Infinix Note 50 Pro 5G Price: चाइनीज़ स्मार्टफोन मेकर कंपनी इनफिनिक्स अपना नया स्मार्टफोन इनफिनिक्स नोट 50 प्रो 5जी को मार्किट में उतार सकती है | यह प्रोडक्ट काफी खाश होने वाला है और इसको शायद 2025 में लाया जायेगा |
जल्द ही मार्किट में इन्फैन्टिक्स अपनी एक सीरीज का नया फ़ोन लाने वाली है और पीछे साल Infinix Note 40 Pro 5G को लॉन्च किया गया था | आने वाले स्मार्टफोन में 6.9 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिख जाएगी और 5500 mAh की बड़ी बैटरी को भी शामिल किय गया है | वशे ये फ़ोन MediaTek Dimensity 7020 पर काम करेगा | इसमें 8GB तक की रैम देखने को मिल जाएगी | यह फ़ोन फोटोग्राफी, गेमिंग, मूवी वाचिंग और भी बहुत सी चीजे के लिए इस्तमाल किया जायेगा
क्या होंगे इसके स्पेसिफिकेशन्स
Infinix ने स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरे के साथ आएगा और साथ में फाफी यूजफुल मोड्स भी होंगे | इसका मेन कैमरा 64 मेगापिक्सेल का होना चाहिए, यह इसका प्राइमरी कैमरा होगा | सेकंड 50 मेगापिक्सेल वाला अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा और थर्ड 13 मेगापिक्सेल में डेप्थ सेंसर है | फीचर्स के तोर पर डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, फोकस करने के लिए टच करे और 1920×1080 @ 30 fps की वीडियो कैपेसिटी भी मिल जाएगी |
फ्रंट वाले 32 मेगापिक्सेल के कैमरे से आप बिलकुल क्लियर,शार्प और स्मूथ वीडियो और फोटो ले सकते हो | इसकी मदद से 1920×1080 @ 30 fps में भी वीडियो बनाई जा सकती है |
कनेक्टिविटी के तोर पर आपको वाई-फ़ाई, v5.3ब्लूटूथ, ऑडियो जैक 3.5 मिमी,मोबाइल हॉटस्पॉट, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, ड्यूल सिम जैसे बहुत सी चीजे देखने को मिल जाती है | फ़ोन की सिक्योरिटी के तोर पर इसमें साइड माउंटेड फिंगप्रिंट दिया गया है |
5500 mAh की बैटरी दी जाएगी
Infinix Note 50 Pro 5G में 5500 mAh की Li-Polymer टाइप वाले बैटरी दी जाएगी,जो की नॉन-रिमूवल टाइप में आएगी | अभी तक इसके चार्जर के वाट को तो पता नहीं चला पर अनुमान के अनुसार वो 40 से 55 वाट का तू होना ही चाहिए | अगर आप कंटिन्यू गेमिंग या फ़ोन चलाते हो तो इस मोबाइल को इस्तमाल करते समय आपको चार्ज करने की कोई झनझट नहीं होगा |
6.9 इंच की डिस्प्ले और MediaTek का प्रोसेसर
इसमें आपको 120Hz वाली काफी बड़ी स्क्रीन दी जाएगी, जो की 6.9 इंच FHD+ AMOLED टाइप में आएगी | पॉसिबल ये 1080 x 2400 पिक्सेल के हाई रेसोलुशन में आएगा और साथ में 386 ppi की स्क्रीन डेंसिटी देखने को मिल जाएगी | यह डिस्प्ले पंच होल टाइप में आ सकती | अगर आप इससे गेमिंग या कोई शो, मूवी देख्नते हो तो इसकी डिस्प्ले काफी स्मूथ चलने वाली है |
जहा तक इसके चिपसेट की बात आती है तो मेडिटक वाला Dimensity 7020 का बहतरीन चिपसेट है और यही सेम कई और स्मार्टफोन्स में भी यूज होता है | एंड्रॉइड v14 पर बेस्ड यह स्मार्टफोन 2.2 GHz की स्पीड पर चल सकता है | आपने कई आसे मोबाइल देखे होंगे जो ग्राफ़िक्स में ज्यादा अच्छे नहीं होते परन्तु यह फ़ोन उन जैसा नहीं होगा, इसमें Mali-G57 MC2 का पॉपलुआर जीपीयू दिया जायेगा | यह 8GB / 12GB रैम के साथ 128GB / 256GB इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन में भी उपलब्ध होगा | इसकी स्टोरेज को तकरीबन 1TB तक बढ़ाया जा सकता है और इसमें SD कार्ड का ऑप्शन भी अवेलेबल होगा |
also read
OnePlus 13 Price: अक्टूबर के लास्ट में बहतरीन स्पेसिफिकेशन के साथ होगा लॉन्च,जानिए सारे लीक्स
50 प्रो कम तक होगा लॉन्च
नोट करने वाली बात यह है की अभी तक Infinix Note 50 Pro 5G launch Date के बारे में कंपनी के द्वारा कुछ भी जानकारी नहीं दी है | एक कारण यह भी की कंपनी ने अपने किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस स्मार्टफोन के रेलेटेड कोई भी जानकारी नहीं दी | माना जा सकता है की इसको मिड-2025 तक लॉन्च किया जायेगा |
Infinix Note 50 Pro 5G Price
पहले लॉन्च कीय गए Infinix Note 40 Pro 5G का स्टार्टिंग प्राइस 17,999 हजार रूपए था और टॉप मॉडल की कीमत 18,700 हजार रूपए है | इसी को देखते हुए Infinix Note 50 Pro 5G Price का अनुमान भी लगाया जा सकता है | तो यह आपको 20 से 25 हजार रूपए के बिच में मिल जायेगा | लॉन्च के बाद इसको कंपनी की वेबसाइट,अमेज़न,फ्लिपकार्ट जैसे कई ऑनलाइन और ऑफलाइन जगहों पर उपलब्ध करवाया जायेगा |
Infinix Note 50 Pro 5G का भारत में कितना प्राइस है ?
Infinix Note 50 Pro 5G Price लगबग 20 हजार से 25 हजार रूपए के बिच हो सकता है |
यह फ़ोन कब लॉन्च होगा ?
यह स्मार्टफोन मिड-2025 तक लॉन्च हो सकता है |
इसमें कितने GB तक की स्टोरेज ?
इनफिनिक्स नोट 50 प्रो 5जी 8GB / 12GB रैम के साथ 128GB / 256GB इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन में उपलब्ध होगा |
क्या ये 5G है ?
हा,इनफिनिटिक्स का अपकमिंग स्मार्टफोन 5जी है |