Samsung Galaxy S25 Plus Processor: सैमसंग कंपनी अपनी नई सीरीज S25 को मार्किट में जल्द ही लॉन्च करने वाली है | ये S25, S25 Plus और S25 ultra के तीन मॉडल इस सीरीज में आएंगे | पता चला है की एस25 सीरीज एस24 से थोड़ी पतले होने वाला है और यह हाथ में केरी करने पर भी भारी नहीं लगेगा |
दक्षिण कोरियन कंपनी सैमसंग अपने बहतरीन और हाई क्वालिटी के प्रोडक्टस के लिए जानी जाती है | इस आने वाले फ़ोन में एक्सिनोस 250 का पॉवरफुल प्रोसेसर दिया जायेगा और s25 प्लस एंड्रॉइड 15 पर आधारित होने वाला है | लीक्स से पता चला है की इसमें करीबन 5000mAh की बड़ी बैटरी और 108 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा भी हो सकता है | इसकी 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले भी व्यू के मामले में काफी आगे रहेगी |
स्पेसिफिकेशन्स ( एक्सपेक्टेड )
Feature | Details |
---|---|
Samsung Galaxy S25 Plus Processor | एक्सिनोस 2500 |
Operating System | ओक्टा कोर |
Display | 6.7 इंच |
Battery | 5000mAh |
Charger | 45 वाट |
Expected Launch | फरवरी 2025 |
Expected Price | 92,990 हजार रूपए |
Samsung Galaxy S25 Plus के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है | इसका मैन कैमरा 108 मेगापिक्सेल का तूफानी कैमरा है, जिसकी वीडियो रिकॉर्ड करने की कैपेसिटी भी काफी ज्यादा होगी | 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12 मेगापिक्सेल का माइक्रो टाइप लेंस हो सकता है | ये AI फीचर्स और बहुत से मोड्स में भी मिलेगा | फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का उल्ट्री वाइड कैमरा लगाया गया है | इसकी फोटो खींचे की क्वालिटी और वीडियो बनाने में मोड्स काफी हेल्पफुल होंगे |
कनेक्टिविटी के मामले में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी, यूएसबी टाइप सी जैसे फीचर्स दिय है | दूसरी तरफ कम्पास, मेगनटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, एक्सेलेरोमीटर, एम्बिनेंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप जैसे कई सेंसर्स दिय गए है |
डिस्प्ले और बैटरी
Samsung Galaxy S25 Plus की स्क्रीन 6.7 इंच की LTPO डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले हो सकती है, ये 2X पैनल में आ सकती है | इसके रेसोलुशन और रिफ्रेशिंग रेट भी हाई होने वाले है, इससे ये बहतरीन डिस्प्ले एक्सपेरियेन्स भी दे सकता है | स्क्रीन की सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की खाश प्रोटेक्शन मिलने वाली है |
डिवाइस 5000mAh की नॉन-रेमोवल बैटरी के साथ आएगा, जो की बैक देने में कोई कशर नहीं छोड़ेगी | इसके अल्ट्रा मॉडल में तो ज्यादा वाट का चार्जर मिलना तो ज़ाहिर है, बल्कि प्लस वाले मॉडल में भी 45 वाट का फ़ास्ट चार्जर दिया जा सकता है | स्मार्टफोन को चार्ज करने में ज्यादा समय देनी की कोई जरूरत नहीं होगी |
फ़ोन का डिज़ाइन
डिज़ाइन में कुछ खाश अंतर नजर नहीं आता है, फिर भी Smasung इसको थोड़ा तो डिफरेंट स्टाइल देने की कोशिश करेगी | इसके बैक कैमरे राइट साइड में लगाए गए है और फ्रंट वाला मिड-टॉप में लगा है | S25+ के कार्नर थोड़े से शार्प हो सकते है | वेट के मामले में भी ये पतला और हल्का होगा | लेटेस्ट इनफार्मेशन में मिला है की 158.5 x 75.9 x 7.7mm इसकी डाइमेंशन्स होगी |स्मार्टफोन में फ़ॉन्टम ब्लैक या फ़ॉन्टम सिल्वर के दो कलर ऑप्शन मिल सकते है, आपको जोन सा भी ज्यादा पसंद हो आप उसको खरीद सकते हो |
Samsung Galaxy S25 Plus Processor
Samsung Galaxy S25 Plus Processor के तोर पर आपको एक्सिनोस 2500 का प्रोसेसर मिल सकता है, यह ओक्टा-कोर के सीपीयू के साथ आएगा | माना जा सकता है की ये लेटेस्ट एंड्रॉइड 15 पर आधारित होगा और साथ में ये 16GB तक की रैम के साथ आ सकता है | ये 4 से 5 साल तक के सिक्योरिटी अपडेट और दूसरे उपदटेस भी मिलते रहेंगे |
क्या 2025 में लॉन्च होगा ?
Samsung Galaxy S25 Plus Launching को लेकर काफी सारि न्यूज़ आ रही है | इनमे से मोस्ट कॉमन है की ये फरवरी 2025 या मार्च 2025 के बिच में एन्ट्री ले सकता है | अगर आस सही निकला तो ये जल्द ही भारत में भी आ सकता है | फिर ये गूगल पिक्सल 9ए, एस25 स्लिम, एप्पल आईफोन एसई 4 जैसे फ़ोन्स से इसका मुकाबला होगा और यह देखना इंटरस्टिंग होगा की कौन बाजी मरता है |
also read
Asus ROG Phone 9 Price: 19 नवंबर को Snapdragon 8 Elite के साथ लॉन्चिंग, 5,800 mAh की धमाकेदार बैटरी
क्या होगी कीमत ?
हालांकि ब्रांड ने तो इसके प्राइस की कोई जानकारी नहीं दी, परन्तु स्मार्टपिक्स के अनुसार ये 92,990 हजार रूपए में बिक सकता है | ये कोई फिक्स्ड प्राइस नहीं है, बल्कि ये तो एस्टिमेटेड कीमत है, जो आगे बदल भी सकती है | लॉन्चिंग के बाद ये सभी कॉस्टमेरस के लिए ऑनलाइन उपलब्घ हो जायेगा |
Q1: Samsung Galaxy S25 Plus कब लॉन्च होगा ?
A1: इसकी स्मार्टफोन की लॉन्चिंग फरवरी 2025 के करीब हो सकती है |
Q2: इसका प्राइस कितना हो सकता है ?
A2: अभी तक ये पक्का नहीं हुआ है, फिर भी कुछ बड़ी वेबसाइट का मानना है की इसको 92,990 हजार रूपए के प्राइस पर बेचा जा सकता है |
Q3: क्या इसमें अच्छा प्रोसेसर मिलेगा ?
A3: असा कहना गलत नहीं होगा की Samsung Galaxy S25 Plus Processor कन्फर्म हो चूका है | वशे ये एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड फ़ोन एक्सिनोस 2500 के चिपसेट के साथ होगा |