Honda CB300F Top Speed: हौंडा की पहली फ्लेक्स फ्यूल बाइक हुई लॉन्च,30 kmpl का माइलेज

Honda CB300F Top Speed: Honda Motorcycle & Scooter India (HMSI) ने अपनी पहली फ्लेक्स फ्यूल बाइक को लॉन्च किया,हालांकि इसको पहले भी ब्राज़ील में पेश किया जा चूका है | अभी तक कंपनी ने इसकी डिलीवरी के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दी, परन्तु इसको बिगविंग डीलरशिप चैनल के जरिया खरीदा जायेगा |

Honda CB300F Top Speed
Image Credit-hondabigwing.in

कंपनी की ये बाइक 293.52cc के आयल-कूल्ड टाइप के इंजन के साथ आएगी, जो की 24.4 पी.एस की पीक पावर देगा | यह बाइक में 155 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी दी जाएगी,यह राइडर्स को हवा से बाटे करवा सकेगी | इसका एबीएस डुअल चैनल सिस्टम राइडर को सेफ्टी के लिहाजे से सेफ रखेगा | बाइक का 14.1 लीटर का फ्यूल टैंक इसको लॉन्ग राइड में काफी फायदेमंद रहता है | तो चलिए अब इसके स्प्वेशिफिकेशन्स, फीचर्स, डिज़ाइन और बाकि की सारि चीजों के बारे में बाते करे

क्या खाश है फ्लेक्स फ्यूल में

Specification Details
Honda CB300F Top Speed155 km/h
Tyre Typeट्यूबलेस (Tubeless)
Brakesफ्रंट (Disc), रियर (Disc)
Engine Capacity293.52 cc
Torque25.6 Nm
Power24.4 PS
Mileage30 kmpl
Kerb Weight153 kg
Price1,70,000 लाख रूपए (1.7 Lakh INR)

बहतरीन विशेषताएँ होने के कारण फीचर्स की इसमें कोई टेंशन नहीं रहेगी | कंपनी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाईफाई, नेविगेशन, कॉल/एसएमएस अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल तो दे ही गी और साथ में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (एचएसवीसीएस) है | किसी भी इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट को चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलेगा |

Honda CB300F Features
Image Credit-hondabigwing.in

टेलीस्कोपिक (यूएसडी) वाला फ्रंट का मोनोशॉक रियर का सस्पेंशन मिलेगा और साथ में शानदार एबीएस डुअल चैनल भी होगी | 276 mm के साथ में आने वाला फ्रंट ब्रेक और 220 mm का रियर वाला ब्रेक दोनों ही डिस्क टाइप में आएंगे | ट्यूबलेस टायर्स, अलॉय व्हील और डायमंड फ्रेम का भी काफी अच्छा कॉम्बिनेशन बनेगा | फ्रंट वाले व्हील इसको 431.8 mm का साइज और रियर वाले 431.8 mm का बड़ा साइज प्रदान करते है |


बहतरीन इंजन और माइलेज

जो हौंडा CB300F में 293.52cc वाला ऑयल-कूल्ड इंजन होगा,वो 4 स्ट्रोक के साथ आएगा | बाइक का इंजन 7500 rpm पर 24.4 PS की पावर और 5500 rpm का 25.6 Nm मैक्स टार्क भी दिया जायेगा | चुकी यह बाइक Flex Fuel में आएगी,इसमें 15 परसेंट पेट्रोल और 85 पर्सेंट इथेनॉल आएगी | इसकी वजह से यह ईको-फ्रेंडली बाइक होगी |

Honda CB300F Mileage 30 किलोमीटर प्रति लीटर का होगा,यह इसका ओवरआल माइलेज है | बाइक का माइलेज कम या ज्यादा इसके चलाने और रोड की स्थिति के हिसाब से हो सकता है | यह 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुडी होगी और सेल्फ स्टार्ट का ही ऑप्शन अवेलेबल होगा


Honda CB300F Top Speed

आपको Honda CB300F Top Speed के बारे में जानकार ख़ुशी होगी क्योकि इसकी टॉप स्पीड लगबग 155 किलोमटेर प्रति घंटे के करीब होगी | यह उन राइडर्स के लिए ख़ुशी की बात है, जिनको हाई स्पीड पर बाइक चलाने पसंद है |

also read

Yamaha XSR 155 Launch Date: ये तूफानी बाइक 155 cc के इंजन और 10 L फ्यूल टैंक के साथ,कीमत नहीं है ज्यादा

Kawasaki KLX 230 Launch Date: अपने शानदार फीचर्स और अट्रैक्टिव डिज़ाइन से जलवा दिखाने आ रही है ये बाइक


नई बाइक का डिज़ाइन

Honda CB300F Design
Image Credit-hondabigwing.in

CB300F Flex Fuel को देखने पर पता चलता है की ये काफी ज्यादा अपने स्टैंडर्ड मॉडल से मेल खाती है | इस नई बाइक की बॉडी काफी मस्क्युलर और अट्रैक्टिव लगती है | यह अपने साथ एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलईडी टेललाइट्स जैसे चीजे लाती हे | Honda के द्वारा आपको दो कलर ऑप्शन- मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक और स्पोर्ट्स रेड, ऑफर किये जायेगे |

डाइमेंशन्स के तोर पर आपको चौड़ाई 765 मिमी, लंबाई 2084 मिमी, ऊंचाई 1075 मिमी, सैडल ऊंचाई 789 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 177 मिमी, व्हीलबेस 1390 मिमी दिए है | अगर बाइक किसी कारण वंश गिर भी जाती है तो कर्ब वजन 153 किलो होने के कारण इसको थोड़े से फाॅर्स से उठाया भी जा सकता है |


CB300F की कीमत

इसका प्राइस कुछ ज्यादा नहीं है और इसके स्पेसिफिकेशन के लिए काफी मीडियाकर कीमत है | यह 1,70,000 लाख रूपए के प्राइस में बिकने के लिए मार्किट में आएगी,जो की इसका एक्स-शोरूम प्राइस होगा | अभी आप इसको hondabigwing से बुक कर सकते हो और फिर इसकी डिलीवरी अक्टूबर 2024 तक होगी |

Q1: क्या Honda CB300F एक सुपरबाइक है ?

A1: हा, ये एक सुपरबाइक है और ये 1 वेरिएंट में मौजूद है |


Q2: इसका माइलेज कितना है ?

A2: यह बाइक लगबग 30 kmpl तक का माइलेज दे सकती है |


Q3: इसका इंजन कितने सीसी का है ?

A3: कंपनी ने इसका इंजन 293.52 cc का लिक्विड-आयल,4 स्ट्रोक वाला इंजन दिया है |


Q4: इस बाइक की टॉप स्पीड क्या होने वाली है ?

A4: हालांकि अभी ये स्योर नहीं है,परन्तु Honda CB300F Top Speed लगबग 155 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हो सकती है |

Author

  • khabarpadhe.com

    I am a Blogger,who continues this website in order to provide superior content to readers. I intended to start this website for making people aware about Technology and Automobile news.

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment