Google Pixel 9A Launch Date: गूगल की 9 सीरीज का एक और नया स्मार्टफोन मार्किट में आने वाला है | अगस्त में इसका पहला वर्शन आया था और अब कंपनी इसके 9ए मॉडल पर काम कर रही है | अभी तक इसकी कोई ऑफिसियल जानकारी तो नहीं दी गई है |
इस स्मार्टफोन के लॉन्चिंग से पहले ही बहुत सी लीक्स सामने आ चुकी है और अफवाहें भी फेल गई | ये गूगल टेंसर G4 के प्रोसेसर को स्पोर्ट करेगा और लगबग 7 मेजर अपडेटस भी मिल जायेगे | इसमें IP68 रेटिंग होगी, जिससे अगर ये 1.5 मीटर के पाने में 30 मिनट तक भी रहे तो इसको कोई नुकशान नहीं होगा | इसको 8GB की रैम में रखा जा सकता है | इसमें अच्छे से मूवी वाचिंग, बहतरीन गेमिंग स्टाइल और काम होने पर मल्टी टास्किंग भी की जा सकती है |
लीक्ड स्पेसिफिकेशन
Specification | Details |
---|---|
Google Pixel 9A Launch Date | मार्च 2025 |
Expected Price | 41,938 हजार रूपए |
Processor | Google Tensor G4 |
Operating System | Android 15 |
Display | 6.3 इंच |
Refreshing Rate | 120Hz |
Back Camera | 48MP+13MP |
Front Camera | 13MP |
Battery | 5,000mAh |
Charger | 18 वाट |
इसमें 154.7 x 73.3 x 8.9 mm के डाइमेंशन्स दिए जायेगे और इसका टोटल वेट 186 ग्राम हो सकता है | इससे ये पता चलता है की इसमें ज्यादा वेट नहीं होगा और फ़ोन को हाथ में ज्यादा समय के लिए लेने से हाथ में पैन नहीं अनुभव होगा | यह अपकमिंग स्मार्टफोन प्लास्टिक की बैक और एल्यूमीनियम के फ्रेम से बना होगा |
कैमरा और प्रोसेसर
फोटोग्राफी सेक्शन में अनुभव को भड़ाने के लिए ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है | 48 मेगापिक्सेल में f/1.7 की अपर्चर साइज में वाइड कैमरा है, जो की ड्यूल पिक्सेल पीडीएएफ कैमरे के साथ आएगी | दूसरा 13 मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी दिया गया है | ये डुअल-एलईडी फ्लैश, पिक्सल शिफ्ट, अल्ट्रा एचडीआर, पैनोरमा, बेस्ट टेक के फीचर्स के साथ 4K@30/60fps, 1080p@30/60/120/240fps, OIS की वीडियो कैपेसिटी भी मिलेगी |
इसके फ्रंट कैमरे को टॉप-मिड में लगाया जा सकता है, ताकि ये लेफ्ट और राइट दोनों राइट की चीजे अच्छे से कवर कर सके | इसका 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा हाई क्वालित प्रोवाइड करवा सकता है | इसमें HDR, panorama और 4K@30fps, 1080p@30fps का वीडियो रिकॉर्डिंग ऑप्शन मिल सकता है |
उम्मीद है की इसमें Google Tensor G4 का बहतरीन प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो की Android 15 पर आधारित हो सकता है | यह Octa Core का चिपसेट प्राप्त करेगा और इस वाला प्रोसेसर 3.1 GHz की स्पीड पर आसानी से रन कर पायेगा | बताया जा रहा है कि इसमें दो अलग-अलग स्टोरेज के ऑप्शन आएंगे | पहला 8GB के साथ 128GB रैम इंटरनल स्टोरेज वाला मॉडल और दूसरा 8GB रैम+256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी | अगर इसके साथ मल्टी टास्किंग भी की जाती है तो ये हैंग नहीं होगा |
6.3-इंच की डिस्प्ले और भड़िया बैटरी
Google Pixel 9A में 6.3 इंच की FHD+ OLED दी गई है, जो की मेडिअम साइज की है | यह डिस्प्ले 16M तक के कलर को शो कर सकती है | 1080 x 2424 पिक्सेल का रेसोलुशन इसकी बहतरीन स्क्रॉलिंग में हेल्प करता है और ये 120Hz का रिफ्रेशिंग रेट दे सकता है | डिस्प्ले को धुप में साफ देखने के लिए 3500 निट्स की पीक ब्राइटनेस को रखा गया है | फ़ोन की डिस्प्ले इसके पहले वाली मॉडल से बिकुल थोड़ी सी ही बड़ी है और इनमे कुछ ज्यादा अंतर् नहीं होगा |
लॉन्ग टाइम तक बैटरी का उपयोग करने के लिए एक बड़ी बैटरी को लगाया गया जायेगा | चुकी Pixel 8a में 4,492mAh की बैटरी दी गई थी तो 9A में करीबन 5,000mAh तक की तो बैटरी सेटअप मिले ही गा | वशे वो एक Li-Po वाली नॉन-रिमूवल वाले टाइप में आएगी | स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए 18 वाट का वायर्ड चार्जर मिलेगा और 7.5 वाट का वायरलेस ऑप्शन में भी आ सकता है
Google Pixel 9A Launch Date
अगर बात करे इसकी लॉन्चिंग की तो अभी इसकी कोई जानकारी ऑफिसियल तोर पर मौजूद नहीं है | इंटरनेट पर Google Pixel 9A Launch Date के बारे में तरह-तरह की खबरे मिल जाएगी | पॉसिबल तोर पर ये 2025 के फरवरी या मार्च के महीने में ही लॉन्च होगा | गूगल इसको बाद में कई ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बेचने के लिए लिस्ट कर सकता है |
कितना होगा प्राइस
यह प्रीमयम स्मार्टफोन मस्त और शानदार आएगा | हालांकि अभी गूगल के द्वारा इसकी कीमत बताना बाकि है, परन्तु ये 50,000 हजार रूपए के बिच में ही बिकेगा | कहा जा सकता है की ये 5G स्मार्टफोन 41,938 हजार रूपए ( $499 ) में आ सकता है | अगर आपको गूगल का ये प्रोडक्ट पसंद आ गया है तो आप इसको भविष्य में खरीद सकते हो |
Q1: क्या Google Pixel 9A भी हो सकता है ?
A1: हा, मार्किट में 9a जरूर आएगा, परन्तु Google Pixel 9A Launch Date का अनुमान लगाना मुश्किल है | फिर भी ये 2025 के शुरुआती महीने में ही आएगा |
Q2: इसका प्राइस भारत में कितना हो सकता है ?
A2: ये करीबन 41,938 हजार रूपए में आ सकता है |
Q3: इसका प्रोसेसर कौन-सा होगा ?
A3: कंपनी इसमें Google Tensor G4 का प्रोसेसर देगी, जो की Android 15 पर बेस्ड होगा | इसमें कुल 7 मेजर अपडेट हो सकते है |
Q4: क्या ये एक 5G स्मार्टफोन हो सकता है ?
A4: ये स्मार्टफोन 5G टाइप में आएगा |