Redmi A4 5G Antutu Score: नवंबर के महीने में लाजबाब फीचर्स और 5000 mAh जैसे फीचर्स का बहतरीन कॉम्बिनेशन, कीमत है किफायती

Redmi A4 5G Antutu Score: चाइनीज़ टेक रेलेटेड रेडमी कंपनी कुछ ही हफ्तों के बाद अपना नया स्मार्टफोन रेडमी A4 5G को लॉन्च कर सकती है | दरअसल शाओमी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस इवेंट ( IMC ) के दौरान इस स्मार्टफोन को भारत के सामने लाया था | अब ये कभी भी लॉन्च किया जा सकता है |

Redmi A4 5G
Redmi A4 5G

5G स्मार्टफोन के सेक्शन में अब रेडमी भी अपना फ़ोन लॉन्च करने वाला है | अभी से ही इसकी बहुत सी इनफार्मेशन लीक हो चुकी है ओर कंपनी ने खुद कन्फर्म किया था की वो इसको 10 हजार से बजट में लाएंगे | पछले साल लॉन्च हुए Redmi A3 4G से ये डिवाइस थोड़ा सा महगा होगा | इसका स्नैपड्रैगन 4एस जेनरेशन 2 वाला प्रोसेसर भी काफी दमदार हॉग और डिस्प्ले व्यू टाइम बढ़ाने के लिए 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी | ये ब्रांड इसमें Dual SIM डालने का ऑप्शन भी दे सकता है |

स्पेसिफिकेशन ( एक्सपेक्टेड )

FeatureDetails
Expected Price8,299 हजार रूपए
Launch DateNovember 2024
ProcessorSnapdragon 4s Gen 2
Operating SystemAndroid 14
Front Camera8 मेगापिक्सेल
Back Camera50 मेगापिक्सल
Display6.7 इंच
Display Resolution720 x 1612 पिक्सेल
Refreshing Rate90Hz
Battery5000mAh
Charger18W
Redmi A4 5G Antutu Score380,000

कंपनी इस अपकमिंग फ़ोन के बैक में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है | इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसकी f/1.8 का अपर्चर साइज मिलेगा | यह वाइड कैमरा एलईडी फ्लैश, एचडीआर और 1080p@30fps तक की वीडियो बना सकता है | जैसे की फोटोज में दिख रहा है की इसके फ्रंट कैमरे को टॉप-मिड में लगाया गया है | यह 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा काफी बहतरीन क्वालिटी भी देता है और साथ में ये 1080p@30fps की वीडियो भी बना सकता है |

यह अपने साथ वाई-फाई, 5.4 ब्लूटूथ, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, बीडीएस, NavIC, एनएफसी और 3.5mm का ऑडियो जैक साउंड क्वालिटी को बढ़ाने के लिए दिया गया है | कनेक्टिविटी के लिए फ़िंगरप्रिंट ( साइड- माउंटेड ) , एक्सेलेरोमीटर, कंपास, वर्चुअल प्रोक्सिमिटी और यूएसबी टाइप-सी 2.0 जैसे चीजे दी गई है |


Redmi A4 5G Antutu Score

किसी भी स्मार्टफोन में उसका अंटूटू.स्कोर बहुत ही मायने रखता है और इसी की मदद से किसी भी स्मार्टफोन या टेबलेट की परफॉरमेंस को मापा जाता है | इसलिय Redmi A4 5G Antutu Score 380,000 हो सकता है, हालांकि अभी इसको निश्चित नहीं बताया जा सकता |


डिस्प्ले और बैटरी

Redmi A4 5G Screen
Redmi A4 5G Screen

6.7 इंच की एचडी वाली डिस्प्ले IPS LCD में आएगी और साथ में ये एक पंच होल टाइप डिस्प्ले भी हो सकती है | इसमें 720 x 1612 पिक्सेल की रेसोलुशन और 393 ppi की डेंसिटी भी मिलेगी | स्मूथनेस को बढ़ाने के लिए 90Hz का रिफ्रेशिंग रेट | रौशनी में इसकी डिस्प्ले को सही से देखने के लिए 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है, अगर इसको कड़ी धुप में रौशनी के सामने चलाया जाये तो भी स्क्रीन क्लियर दिखेगी |

एक्सपेक्ट किया जा रहा है की Redmi फ़ोन में 5000mAh की नॉन-रिमूवल बैटरी देगी और इसको फ़ास्ट चार्ज करने के लिए 18W का चार्जर होगा | यह सिर्फ वायर्ड चार्जर के टाइप में ही आएगा | यह इसको चार्ज करने में लगबग 1 से 1:30 घंटे का समय ले सकता है |


कौन सा मिलेगा प्रोसेसर

यह क्वालकॉम वाले Snapdragon 4s Gen 2 के प्रोसेसर में आएगा, जो की 2×2.2 GHz की ओक्टा कोर स्पीड पर रन कर सकेगा | वशे ये प्रोसेसर 4 nm का है | इसमें Android 14, HyperOS का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जायेगा | कहा जा रहा है की इसमें उतने भड़िया ग्राफ़िक्स नहीं देखने को मिलेंगे और लीक्स के हिसाब से ये Adreno के ग्रफिक्स में है |

यह फ़ोन 4GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज के दो स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध हो सकता है | शयाद इसको 4GB वर्चुअल और microSDXC का भी स्पोर्ट मिल सकता है |


नवंबर में होगा लॉन्च

इसकी एनाउंसिंग डेट 16 अक्टूबर 2024 की रखी गई थी | मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसको नवंबर 2024 के महीने में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है | फिर Redmi A4 5G को काफी सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर खरीदने के लिए लिस्ट किया जायेगा |

also read

Vivo S20 Launch Date: 6500mAh बैटरी और 6.67 इंच की डिस्प्ले के साथ बहतरीन फीचर्स आएंगे,क्या है प्राइस

SAMSUNG Galaxy Note 30 Ultra अपने मजेदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ मार्किट में होगा लॉन्च, आईफ़ोन को लगेगी मिर्ची


प्राइस

हालांकि कंपनी ने Redmi A4 5G Price के एक्यूरेट जानकारी तो नहीं दी है, परन्तु माना जा रहा है की यह 8,299 हजार रूपए की अफोर्डेबल प्राइस में बिक सकता है | देखा जाये तो ये काफी चीप परीके दिया गया है, इससे ये आम लोगो के लिए खरीदने लायक भी होगा | अगर आप इसको खरीदने में इंटेरसेटेड हो तो थोड़ा सा इंतज़ार कीजिए |

Q1: Redmi A4 5G की कीमत कितनी है ?

A1: इसका कीमत 8,299 हजार रूपए से सुरु हो सकती है |


Q2: क्या ये एक 4G फ़ोन है ?

A2: नहीं, अपकमिंग स्मार्टफोन 5G होने वाला है |


Q3: यह कब लॉन्च हो सकता है ?

A3: यह इसी महीने यानी नवंबर 2024 में लॉन्च होगा |


Q4: इसका अंटूटू स्कोर क्या है ?

A4: Redmi A4 5G Antutu Score करीबन 380,000 तक हो सकता है |


Q5: इसमें कौन-सा प्रोसेसर मिलेगा ?

A5: कंपनी ने खुद कन्फर्म किया है की इसमें Snapdragon 4s Gen 2 का प्रोसेसर मिलेगा |

Author

  • khabarpadhe.com

    I am a Blogger,who continues this website in order to provide superior content to readers. I intended to start this website for making people aware about Technology and Automobile news.

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment