KTM 890 Duke R Top Speed: 889 cc का इंजन और स्टाइलिश लुक, फीचर्स की हुई बारिश !

केटीएम ने अपनी नई बाइक को 14 नवंबर 2024 को लॉन्च किया है | यह KTM 890 Duke R Top Speed में ही नहीं बल्कि इंजन, माइलेज और लुक में भी भड़िया है | कीमत थोड़ी ज्यादा क्यों न हो, परन्तु फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में कोई भी कोम्प्रोमाईज़ नहीं किया |

KTM 890 Duke R
KTM 890 Duke R

यह बाइक 14 लीटर के फ्यूल टैंक में आएगी, जिससे इसको लॉन्ग राइड पर लेके जाना आसान हो जायेगा | इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 206 mm और वेट 166 किलो का है, इससे इसको कंट्रोल कर पाना आसान हो जाता है | एबीएस डुअल चैनल से सेफ्टी के चान्सेस ज्यादा हो जाते है | डिजिटल उपकरण कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर जैसे यूजफुल फीचर्स दिए गए है |

क्या खाश है 890 ड्यूक आर में

SpecificationDetails
KTM 890 Duke R Top Speed152 किलोमीटर प्रति घंटे
Launch Date14 November 2024
Price14,50,000 लाख रूपए
Engine889 cc
Power121 PS
Torque99 Nm
Mileage21.09 किलोमीटर प्रति लीटर
Fuel Tank14L
Gear Box6
Brakesफ्रंट ( डिस्क ), रियर ( डिस्क )
Front SuspensionWP APEX Ø 43 मिमी, 140 मिमी
Back SuspensionWP APEX Monoshock, 150 mm
Tyresट्यूबलेस
KTM 890 Duke R Display
KTM 890 Duke R Display

फीचर्स के तोर पर आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, ट्रैक मोड, क्विक शिफ्टर, एमएसआर दिय जायेगे | ये सभी राइडिंग के समय बहुत यूजफुल होते है और इनसे आपका मजा दुगना हो जायेगा |


889 cc का इंजन और माइलेज

KTM 890 Duke R का इंजन 889 cc का पैरेलल ट्विन, 2 सिलेंडर, इंजन दिया गया है, यह 4 stroke के साथ आता है | यह इंजन 7750 rpm पर 99 Nm का टार्क और 9250 rpm पर 121 PS की पीक पावर दे सकता है | कंपनी ने इसमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है |

अगर इस बाइक को हाईवे पर चलाया जाये तो ये 21.09 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है | इसको चलने के ढंग और रोड की स्थिति को देखर ये माइलेज ऊपर-निचे हो सकता है | इसमें आपको 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए जायेगे, जिनको काफी स्मूथली चेंज भी किया जा सकता है |

KTM 890 Duke R Top Speed

अगर आप भी हाई स्पीड बाइको के दीवाने है तो, आपको KTM 890 Duke R Top Speed भी जान लेनी चाहिए क्योकि ये काफी इम्प्रेसिव है | यह नई बाइक 152 किलोमटेर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर चल सकती है | एक और स्पेशलिटी है की ये 3.6 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड में आसानी से आ सकती है | फ़ास्ट राइडर्स के लिए ये बहुत अनोखी होगी |

ब्रेक्स और सस्पेंशन

बाइक में फ्रंट ब्रेक का डीएमटीर 300 mm का रियर वाले का 240 mm, ये दोनों ही डिस्क ब्रेक टाइप में दिय गए है | डुअल चैनल एबीएस के साथ ट्यूबलेस टायर टाइप भी शामिल किय जायेगे | इसके अलॉय व्हील के फ्रंट और रियर का साइज 431.8 mm और 431.8 mm है | जहा तक इसके सस्पेंशन की बात है तो ये WP APEX Ø 43 मिमी, 140 मिमी के फ्रंट सस्पेंशन में और रियर वाला WP APEX Monoshock, 150 mm का है |

डिज़ाइन

KTM 890 Duke R Design
KTM 890 Duke R Design

केटीएम 890 ड्यूक आर का डिज़ाइन स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लगता है | इसकी शार्प बॉडी, बड़ा फ्यूल टैंक और अग्ग्रेसिव लुक बिलकुल शानदार लगता है | इसको हेडलाइट एलईडी, टेल लाइट एलईडी, टर्न सिग्नल लैंप एलईडी के साथ लौ फ्यूल इंडिकेटर भी दिया गया है | डाइमेंशन्स के लिए ये सैडल की ऊंचाई 834 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 206 मिमी, व्हीलबेस 1482 मिमी, ड्राई वेट 166 किलोग्राम, कर्ब वेट 171 किलोग्राम, कुल वजन 184 किलोग्राम में आती है |

अगर आप इसको लंबी सैर के लिए इस्तमाल करते है तो आपको आरामदायक चीजे मिल जाएगी, जैसे की बहतरीन सीटिंग पोजीशन, आराम दायक सीट और यात्री फुटरेस्ट भी है |


14.50 लाख से सुरु

KTM 890 Duke R Price थोड़ा हाई है और इतने प्राइस में तो आप 2 से 3 और बाइक खरीद सकते है | फिर भी अगर आप इसके प्राइस के बारे में जानना चाहते है तो ये 14,50,000 लाख रूपए ( एक्स-शोरूम ) की बिकेगी | इसपर EMI के ऑप्शन के तहत पहले आपको 1,62,000 की डाउन पेमेंट देनी होगी, फिर 46,876 हजार रूपए की किश्ते हर महीने भरनी पड़ेगी | ये किस्ते 9.7 के बैक इंटेरसेट रेट पर 3 साल तक चलती रहेगी |

Q1: क्या KTM 890 Duke R लॉन्च हो चुकी है ?

A1: जी हा, इसको 14 नवंबर को ही लॉन्च कर दिया गया था और अब ये माक्रेट में बिकने के लिए रेडी है |


Q2: इसकी कीमत कितनी है ?

A2: बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 14,50,000 लाख रूपए रखी गई है और इसपर EMI का ऑप्शन मिल जायेगा |


Q3: कंपनी ने इसका इंजन और माइलेज क्या दिया है ?

A3: इसको 889 cc का पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है, जिसकी हाई पावर 121 PS है | माइलेज के मामले में ये 21.09 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देना का काम करती है |


Q4: इसकी टॉप स्पीड क्या है ?

A4: KTM 890 Duke R Top Speed 152 किलोमटेर प्रति घंटे की बताई जा रही है |


Q5: इसमें कितने गियर बॉक्स मिलते है ?

A5: कंपनी ने इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए है, इससे आप बाइक की स्पीड को कंट्रोल कर पाएंगे |

Author

  • khabarpadhe.com

    I am a Blogger,who continues this website in order to provide superior content to readers. I intended to start this website for making people aware about Technology and Automobile news.

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment