OnePlus 13R Launch Date: स्नैपड्रैगन 8 जेन3 के प्रोसेसर और 6000 mAh की बैटरी के समेत जनवरी में होगा लॉन्च, लीक्स यहां

इस साल के शुरुआत में लॉन्च हुआ वनप्लस 12R का अपडेटेड वर्शन अब जल्द ही मार्किट में देखा जा सकेगा | फ़िलहाल OnePlus 13R Launch Date के बारे में बताया जा रहा है की इसको जनवरी 2025 में पेश किया जा सकता है | इसके बहुत से स्पेसिफिकेशन लिकड़ हो चुके है और ये फ़ोन चर्चा का विषय बना हुआ है |

OnePlus 13R
OnePlus 13R

चाइनीज़ वनप्लस कंपनी का नया स्मार्टफोन गीकबेंच वेबसाइट पर देखा गया था और वहा पर इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी बताये गए थे | इससे ये तो साफ है की इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग जल्द होगी | इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन3 का चिपसेट और 12जीबी तक की रैम मिल जाएगी | वही 6000mAh की बड़ी बैटरी 120W के फ़ास्ट चार्ज के साथ आ सकती है | फ़ोन को वनप्लस 13 जैसा ही लुक मिलेगा और इसका डिज़ाइन भी सैम हो सकता है | अच्छा कैमरा , बिड डिस्प्ले, एक स्ट्रांग कनेक्टिविटी और बहुत कुछ मिल जायेगा |

क्या है स्पेसिफिकेशन

FeatureDetails
OnePlus 13R Launch Dateजनवरी 2025
Expected Price45,000 हजार रूपए
Front Camera50MP+32MP+50MP
Back Camera32MP
Display6.81 इंच
Resolution1240 x 2772 पिक्सेल
Refreshing Rate120 Hz
Battery6000 mAh
Charger120W

कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, बीडीएस, क्यूजेडएसएस, एनएफसी, हॉटस्पॉट, यूएसबी टाइप-सी 2.0, लाउडस्पीकर है | फीचर्स के लिए एक्सेलेरोमीटर, जायरो, प्रॉक्सिमिटी, कंपास जैसे चीजे दी जाएगी |

स्मार्टफोन की हाइट 163.4 mm, चौड़ाई 74.3 मिमी, डेप्थ 8.7 मिमी है | इसके कलर ऑप्शन के तोर पर गैलेक्टिक सिल्वर और सोनिक ब्लैक दो कलर मिल जायेगे | ये ड्यूल SIM में होगा, जिसकी मदद से दो सिमो को एक ही समय पर इस्तमाल किया जा सकेगा |


50MP का कैमरा और बैटरी

OnePlus 13R Camera
OnePlus 13R Camera

इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जायेगा, जिसमे तीनो कैमरो का अलग-अलग काम होगा | इसमें 50 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा और 32 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी होगा | लास्ट में एक और 50 मेगापिक्सेल का कैमरा हो सकता है | ये एचडीआर, पैनोरमा, ओआईएस के साथ-साथ 4K@30fps, 1080p@30fps की वीडियो कैपेसिटी भी मिल जाएगी |

जो लोग वीडियो कालिंग और सेल्फी के शौकीन है उनके लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है, जो की अच्छी अपर्चर साइज और साफ क्वालिटी देगा | इसमें भी फ्रंट वाले की तरह 1080p@30fps की वीडियो बनाई जा सकती है |

बड़ी बैटरी पसंद करने वाले लोगो के लिए भी OnePlus 13R एक शानदार ऑप्शन होगा | 6000 mAh की नॉन-रिमूवल वाली बैटरी Li-ion के टाइप में आ सकती है | फ़ास्ट चार्जर के तोर पर 120W का वायर्ड चार्जर दिया जा सकता है | इतने ज्यादा वाट वाला चार्जर इसको मिनटों में चार्ज कर पायेगा और फिर ये घंटो-घंटो तक नॉन-स्टॉप चल पायेगा |


ये मिलेगा प्रोसेसर

OnePlus 12 में जो प्रोसेसर है वही 13r में भी दिया गया है | इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन3 का चिपसेट दिया गया है, जो की एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड होगा | वनप्ल स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर का प्रोसेसर सकता है, ये 3.3 GHz,की स्पीड पर रन करेगा | ग्राफ़िक्स के इम्प्रूवमेंट के लिए Adreno का जीपीयू दिया होगा | लीक्स से पता चला है की ये 12GB की रैम तक तो मिल जायेगा |


डिस्ले

OnePlus 13R Display
OnePlus 13R Display

इसमें 6.81 इंच की AMOLED स्क्रीन मिलेगी, ये 446 ppi की डेंसिटी दे पायेगी | ये 1240 x 2772 पिक्सेल का हाई रेसोलुशन और 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलने के साथ 1440Hz उच्च आवृत्ति PWM डिमिंग, स्क्रीन कलर मोड, आई प्रोटेक्शन मोड भी होंगे | 120 Hz रिफ्रेशिंग रेट वाली डिस्प्ले पंच होल टाइप में आएगी | इसको प्रोटेक्ट करने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 लगाया जा सकता है |


OnePlus 13R Launch Date

हालांकि अभी OnePlus 13R Launch Date की कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं आई, लेकिन लोग तरह-तरह की एक्सपेक्टेशंस लगाए बठे है | वनप्लस 12r को इस साल के शुरुआती समय में लॉन्च किया था और 13R के बारे में कहा जा रहा है की ये जनवरी 2025 तक मार्केट में आ जायेगा | सबसे पहले इसको चाइना में लॉन्च किया जायेगा, इसको चीन में OnePlus Ace 5 के नाम से भी जानते है | ये फ्लिपकार्ट, अमेज़न, कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर बिकने के लिए लिस्ट हो सकती है | लॉन्चिंग के बाद ये कई अन्य चाइनीज़ ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स को भी कम्पटीशन देगी |

also read

2025 Upcoming Smartphone In India: ये शक्तिशाली स्पेसिफिकेशन के साथ बड़ी-बड़ी ब्रांड्स लाएंगे बहतरीन क्वालिटी के फ़ोन

Vivo X200 Pro Price In India: 200MP का लाजबाब कैमरा और 6000 mAh की बैटरी दिखाये गे जलवा,स्पेसिफिकेशन्स का क्या कहना !


प्राइस

पीछे मॉडल का प्राइस 39,999 हजार रूपए रखा गया था, नए वाले का इससे थोड़ा ज्यादा प्राइस होने की एक्सपेक्टेशन्स है | अफ़वाहो से पता चलता है की ये 45,000 हजार रूपए के आस-पास बिकता सकता है | ये अभी अफ़वाह ही है ये बदल भी सकती है | अगर आपको ये पसंद हो तो आप इसको इसकी लॉन्चिंग के बाद खरीद सकते है |

Q1: OnePlus 13R की कीमत क्या होगी ?

A1: ये 45,000 हजार रूपए के प्राइस से लॉन्च हो सकता है |


Q2: क्या ये फ़ोन लॉन्च होगा ?

A2: OnePlus 13R Launch Date अगले साल जनवरी के महीने में हो सकती है |


Q3: इसकी बैटरी कितने mAh की है ?

A3: 13 आर 6000 mAh की बैटरी और 120W का फ़ास्ट चार्जर ऑफर कर सकता है |


Q4: इसका प्रोसेसर कौन-सा होगा ?

A4: ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन3 के फ़ास्ट प्रोसेसर पर बेस्ड होगा

Author

  • khabarpadhe.com

    I am a Blogger,who continues this website in order to provide superior content to readers. I intended to start this website for making people aware about Technology and Automobile news.

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment