Motorola G87 5G होगा 5,5000 mAh की बैटरी और 64 MP के लाजबाब कैमरे के साथ लॉन्च, किफायती है कीमत

अमेरिकन टेक कंपनी Motorola अब अपनी G सीरीज को बढ़ाते हुए इसमें एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है | यह Motorola G87 5G बहुत ही खाश होने वाला और इसकी कीमत भी काफी किफायती होगी | यह मार्च या अप्रैल 2025 में लॉन्च होने की संभावना रखता है |

Motorola G87 5G
Motorola G87 5G

क्या आप भी किसी नए स्मार्टफोन को खरीदना चाहते है ? अगर हा, तो थोड़ा इंतज़ार कीजिए क्योकि जल्दी ही मार्किट में मोरोटोला का G87 5G आने वाला है | यह Mediatek Dimensity 8300 5G के प्रोसेसर के साथ आएगा और multitasking करने में काफी आसानी भी होगी | इसका 64 MP का कैमरा भी वाइड कवरेज लेगा और काफी शानदार क्वालिटी में भी रहेगा | इसकी 6.69 इंच की डिस्प्ले में गेम खेलने में काफी मजा आयेगा |

मोटोरोला G87 5G के स्पेसिफिकेशन

SpecificationDetails
ProcessorMediatek Dimensity 8300 5G
Front Camera24 MP
Rear Camera64 MP + 50 MP + 50 MP
Battery5500 mAh
Charger120W
Display6.69 इंच
Display Resolution1080 x 2400 पिक्सेल
Expected LaunchMarch 2025
Expected Price30,000 रुपय

कंपनी इसको 5G फ़ोन के टाइप में ही रखेगी | साथ में इसमें NFC, Wi-Fi 6, , ब्लूटूथ 5.1,जीपीएस, ग्लोनास, बीडीएस, गैलीलियो, क्यूजेडएसएस, जीएनएसएस, रेडियो, यूएसबी टाइप-सी 2.0 जैसे चीजे है | हाई साउंड एक्सपीरियंस के लिए इसमें लाउडस्पीकर, 3.5 मिमी जैक और अलर्ट के लिए अलर्ट, कंपन, WAV, MP3 दिए है |


कैमरा और बैटरी

इसमें 64 MP का प्राइमरी कैमरा दिया जायेगा, जो की f/1.8 अपर्चर और PDAF में आएगा | इसका दूसरा 50 MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 MP का माइक्रो कैमरा, इसकी अपर्चर f/2.4 की होगी,भी दिया जायेगा | बैक कैमरे सेटअप की मदद से आप 4K वीडियो भी शूट कर सकते हो | यह Ring LED flash, panorama, HDR जैसे बहुत से बेस्ट फीचर्स देखने को मिल जायेगे |

अगर इसके फ्रंट कैमरा पर विचार किया जाये तो ये 24 मेगापिक्सेल का बहतरीन कैमरा हो सकता है, जो की f/2.0 के अपर्चर साइज के साथ आ सकता है | इसमें 1080p at 30fps तक की वीडियो कैपेसिटी और HDR जैसे चीजे देखने को मिल सकती है | इस सेल्फी कैमरे से आप बहुत ही क्लियर और अमेजिंग फोटो का एक्सपीरियंस ले सकते हो |

मोरोटोला का स्मार्टफोन 5500mAh की तगड़ी बैटरी के साथ आ सकता है, जो की नॉन-रिमूवल होगी | इतनी बड़ी बैटरी को फ़ास्ट चार्ज करने के लिए 120W का वायर्ड चार्जर दिया जायेगा, यह इसको 15 से 30 मिनट में फुल चार्ज कर सकता है | इसके साथ इसमें 25W का वायरलेस चार्जर भी होगा | फुल चार्ज होने के बाद फ़ोन कोई घंटे का नॉन-स्टॉप बैकअप दे सकता है |


डिस्प्ले

Motorola G87 5G Screen
Motorola G87 5G Screen

बेस्ट स्क्रीन एक्सपीरियंस के लिए 6.69 इंच की Super AMOLED वाली डिस्प्ले दी जाएगी | यह 1080 x 2400 पिक्सेल के हाई रेसोलुशन वाली डिस्प्ले 666 ppi की स्क्रीन डेंसिटी भी देगी | इसका बॉटम से लेकर टॉप तक स्क्रीन रेश्यो 20:9 है और इसी के साथ 120hz का रिफ्रेशिंग रेट भी देखने को मिल जायेगा | किसी भी प्रकार की रौशनी या धुप में डिस्प्ले को सही से देखने के लिए इसमें 2500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल जाएगी |


प्रोसेसर

मोटोरोला G87 5G को प्रोसेसर की बात करे तो यह Mediatek Dimensity 8300 5G के शानदार प्रोसेसर के साथ आएगा, जो की एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड होगा | यह एक 4 nm का चिपसेट होने वाला है | इसमें Octa-core और ग्राफिकल एनहांसमेंट के लिए Mali-G57 MC2 का जीपीयू दिया गया है | सुनने में आया है की इसके तीन अलग-अलग स्टोरेज ऑप्शन होंगे, जो की 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज, 12GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज और लास्ट में 16GB रैम + 512GB इंटरनल स्टोरेज |


Motorola G87 5G की क्या है लॉन्च डेट

इस नय स्मार्टफोन की लॉन्च डेट तो अभी तक ऑफिशियली नहीं बताई गई, परन्तु पॉसिब्ली यह 2025 तक ही पेश हो पायेगी | यह मार्च 2025 या अप्रैल 2025 तक ही ग्लोबल मार्किट में पहुंच पायेगा | हर किसी स्मार्टफोन के अपने-अपने कम्पटीटर्स होते है इसी तरह ये भी कई फोनो को कम्पीट कर सकता है,जैसे Vivo, Nokia 999 आदि |


फ़ोन की कीमत

अभी तक Motorola G87 5G Price की सही जानकारी नहीं मिल पाई और इंटरनेट पर भी इस फ़ोन के अलग-अलग प्राइस बताये जा रहे है | एक एस्टिमेटेड प्राइस 30 हजर रूपए से लेकर 35 हजार रूपए तक का है, जो सुनने में भी काफी ठीक लगता है | बिकने के लिए बाद में ये कंपनी की वेबसाइट, अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर लिस्ट हो सकता है |

Q1: Motorola G87 5G की भारत में कितनी कीमत होगी ?

A1: इस स्मार्टफोन की कीमत 30 हजार से सुरु हो सकती है |


Q2: क्या ये 5G है ?

A2: हा, यह अपकमिंग स्मार्टफोन 5G हो सकता है |


Q3: यह कब लॉन्च हो सकता है ?

A3: मोटोरोला G87 5G को ग्लोबली मार्च 2025 के करीब पेश किया जा सकता है |


Q4: इसका कितना प्रोसेसर होगा ?

A4: यह Mediatek Dimensity 8300 5G के प्रोसेसर के साथ मार्किट में आ सकता है |

Author

  • khabarpadhe.com

    I am a Blogger,who continues this website in order to provide superior content to readers. I intended to start this website for making people aware about Technology and Automobile news.

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment