Ola S1 Pro Price: 195 km की रेंज और 34 L का अंडरसीट स्टोरेज के साथ कई मालदार फीचर्स है शामिल

Ola S1 Pro Price: भारत की जानी-मानी कंपनी ओला ने पीछे साल अगस्त के महीने में अपना ओला एस1 प्रो जेन 2 को लॉन्च किया गया था | ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी पसंद किया जा रहा है और इसकी मार्किट हर समय बढ़ती कहती है | इस स्कूटर में ढेर सारे फीचर्स मिल जायेगे |

Ola S1 Pro
Ola S1 Pro

इसको कॉस्टमर की ज़रूरतो को ध्यान में रहते हुए बनाया गया है | अधिक पावर देने के लिए 5.5 kW की मोटर दी गई है, जो की 11 kW की मैक्स पावर है | यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दूसरे स्कूटर से अलग है क्योकि इसको एक बार फुल चार्ज करने के बाद ये 195 किलोमीटर तक की रेंज देता है | इससे आप अपने दूर के काम निकाल सकते है और राइडिंग का आनंद प्राप्त कर सकते है | कॉल/एसएमएस अलर्ट, नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, सड़क किनारे सहायता जैसे कई सारे फीचर्स भी मिल जायेगे |

क्या है स्पेसिफिकेशन

SpecificationDetails
Ola S1 Pro Price1,20,000 लाख रूपए
Motor5.5 kW
Power11 kW
Battery4 KWh
Range195 किलोमीटर
Modes3
Top Speed120 किलोमीटर प्रति घंटे
Charging Time6.5 घंटे
Ola S1 Pro Display
Ola S1 Pro Display

फीचर्स के तोर पर इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ, वाईफाई कनेक्टिविटी, नेविगेशन, कॉल/एसएमएस अलर्ट, सड़क किनारे सहायता, जियो फेंसिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, म्यूजिक कंट्रोल, ओटीए के साथ-साथ क्रूज़ नियंत्रण, बाहरी स्पीकर, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, घड़ी, यात्री फुटरेस्ट, जीपीएस कनेक्टिविटी, पूर्वानुमानित रखरखाव जैसे ढेर सारे फीचर्स दिए गए है |


5.5 kW की मोटर और भड़िया बैटरी

Ola S1 Pro में आपको 5.5 kW की पॉवरफुल मोटर दी जाएगी और यह 11 kW तक की पावर देती है | बड़ी बैटरी के लिए 4 Kwh की Li-ion वाली बैटरी शामिल होगी और इसको चार्ज करने के लिए 750 W का चार्जर आउटपुट भी होगा | आपको जानकर ख़ुशी होगी की इसकी रेंज 195 किलोमीटर तक ही | अगर इसको ईको मोड में इस्तमाल किया जाये तो ये 180 किलोमीटर तक की रेंज में चल सकती है | नार्मल मोड में ये 143 किलोमीटर तक चलेगी | इसको घर पर चार्ज करने के लिए केवल 6.5 घंटे का ही समय लगता है |

यह स्कूटर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर चल सकती है | इसकी 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड को पकड़ने के लिए मात्र 2.6 सेकेंड का समय चाहिए | यानि अगर बहार किसी भी काम से इस स्कूटर को लेके जाना पड़ जाये तो आप लिमिटेड टाइम पीरियड में अपनी मन चाही जगह पर जा सकते है |


ब्रेक्स और सेफ्टी

स्कूटर के फ्रंट टायर 220 mm में है और रियर वाला 180 mm का है, ये दोनों ही डिक्स टाइप में आते है | कई बार एक्सीडेंट टायर की घटिया क्वालिटी की वजह से हो जेते हे, परन्तु इसमें असा नहीं होगा | हालाकि इसमें एबीए सिस्टम नहीं मिलता लेकिन इसके सस्पेंशन अडवांस्ड है | इसके रियर और फ्रंट में मोनो शॉक और ट्विन टेलीस्कोपिक सस्पेंशन लगाए गए है | दूसरी तरफ अलॉय व्हील्स टाइप के फ्रंट में 304.8 mm और रियर में 304.8 mm का साइज रखा गया है | एक और काम अच्छा किया की इसके टायर्स को ट्यूबलेस टाइप दिया गया है |


स्कूटर का शानदार डिज़ाइन

Ola S1 Pro Design
Ola S1 Pro Design

Ola का लगबग हर एक स्कूटर खाश डिज़ाइन में आता है और कमपनी आपने प्रोडक्ट्स के कम्फर्ट पर भी ध्यान देती है | इसी लिए S1 प्रो जेन 2 का डिज़ाइन भी अट्रैक्टिव और कूल लगता है | ये आपको एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप दी गई है, जो न केवल रात के समय विजिबिलिटी का काम करती है बल्कि इसको स्पोर्टी भी बनती है |

किसी भी व्हीकल में उसके डाइमेंशन्स बहुत इम्पोर्टेन्ट होते है और इसका हर रिडिएर को पता होता चाहिए | इसकी चौड़ाई 850 मिमी, लंबाई 1861 मिमी, ऊंचाई 1288 मिमी, सैडल ऊंचाई 805 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 160 मिमी और व्हीलबेस 1359 मिमी का है | इसके साथ 34 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज भी शामिल किया गया है, इससे ज्यादा समाने को इसमें रखा जा सकता है |

also read

Lectrix EV LXS G 3.0 दिसंबर में मचाएगी धूम, मात्र 4 घंटे में चार्ज और 90km से ज्यादा की रेंज, खरीद लो जल्द !

Hero Electric AE-3 Price होगा बिलकुल किफायती, 80Kmph की टॉप स्पीड और 200 किलोमटेर तक की अविश्वसनीय रेंज


Ola S1 Pro Price है की किफायती

शायद इतना सब कुछ जानने के बाद आप Ola S1 Pro Price के बारे में भी जानना पसंद करेंगे | अगर आप इसको गुड़गांव, हरियाणा से लेते है तो ये आपको 1,20,000 लाख रूपए का पड़ेगा और साथ में EMI का ऑप्शन भी मौजूद है | इसको लेने के लिए सबसे पहले 13,000 हजार रूपए की डाउन पेमेंट देनी होगी, फिर 3,610 हजार रूपए की हर महीने किश्ते देने पड़ेगी | ये किश्ते 3 साल तक 9.7 परसेंट के बैंक इंटेरसेट रेट पर चलेगी |

Q1: इस स्कूटर की टोटल कॉस्ट क्या है ?

A1: Ola S1 Pro Price अपनी प्लेस और टाइम के साथ बदल सकता है | ये 1,20,000 लाख रूपए में मिल जायेगा |


Q2: कितने किलोमीटर की इसकी रेंज कैपेसिटी है ?

A2: यह 195 किलोमीटर की शानदार रेंज दे सकता है |


Q3: Ola S1 Pro की बैटरी कितने वाट की है ?

A3: ओला ने इसमें 4 Kwh की Li-ion की बैटरी लगाई है |


Q4: इसकी टॉप स्पीड कितनी है ?

A4: यह 120 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है |

Author

  • khabarpadhe.com

    I am a Blogger,who continues this website in order to provide superior content to readers. I intended to start this website for making people aware about Technology and Automobile news.

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment