Oppo Find X8 Specification: वाह ! अमेजिंग बैटरी और कैमरे के साथ आएगा फ़ोन, लॉन्च हुई कन्फर्म

Oppo Find X8 Specification: स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो ने हाल ही में अपनी नई सीरीज Find X8 को दो मॉडल में लॉन्च किया है | इसमें OPPO Find X8 और OPPO Find X8 Pro शामिल है, इनको चाइना में ही लॉन्च किया गया है | अभी भारत में पेश करने की प्लानिंग की जा रही है |

Oppo Find X8
Oppo Find X8

X8 में Mediatek Dimensity 9400 का फ़ास्ट प्रोसेसर दिया गया है और यह 3 nm का है | कंपनी इसमें टॉप नोटच के कैमरे देगी, बैक में 50MP के ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा | इसकी 6.59 इंच की स्क्रीन ज्यादा बड़ी तो नहीं होगी, लेकिन मीडियम साइज की है | यह डिस्प्ले HDR10+ और Dolby Vision के साथ जरूर आएगी | जब ये इंडिया में एंटर होगा तो ये 5,630mAh की तगड़ी बैटरी और 80W के वायर्ड चार्जर के साथ आएगी | डिज़ाइन में भी ये कुछ कम नहीं है और उम्मीद है की ये काला, सफ़ेद, नीला, गुलाबी के चार कलर ऑप्शन में आये |

Oppo Find X8 Specification

Oppo Find X8 SpecificationDetails
ProcessorMediaTek Dimensity 9400
Operating SystemAndroid 15
Back Camera50MP + 50MP + 50MP
Front Camera32MP
Battery5630 mAh
Charger80W wired, 50W wireless
Display Size6.59 inches
Display Resolution1256 x 2760
Refresh Rate120Hz
Colour Options4
Expected LaunchNovember 2024
Expected Price₹50,000

यह 3 nm वाला Mediatek Dimensity 9400 के प्रोसेसर के साथ आ सकता है, जिसकी स्पीड 1×3.63 GHz होगी | इस सीरीज के दोनों मॉडल ही Android 15, ColorOS 15 पर आधारित है | शानदार ग्राफ़िक्स के लिए Immortalis-G925 का जीपीयू सिस्टम भी दिया गया है | इसकी स्टोरेज भी काफी ज्यादा ( लगबग 12GB से 16GB तक ) हो सकती है |

कनेक्टिविटी के लिए GPS (L1+L5), BDS (B1I+B1c+B2a+B2b), गैलीलियो (E1+E5a+E5b), QZSS (L1+L5), ग्लोनास, NavIC (L5), वाई-फाई, 5.4 ब्लूटूथ और एनएफसी, इन्फ्रारेड पोर्ट, यूएसबी टाइप-सी 2.0, ओटीजी दिए जा सकते है | सेंसर्स के लिए भी फिंगरप्रिंट (अंडर डिस्प्ले, ऑप्टिकल), एक्सेलेरोमीटर, जाइरो, प्रॉक्सिमिटी, कंपास, कलर स्पेक्ट्रम जैसे काफी उपयोगी चीजे है |


क्या है कैमरा

फोटोग्राफी करने के लिए भी ये फ़ोन काफी खाश होगा और इससे फोटो और वीडियो दोनों की क्वालिटी बहतरीन होगी | 50MP LYT-700 का मेन कैमरा, वो भी f/1.8 की अपर्चर साइज और PDAF के साथ | 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और लास्ट में 50MP LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी जोड़ा गया है |

Oppo Find X8 Camera
Oppo Find X8 Camera
  • बैक कैमरा फीचर्स:
    • Laser AF
    • Hasselblad Color Calibration
    • LED flash
    • HDR
    • panorama
    • 4K@30/60fps, 1080p@30/60/240fps video capacity

वीडियो कालिंग और सेल्फी के लिए इसमें फ्रंट कैमरा दिया गया है | यह 32 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा f/2.4 के अपर्चर साइज के साथ आएगा और ये Sony MX615 के टाइप में भी होगा | यह Panorama और 4K@30/60fps, 1080p@30/60fps जैसे फीचर्स शामिल किए गए है | आप इससे फोटो और वीडियो दोनों को हाई क्वालिटी और हर चीजे को कैप्चर कर सकते हो |


बैटरी और डिस्प्ले

Oppo Find X8 Specification के तोर पर इसकी बैटरी 5630 mAh की हो सकती है, जो की नॉन-रिमूवल होगी | स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए 80W का वायर्ड चार्जर दिया है और दूसरी तरफ 50W का वायरलेस चार्जिंग सिस्टम मिल जायेगा | यह इस फ़ोन को काफी जल्द ही चार्ज कर देंगे और फीर आपको बैटरी का बैकअप भी काफी शानदार देखने को मिल जायेगा |

ओप्पो इसमें 6.59 इंच की AMOLED और डॉल्बी विजन वाली डिस्प्ले देगा, जो की HDR10+ के टाइप में आएगी | यह 1256 x 2760 पिक्सेल के हाई रेसोलुशन और 120Hz का रिफ्रेशिंग रेट भी दिया जा सकता है | इनके साथ में 90.3% स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो और 460 ppi की स्क्रीन डेंसिटी भी दी गई है | स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स की है |


कब तक होगा फाइंड X8 लॉन्च

OPPO Find X8 Launch Date In India की अभी कोई भी पुष्टि नहीं हुई है और ना ही कंपनी ने ऑफिशियली कोई जानकारी दी | एक बात तो है की इस ब्रांड ने अपने अपकमिंग फ़ोन के लिए वेबसाइट पर पेज बनाया है और वहा साफ-साफ लिखा है “OPPO Find X8 is Coming Soon” | इसका मतलब ये फ़ोन नवंबर 2024 में इंडिया में भी लॉन्च हो सकता है | इस नई एक्स8 सीरीज में इंटेरसेट दिखाने वाले कस्टमर्स को OPPO Find X8 Magic Box भी गिफ्ट के तोर पर दिया जा रहा है |

also read

Redmi A4 5G Antutu Score: नवंबर के महीने में लाजबाब फीचर्स और 5000 mAh जैसे फीचर्स का बहतरीन कॉम्बिनेशन, कीमत है किफायती

OnePlus 13 Price: अक्टूबर के लास्ट में बहतरीन स्पेसिफिकेशन के साथ होगा लॉन्च,जानिए सारे लीक्स


कितनी होगी कीमत

ओप्पो फाइंड X8 और ओप्पो फाइंड X8 प्रो दोनों के चाईना में अलग-अलग प्राइस रेट पर पेश कर दिया है | इसके सभी स्टोरेज मॉडल के साथ उनके प्राइस को भी दर्शाया गया है |

ConfigurationPrice
12GB RAM + 256GB₹49,600 हजार रुपए
16GB RAM + 256GB₹51,900 हजार रुपए
12GB RAM + 512GB₹55,500 हजार रुपए
16GB RAM + 512GB₹59,000 हजार रुपए
16GB RAM + 1TB₹64,900 हजार रुपए

जितना इसका प्राइस चाईना में रखा गया है उतना ही ये भारत में बिक सकता है |

Q1: ओप्पो फाइंड X8 के क्या स्पेसिफिकेशन है ?

A1: Oppo Find X8 Specification:

प्रोसेसर= MediaTek Dimensity 9400
डिस्प्ले= 6.59 inches
बैटरी= 5630 mAh
मेन कैमरा = 50MP


Q2: इसका प्राइस कितना हो सकता है ?

A2: यह करीबन 50 हजार रूपए के प्राइस पर लॉन्च हो सकता है |


Q3: यह इंडिया में कब लॉन्च होगा ?


A3: यह नवंबर में पेश हो सकता है |

Author

  • khabarpadhe.com

    I am a Blogger,who continues this website in order to provide superior content to readers. I intended to start this website for making people aware about Technology and Automobile news.

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment