Gogoro 2 Series Launch Date: ओला वालो की टेंशन बढ़ाने जल्द ही आयेगी ये बाइक, मिलेगी 170 km की रेंज

Gogoro 2 Series Launch Date: ताइवानी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाने वाली Gogoro अब अपनी स्मार्टस्कूटर की सीरीज का दूसरा स्कूटर मार्किट में पेश करेगी | यह अभी तक चर्चा में आने सुरु नहीं हुआ है, परन्तु यह अगले महीने नवंबर में पेश हो सकता है |

Gogoro 2 Series
Image Credit-gogoro.com

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी मॉडर्न फीचर्स दिय जायेगे | इसकी खाश बात यह होगी की यह सिंगल चार्ज में ही 170 किलोमीटर की रेंज दे देगा | स्कूटर में 7 kW की मोटर दी जाएगी, यह इसको काफी पावर पहुचायेगी | 2 सीरीज में कॉल/एसएमएस अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, संगीत नियंत्रण, बिना चाबी इग्निशन, बाहरी स्पीकर जैसे कई फीचर्स दिए जायेगे | इसमें 25 L की तक की एडिशनल स्टोरेज दी जाती है और आप इसमें बहुत सा सामान भी रख सकते हो |

क्या होगी इसकी खाशियत

SpecificationDetails
Gogoro 2 Series Launch DateNovember 2024
Expected Price1.50 lakh rupees
Motor7 kW
Range170 किलोमीटर
Top Speed90 किलोमीटर प्रति घंटे

Gogoro 2 Series में TFT डिस्पले होगी,जिसकी मदद से डिजिटल उपकरण कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, घड़ी, चार्जिंग स्तर को देखा जा सकता है | इसके आलावा कॉल/एसएमएस अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, संगीत नियंत्रण, ओटीए, बाहरी स्पीकर,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कैरी हुक भी दिया गया है, जिसकी मदद से किसी भी सामान को टांगा जा सकता है | कंपनी के द्वारा मोबाइल एप्लीकेशन भी प्रोवाइड की जाएगी, जिसकी हेल्प से आप हर किसी चीज को अपने स्मार्टफोन में देख सकते हो |

Gogoro 2 Series Features
Image Credit-gogoro.com

अगर बात इसके सेफ्टी की आती है तो इसके फ्रंट और रियर दोनों में ही डिस्क ब्रेक्स दिय जायेगे | फ्रंट और रियर सस्पेंशन में ड्यूल टेलीस्कोपिक फोर्क और ड्यूल सस्पेंशन रखा गया है | वही इसके ट्यूबलेस पर ध्यान दे तो इसके फ्रंट वाले 100/90-12 का और रियर 110/70-12 का है, इसी तरह 304.8 mm और 304.8 mm का फ्रंट और रियर व्हील साइज दिया है |


बैटरी और रेंज

इसमें बहतरीन टाइप की बैटरी मील जाएगी ओर वह काफी टिकाऊ भी होगी, जो की लिथियम आयन बैट्री पैक टाइप में आएगी | यह फुल चार्ज होने के बाद 170 किलोमीटर तक की तगड़ी रेंज भी दी सकेगी | यह रेंज तक ही खाश नहीं है,बल्कि स्पीड में भी कई इलेक्ट्रिक स्कूटर को पीछे छोड़ सकती है | यह 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी |

कंपनी स्कूटर में 7 kw की बहतरीन है मोटर दे सकती है, जो की काफी पॉवरफुल होने वाली है | यह मोटर 196 Nm का पीक टार्क दे सकती है | इसको रिमोट स्टार्ट और पुश बटन स्टार्ट से भी सुरु कर सकते हो और इसके साथ इसमें कीलेस इग्निशन भी दिया गया है |


डिज़ाइन

Gogoro 2 Series Design
Image Credit-gogoro.com

Gogoro 2 series Design काफी प्रभावित लगता है और यह आज ये समय से भी मेल खाता है | इस स्कूटर को स्ट्रीमलाइन बॉडी दी जाएगी जिसकी वजह से इसपर मिनिमलिस्ट एस्थेटिक और क्लीन लाइन साफ तोर पर अपीयर हो जायेगा | कम्फर्टेबिलिटी के लिए आरामदायक सीट, अडजस्टेबले हैंडलबार, पैसेंजर फुटरेस्ट को शामिल किया गया है | आप राइडिंग करते वक्त 25 लीटर तक की स्टोरेज अंडर सीट में रख सकते हो |

नाईट को बहतर विजिबिलिटी के लिए एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलईडी टेल लाइट्स, कम बैटरी संकेतक दिय गए है | ये सभी चीजे इसको ओर ज्यादा स्पोर्टी लुक देती है | डाइमेंशन्स के तोर पर चौड़ाई 670 मिमी, लंबाई 1880 मिमी, ऊंचाई 1090 मिमी, सैडल ऊंचाई 750 मिमी, व्हीलबेस 1306 मिमी, ड्राई वजन 104 किलो, कर्ब वजन 122 किलो दिए गए है | स्कूटर में ग्रेफाइट ग्रे और आइसी ग्रे के दो कलर ऑप्शन दिए जायेगे,आप इनमे से कौन-सा चुन सकते हो |

also read

Honda CB300F Top Speed: हौंडा की पहली फ्लेक्स फ्यूल बाइक हुई लॉन्च,30 kmpl का माइलेज

Honda U-Go Electric Scooter में 130km की रेंज और शानदार बैटरी,जानिए कब तक होगा लॉन्च


Gogoro 2 Series Launch Date हो सकती है ये

फील-हाल Gogoro 2 Series Launch Date सामने नहीं आई है,परन्तु अनुमान लगाया जा रहा है की इसको जल्द ही भरतीय मार्किट में चलता देखगे | इंटरनेट से यह जानकारी मिल रही है की इसको नवंबर 2024 तक पेश कर दिया जायेगा | फिर कोई भी इस स्कूटर को फिजिकली खरीद सकता है |


जानिए ये प्राइस

अभी तक Gogoro के द्वारा इसकी कीमत के बार में कोई भी जानकारी नहीं दी गई, लेकिन कुछ एक्सपर्ट्स और bikedekho जैसे बड़ी वेबसाइट का कहना है की इसकी कीमत 1,50,000 लाख रूपए तक होगी | अगर असा है तो ये एक मिड–बजट इलेक्ट्रिक व्हीकल होगा, जो कम कीमत में भी बहतरीन फीचर्स दे सकेगा |

Q1: क्या Gogoro भारत में आ रही है ?

A1: हा, यह ब्रांड गोगोरो 2 सीरीज को भारत में लाएगा |


Q2: Gogoro 2 Series की टॉप स्पीड क्या है ?

A2: यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर चल सकता है |


Q3: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत क्या है ?

A3: इसका अनुमानित प्राइस 1.50 लाख रूपए है |


Q4: यह कम लॉन्च होगा ?

A4: Gogoro 2 Series Launch Date तो अभी नहीं बताई गई है,परन्तु कहा जा रहा है की ये नवंबर 2024 तक भारत में पेश हो जाएगी |

Author

  • khabarpadhe.com

    I am a Blogger,who continues this website in order to provide superior content to readers. I intended to start this website for making people aware about Technology and Automobile news.

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment