इटली की फेमस और दूसरी सबसे पुरानी कंपनी Benelli अपनी नई बाइक को जल्द ही लॉन्च करने जा रही है | हालांकि कंपनी ने ऑफिशियली तो नहीं शेयर किया,परंतु Benelli TNT 300 Price In India का अनुमान लगाया जा चूका है | यह स्पोर्ट्स नेकेड मोटरसाइकिल होने वाली है |
इसमें इसके नाम की तरह ही 300 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है और ये मैक्सिमम 38.26 PS की पीक पावर दे सकती है | बाइक 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आ सकती है,इसको चेंज करना भी काफी आसान रहता है | स्पोर्ट्स बाइक की टॉप स्पीड 154 किलोमीटर प्रति घंटे की है और साथ में टीएनटी 300 का सीटिंग पोरशन काफी शानदार और आरामदायक है | यह स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, ईंधन गेज जैसे फीचर्स से लैस है |
बेनेली टीएनटी 300 की क्या है खाशियत
Specification | Details |
---|---|
Benelli TNT 300 Price in India | ₹3,20,000 |
Expected Launch | November 2024 |
Engine | 300 cc |
Power | 38.26 PS |
Torque | 26.5 Nm |
Mileage | 25 kmpl |
Fuel Capacity | 16 L |
Top Speed | 154 km/h |
Front Suspension | Inverted Telescopic Forks |
Rear Suspension | Off-Set Rear Monoshock |
इसके फीचर्स काफी स्पेशल होने वाले है और उनमे एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, एनालॉग टेकोमीटर, घड़ी दी जाएगी | ज्यादा कम्फर्ट के लिए यात्री फुटरेस्ट और स्टेपअप सीट भी शामिल होगी |
300 cc का शानदार इंजन
Benelli TNT 300 का इंजन 300 सीसी का लिक़क्विड कूल्ड वाला 2 सिलेंडर के साथ में आने वाला इंजन है, जो की 4-स्ट्रोक के साथ में लगा होगा | यह इंजन 11500rpm पर 38.26 PS की पीक पावर और 10000 rpm पर 26.5 Nm का टार्क दे सकता है | अगर आप एक फ़ास्ट राइडर है तो जान लीजिए की ये बाइक 154 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है | इसको किसी जगह जाने के लिए भी इस्तमाल किया जाये तो ये आपका काफी टाइम्स सेव कर सकती है |
इस पॉवरफुल बाइक का माइलेज भी काफी ज्यादा है, यह एक लीटर में 25 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है | इसके साथ आपको 16 लीटर का फ्यूल टैंक और 6 स्पीड गियर बॉक्स भी मिलेंगे | कंपनी ने 3 लीटर का फ्यूल रिजर्व इसके साथ में दिया है |
सेफ्टी भी है तगड़ी
राइडर्स की सुरक्षा के लिए इसमें एबीएस डुअल चैनल और 260 mm वाले फ्रंट में डिस्क ब्रेक्स और रियर में भी डिस्क ब्रेक्स है और ये 240 mm के डीएमटेर में होगा | दूसरी तरफ फ्रंट सस्पेंशन में इंटवेर्टेड टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर के साथ ऑफ-सेट रियर मोनोशॉक दिया गया है | कभी किसी जगह राइड करते समय बाइक के टायर पंचर हो जाते है, परन्तु इसमें ऐसा कुछ नहीं होगा क्योक ये ट्यूबलेस टायर टाइप में आएंगे और साथ में ही अलॉय व्हील्स भी होंगे |
डिज़ाइन और डाइमेंशन्स
अपने कस्टमर्स के लिए कंपनी ने इसका डिज़ाइन बिलकुल खाश और अट्रैक्टिव रखा है | राइडर को खुश करने के लिए हैलोजन हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलईडी टेललाइट्स दी गई है, ये राइडर को और ज्यादा अच्छा फील करवाती है | इसके आलावा बाइक में कम ईंधन संकेतक, खाली संकेतक से दूरी और औसत ईंधन अर्थव्यवस्था संकेतक है |
हर बाइक ओनर को उसके बाइक के डीमेंसियसन का पता जरूर होना चाहिए और इसका अपकमिंग बाइक का डाइमेंशन्स हम बतायेगे | इसकी चौड़ाई 800 मिमी, लंबाई 2130 मिमी, ऊंचाई 1120 मिमी, सैडल ऊंचाई 795 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 160 मिमी, व्हीलबेस 1410 मिमी, कर्ब वजन 196 किलोग्राम है | वही इसका टोटल वेट 395 किलोग्राम के आस-पास का होना चाहिए |
नवंबर में हो सकती है लॉन्च
चुकी अभी Benelli ने इसके लॉन्च को लेकर कोई खबर नहीं दी है, इसके लॉन्च डेट को बताना मुश्किल है | कुछ लोगो का कहना है की इसको अर्ली 2025 में पेश किया जायेगा और वही कुछ कहते है की इसको नवंबर 2024 के लास्ट तक मार्किट में लाया जायेगा | अब यह देखना दिलचस्प होगा की Benelli TNT 300 किस-किस को टकर देगी |
Benelli TNT 300 Price In India
`और सभी चीजों की तो थोड़ी-थोड़ी जानकारी मिल गई है, लेकिन Benelli TNT 300 Price in india की इनफार्मेशन आनी बाकि है | इसका एक्सपेक्टेड प्राइस 3,20,000 से लेकर 3,40,000 लाख रूपए तक का हो सकता है | इसकी कीमत टाइम और प्लेस के अनुसार बदल भी सकती है |
Q1: Benelli TNT 300 की टॉप स्पीड क्या है ?
A1: इसकी टॉप स्पीड 154 km/h की हो सकती है |
Q2: इस बाइक का भरतीय प्राइस क्या है ?
A2: Benelli TNT 300 Price In India ₹3,20,000 लाख से सुरु हो सकता है, हालांकि इसकी घोषणा नहीं की गई है | ये थोड़ी महगी होने के बाद भी काफी सारे फीचर्स से लैस होगी |
Q3: TNT 300 में कितना माइलेज मिलेगा ?
A3: तकरीबन TNT 300 में 25 किलोमटेर प्रति लीटर का माइलेज होने की उम्मीद है |
Q4: क्या यह इंडिया में लॉन्च होगी ?
A4: अभी निश्चित तोर पर कहा नहीं जा सकता की ये कब लॉन्च होगी, परन्तु ये या तू नवंबर 2024 में या अर्ली 2025 में हो सकती है