500 हजार तक की ब्राइटनेस हो सकती है | यह डिस्प्ले गोरिला गिलास 5 से प्रोटेक्ट है, हाथ से निचे गिरने पर भी इसकी स्क्रीन को डेमेज नहीं होगा | यह डिस्प्ले काफी स्मूथनेस और फ़ास्ट चलेगी | अगर आप इसपर कोई भी गेम खेलते हो तो आपको स्क्रीन से रेलेटेड कोई भी प्रॉब्लम फेस नहीं करनी पड़ेगी |

शयाद Vivo V50 5G की एक बात आपको अच्छी लगे की ये 7000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आएगा और इसकी बैटरी नॉन-रिमूवल होने वाली है | यह पुरे दिन का बैकअप दे सकती है,चाहे आप इसको पुरे दिन भी चलते रहे | वीवो ने इसमें 120W का फ़ास्ट चार्जर दिया है, जो की स्मार्टफोन को मात्र 30 मिनट में फुल चार्ज करने की क्षमता रखता है | यानि जल्दी से फ़ोन को चार्ज करो फिर यह कई घंटे नॉन-स्टॉप चलता रहेगा |


कब तक लॉन्च होगा ये फ़ोन

Vivo ने अभी तक इसकी ऑफिशियली लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी,परन्तु लोग ने एक्सपेक्ट किया की इसको 2024 में तो पेश नहीं किया जायेगा | यह मार्च 2025 से अप्रैल 2025 तक मार्किट में आ जायेगा और इसी के बाद इसकी बिक्री सुरु हो जाएगी | अगर आप भी उन लोगो में से हो जिसको यह स्मार्टफोन परचेस करना है तू उसके लिए आपको थोड़ा रुकना पड़ेगा |

also read

Samsung Galaxy Z Fold 6 Price In India: 21 अक्टूबर को लाजबाब फीचर्स के साथ धमाल मचाने आ रहा है ये स्मार्टफोन

Realme P1 Speed 5G Review और स्पेसिफिकाशन है यहां, 20 हजार से भी कम कीमत में मिल रहा है ये तगड़ा स्मार्टफोन


Vivo V50 5G Price

इंटरनेट पर जानकारी कम उपलब्ध होने के कारण Vivo V50 5G Price को एकदम सही बता पाना थोड़ा मुश्किल है | अगर एक रफ़ अनुमान लेकर चले तो यह 32 हजार रूपए से लेकर 39 हजार रूपए के बिच मार्किट में अवेलेबल होगा | इसपर डिस्काउंट मिलने के बाद यह 30 हजार के असा-पास बिक सकता है और साथ में EMI का ऑप्शन भी होगा |

Q1: Vivo V50 5G की कीमत कितनी है ?

A1: हालांकि अभी Vivo V50 5G Price की ऑफिसियल तोर पर कोई भी जानकारी नहीं दी गई,परन्तु इसका एक्सपेक्टेड प्राइस 32 हजार से सुरु हो सकता है |


Q2: इसका स्मार्टफोन का प्रोसेसर कितना है ?

A2: कंपनी ने इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 का बहतरीन प्रोसेसर दिया है |


Q3: यह फ़ोन लॉन्च कब हॉग ?

A3: वीवो का यह डिवाइस मार्च 2025 तक मार्किट में आ सकता है |

Author

  • khabarpadhe.com

    I am a Blogger,who continues this website in order to provide superior content to readers. I intended to start this website for making people aware about Technology and Automobile news.

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment