SAMSUNG Galaxy Note 30 Ultra अपने मजेदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ मार्किट में होगा लॉन्च, आईफ़ोन को लगेगी मिर्ची

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग अपनी नोट सीरीज का एक और नया स्मार्टफोन SAMSUNG Galaxy Note 30 Ultra को लॉन्च कर सकती है | काफी अच्छे फीचर्स के साथ ये स्मार्टफोन आईफ़ोन जैसे ब्रांड को टकर देने के लिए जल्द ही लाया जायेगा |

SAMSUNG Galaxy Note 30 Ultra
SAMSUNG Galaxy Note 30 Ultra

फ़ोन को पॉवरफुल बनाने के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का बहतरीन प्रोसेसर दिया गया है और ये एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड होगा | कंपनी इसमें 6.9 इंच वाली AMOLED टाइप डिस्प्ले दे सकती है, इससे दोनों मूवीज और गेम अच्छे से खेला जायेगा | चान्सेस है की इसमें 200 मेगापिक्सल का DSLR प्राइमरी कैमरा दिया जायेगा | अगर ये सच हुआ तो आपको बिलकुल हाई क्वालिटी फोटो और वीडियो मिल जाएगी | बैटरी के मामले में भी ये फ़ोन पीछे नहीं रखने वाला क्योकि इसमें 5000 mAh की बैटरी है |

क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स

SpecificationsDetails
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Operating Systemएंड्रॉइड 14
Storage Option12GB RAM + 256GB Storage
Back Camera200MP + 12MP + 10MP
Front Camera40MP
Display6.9 इंच
Display Resolution1440 x 3214 पिक्सल
Display Refresh Rate120Hz
Battery5000mAh
Wired Charger45W
Wireless Charger15W
Expected Launch2025
Expected Price1,05,000 लाख रूपए

कनेक्टिविटी के तोर पर आपको वाईफ़ाई, जीपीएस, 5.2, एनएफसी, फेस अनलुक, फ़िनंगप्रिंट, कंपास, मेगनोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, एक्सेलेरोमीटर, एमेनिंट लाइट, सेंसर, ऑयरोस्कोप जैसे चीजे देखने को मिल जाती है | यह 5G नेटवर्क को स्पोर्ट भी करेगा |


कैमरा और बैटरी

SAMSUNG Galaxy Note 30 Ultra Camera
SAMSUNG Galaxy Note 30 Ultra Camera

ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) में इसका पहला 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जायेगा, यह काफी रियर देखने को मिलता है | ट्रिपल कैमरा सेटअप में दूसरा 12 मेगापिक्सल में अल्ट्रा-वाइड और लास्ट में टेलीफोटो कैमरा 10MP के साथ टेलीफोटो कैमरा होगा | इनके बैक से 8K रिजॉल्यूशन तक की बड़ी वीडियो बनाई जा सकती है |

सेल्फी और वीडियो कालिंग में ज्यादातर मामलो में इस्तमाल होने वाला फ्रंट कैमरा भी काफी इम्पोर्टेन्ट होता है | इसको को ध्यान में रखते हुए कंपनी 40 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा देगी, जो की वीडियो की स्टेबिलिटी और फोटो की क्लेअरन्स पर फोकस करेगा | ये पोर्ट्रेट मोड, AI ब्यूटी, नाइट मोड, जैसा कई फीचर्स भी मिलने वाले है |

सैमसंग का स्मार्टफोन 5000mAh की बड़ी और चौड़ी बैटरी के साथ आएगा और ये नॉन-रिमूवल टाइप में होगी | SAMSUNG Galaxy Note 30 Ultra की बैटरी को चार्ज करने के लिए 45W का फ़ास्ट चार्जर के साथ में 15W का वायरलेस चार्जिंग भी दिया जा सकता है | प्रोबेबिलिटी है की इसका रिवर्स वायरलेस चार्जर 7 से 10W के बिच होगा | यह चार्ज इसको लिमिटेड समय में फुल चार्ज कर देगा और फिर आप इसको घंटो-घंटो तक प्रयोग में ले सकते है |


Qualcomm का होगा प्रोसेसर

प्रोसेसर के डिपार्टमेंट में Samsung Qualcomm के फेमस Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर ऑफर करेगा | यह एंड्रॉइड 14 पर काम करेगा | यह 3.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर की स्पीड पर रन कर पायेगा, जो की इसको मल्टीटास्किंग और स्पीड को बढ़ाने में कारगर होगा | अगर आप समरफोने में ज्यादा चीजे रखना चाहते हो तो इसकी 12GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज आपकी काफी हेल्प करेगी | इसमें SD कार्ड का ऑप्शन भी अवेलेबल होगा |

डिस्प्ले भी काफी बड़ी है

SAMSUNG Galaxy Note 30 Ultra Display
SAMSUNG Galaxy Note 30 Ultra Display

इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.9 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है और यह HDR10+ की डिस्प्ले को भी आनंद देगी | यह 1440 x 3214 पिक्सल के हाई रेसोलुशन के साथ आएगी, जिसमे 120Hz का रिफ्रेश रेट भी शामिल होगा | एक्सपैंशन है की ये 2 से 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 494 PPI पिक्सल डेंसिटी को भी लाया जायेगा | इस स्क्रीन को स्क्रोल करने में काफी स्मूथनेस का एह्शाश होगा और इसका व्यू भी एडवांस्ड होगा |


कब तक लॉन्च होगा SAMSUNG Galaxy Note 30 Ultra

स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का पता नहीं चल पाया है, परन्तु यह नया फ़ोन जल्द माक्रेट में धूम मचाने आएगा | इंटरनेट की डिटेल्स से पता चला है की या तो इसको 2024 के लास्ट में या फिर 2025 के मिड तक ही लॉन्च कर पाना पॉसिबल होगा | यह कई चाइनीज़ ब्रांड को मुकाबला देने के योग्य होगा |


कितना है प्राइस

A1: यह 12GB वाला फ़ोन अपन स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के हिसाब से 1,05,000 लाख रूपए तक का बिकना चाहिए | मार्किट में आने के बाद इसको फ्लिपकार्ट, अमेज़न, मिशो जैसे ऑनलाइन प्लात्फ्रोम के थ्रू बेचा जायेगा |

Q1: सैमसंग गैलेक्सी नोट 30 अल्ट्रा का भारत में कितना प्राइस है ?

यह स्मार्टफोन लगबग 1,05,000 लाख रूपए की स्टार्टरिंग प्राइस पर इंडिया में लॉन्च हो सकता है |


Q2: क्या ये फ़ोन लॉन्च हो सकता है ?

A2: हा, इसको 2025 तक ग्लोबल मार्किट में लॉन्च कर दिया जायेगा |


Q3: इसमें कौन सा प्रोसेसर लगा होगा ?

A3: कंपनी इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का शानदार प्रोसेसर दे सकती है, जो ओक्टा-कोर पर चलेगा |


Q4: इसकी बैटरी की कितनी होगी ?

A4: यह 5000mAh की बुलडोजर बैटरी के साथ आएगा, यह 45W ( वायर्ड ) के फ़ास्ट चार्जर की और 15W के वायरलेस चार्जर का भी स्पोर्ट मिल जायेगा |

Author

  • khabarpadhe.com

    I am a Blogger,who continues this website in order to provide superior content to readers. I intended to start this website for making people aware about Technology and Automobile news.

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment