Hero Electric AE-3 Price होगा बिलकुल किफायती, 80Kmph की टॉप स्पीड और 200 किलोमटेर तक की अविश्वसनीय रेंज

भारत की सबसे फेमस और बहतरीन कम्पनीयो में से एक हीरो अपने प्रोडक्ट्स के लिए मार्किट में जाना जाता है | अबकी बार ये ब्रांड तीन पहियों वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में लाएगा और Hero Electric AE-3 Price भी कुछ ज्यादा नहीं होगी |

 Hero Electric AE-3
Hero Electric AE-3

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर न केवल प्रीयावरण को प्रदूषित होने से बचाएगा, बल्कि यह आपके पेट्रोल के पैसे भी बचाएगा | यह 48V/3 KWh की बैटरी की कैपेसिटी के साथ आएगा, जो की इसको ज्यादा चलने में मदद करेगी | स्कूटर को सही समय पर रोकने के लिए फ्रंट और रियर दोनों में ही डिस्क ब्रेक दिए गए है | समान को लेके जाने के लिए इसमें 18 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज दिया गया है | इसमें किसी भी तरह का सामान आसानी से डाला जा सकता है | डिज़ाइन के तोर पर भी ये कुछ कम नहीं है, इसका स्टाइलिश डिज़ाइन को दूर से ही पहचाना जा सकता है |

कितने खाश होंगे फीचर्स

SpecificationDetails
Hero Electric AE-3 Price1 लाख रूपए
Motor3 kW
Battery4.5 kWh
Range200 किलोमीटर
Charging Time5 घंटे
Top Speed90 km/h

Hero ने इसमें टच स्क्रीन डिस्प्ले दी है, जिसमे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, जीपीएस सिस्टम, लो फ्यूल इंडिकेटर नेविगेशन, पास स्विच,पैसेंजर फुटरेस्ट दिया है | स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के लिए वाई-फाई कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम दिया जायेगा और इसी के साथ भी जीपीएस सिस्टम दिया जा सकता है |


बैटरी, रेंज और मोटर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 4.5 Kwh की लिथियम आयन की शानदार बैटरी दी जाएगी और साथ में इसमें 3 kW की तगड़ी बैटरी भी ऑफर की जाएगी | यह मोटर 250 W की मैक्सिमम पावर भी ऑफर करगी, यह इसको एक बहतरीन स्कूटर बनाएगा | यह बैटरी केवल 4 से 5 घंटे के टाइम में ही फुल चार्ज हो जाएगी | कहा जा रहा है की ये एक सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है |

एक बार दौड़ने के बाद ये 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार भी पकड़ सकता है, आपको और भी प्रीमियम फील करवा सकती है | कंपनी से एक्सपेक्ट किया जा रहा है की वो 20000 किमोमेटेर की डिस्टेंस और लगबग 3 साल तक की बैटरी की वार्रन्टी दे सकती है |


ब्रेक्स भी नहीं है कम

यह स्कूटर फ्रंट में डिस्क ब्रेक्स और रियर में भी डिस्क ब्रेक टाइप के साथ आ सकता है, ये इसकी सेफ्टी को और ज्यादा बढ़ाते है | यह 200 mm से 300 mm के बिच होने चाहिए | साथ में इसके सस्पेंशन भी काफी उपयोगी हो सकते है कंपनी इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क ( यह 43 mm कहोगे ) | पीछे 7 स्टेप एडजस्टेबल ट्विन शॉक लगाए जायेगे |

ये है डिज़ाइन

यह स्कूटर का आउटलुक काफी शानदार होने वाला है और काफी अट्रैक्टिव भी होगा | चुकी इसमें तीन टायर्स दिए गए है, इसके स्टेबिलिटी के चान्सेस काफी बढ़ जाते है | इसका एर्गोनॉमिक डिज़ाइन और स्ट्रेट लुक भी काफी लुभाते है | हौंडा ने इसकी सीट को भी काफी कम्फर्टेबले बनाया है ताकि लग्बी यात्राओं के दौरान यात्री को थकावट महसूस न हो |

 Hero Electric AE-3 Design
Hero Electric AE-3 Design

रश्ते पर अच्छी विजिबिलिटी करने के लिए एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलईडी हेडलाइट, प्रोजेक्ट हेडलाइट्स, एलईडी टेललाइट, डीआरएलएस और लो फ्यूल इंडिकेटर भी दिया जायेगा | यह काफीअलग-अलग डायमेंशन के साथ आ सकती है और एक्सपेक्ट किया गया है की ये व्हील बेस 1301 मिमी, कुल लंबाई 1880 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 155 मिमी, सीट की ऊंचाई (मिमी) 760 मिमी, कुल चौड़ाई 690 मिमी, कुल ऊंचाई 780 मिमी के साथ आएगा | इसका कर्ब वेट 75 किलोग्राम का हो सकता है | ये कई कलर ऑप्शन में मार्किट में आएगी, परन्तु इसकी कोई निश्चितता अभी तक नहीं है |


कब तक होगी लॉन्च

Hero Electric AE-3 Launch Date अभी तक सामने नहीं आई है, परन्तु कुछ बड़े न्यूज़ पोर्टल का कहना है की इसको दिसंबर 2024 के लास्ट में पेश किया जायेगा | कुछ का तो इसके लॉन्च के बारे में ये भी कहना है की ये फ़रवरी 2025 तक मार्किट में देखि जा सकती है |

also read

Benelli TNT 300 Price In India: 25 kmpl के तूफानी माइलेज और 16 L के फ्यूल टैंक के साथ होगी नवंबर में लॉन्च,जानिए डिटेल्स

Gogoro 2 Series Launch Date: ओला वालो की टेंशन बढ़ाने जल्द ही आयेगी ये बाइक, मिलेगी 170 km की रेंज


Hero Electric AE-3 Price नहीं है ज्यादा

अगर बात की जाये Hero Electric AE-3 Price की तो अभी तक कंपनी ने द्वारा कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गई | इसका एस्टिमेटेड प्राइस 1,00,000 लाख रूपए से 1,50, 000 लाख रूपए के बिच हो सकता है | यह आपके लिए काफी अफोर्डेबल होने वाला है और फीचर्स के हिसाब से ये सही प्राइस भी लगता है |

Q1: हीरो इलेक्ट्रिक AE-3 की कीमत कितनी हो सकती है ?

A1: Hero Electric AE-3 Price तो अभी डिसाइडिड नहीं किया गया है, लेकिन इसका एक्सपेक्टेड प्राइस 1 लाख से 1.50 लाख रूपए तक का है |


Q2: यह कब तक लॉन्च हो सकती है ?

A2: AE-3 दिसंबर के लास्ट तक लॉन्च हो जानी चाहिए या फिर इसको 2025 के स्टार्टिंग में लाया जायेगा |


Q3: क्या ये हाई स्पीड देगी ?

A3: हा, ये लगबग 90 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड देने की क्षमता के साथ आएगी |


Q4: इसकी टोटल रेंज कितनी है ?

A4: यह 200 किलोमटेर तक की रेंज दे सकेगी |

Author

  • khabarpadhe.com

    I am a Blogger,who continues this website in order to provide superior content to readers. I intended to start this website for making people aware about Technology and Automobile news.

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment