Bajaj Avenger 400 Launch Date: TVS को पीछे छोड़ने आएगी बजाज की नई बाइक,होगी फीचर्स की बारिश

Bajaj Avenger 400 Launch Date: भारत की जानी मानी कंपनी Bajaj ऑटो आप अपने कस्टमर्स के लिए एक नई बाइक को जल्द ही भारतीय मार्किट में पेश करने वाला है | यह बाइक अपने स्पेशल डिज़ाइन, शानदार ग्राफ़िक्स, कम्फर्टेबिलिटी, लेटेस्ट फीचर्स जैसे चीजे के लिए जानी जाएगी

Bajaj Avenger 400 Launch Date
Bajaj Avenger 400

कंपनी ने इस बाइक को क्रूजर बाइक की कैटगरी में डाला है और यह बाइक पहाड़ी जगहों पर अच्छे से चल पायेगी | इसका आने वाले 373cc का एयर-कूल्ड इंजन इसको और जयादा पावर प्रोवाइड करेगा | दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक होने के कारण इसको आसानी से रोका जा सकता है | मोबाइल कनेक्टिविटी, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे बहुत सी और फीचर्स दिए गए है, ये वाले फीचर्स राइडिंग के टाइम पर बहुत काम आते है |

फीचर्स

SpecificationDetails
Bajaj Avenger 400 Launch DateJune 2025
Expected Price1.50 लाख रूपए
Engine373 cc
Power35 PS
Torque35 Nm
Mileage28 किलोमीटर प्रति लीटर
Speed Gear6
Top Speed140 किलोमीटर प्रति घंटे

इसके फीचर्स के तोर पर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर के साथ-साथ USB चार्जिंग पोर्ट, पास स्विच, नेविगेशन, जैसी बहुत सी चीजे मिल जाएगी |


शानदार इंजन और माइलेज

एवेंजर 400 में 373 cc का ,सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो की 4 वॉल्व के साथ आएगा, यही सेम डोमिनर 400 में भी देखा जाता है | बाइक का इंजन लगबग 35 PS की पीक पावर और 35 Nm का मैक्स टार्क देने की कैपेसिटी है | यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन और ट्रिपल स्पार्क तकनीक में आ सकता है |

Bajaj Avenger 400 Mileage लगबग 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है | यह किसी भी लॉन्ग राइड में काफी बहतरीन माइलेज साबित हो सकता है | कंपनी ने 6 स्पीड गियर बॉक्स दिय है, ये बिकुल स्मूथली चेंज भी हो जाते है | अगर आप हाई स्पीड पर बाइक चलाना पसंद करते है तो ये आपके लिए लगबग 140 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर दौड़ सकती है | हाई स्पीड राइडिंग का मजा दुगना कर देती है |

ब्रेक्स और सस्पेंशन

इसके फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक्स दिए है और ये इसकी सेफ्टी को बढ़ाते है | चुकी बाइक में स्टील फ्रेम दिया जायेगा, इसकी स्थिरता और मजबूती बनी रहेगी | इसके रियर सस्पेंशन में मोनोशॉक सस्पेंशन और फ्रंट वाले में यूएसडी सस्पेंशन मिलेगा | एबीएस को भी बाइक्स में काफी इम्पोर्टेन्ट माना जाता है और लगबग हर राइडर भी एबीएस को बाइक में पसंद करता है | इसलिय इसमें एबीएस डुअल चैनल दिया है और अलॉय व्हील टाइप के साथ ट्यूबलेस टायर भी शामिल होंगे | अब चाहे आप इसको किसी साफ सड़क पर चलाई या फिर किसी पहाड़ी इलाके में ये आपको काफी स्मूथनेस देगी |


डिज़ाइन होगा अट्रैक्टिव

Bajaj Avenger 400 design
Bajaj Avenger 400 Design

बाइक में क्लासिक एवेंजर लाइनअप के डीएनए होने के बाद भी इसको एग्रेसिव लुक और आधुनिक बनाया जायेगा ताकि इसके लुक से लोग अत्त्रक्ट हो | जैसे की आपको बताया था की ये एक क्रूज़र बाइक है, इसलिय इसको पहाड़ो पर अच्छे से चलाया जा सकता है | इसकी लंबी व्हीलबेस, लो-सेट सीट, एक रिलैक्स्ड राइडिंग पॉस्चर के साथ-साथ आरामदायक सिंगल-पीस सीट, बड़े फ्यूल टैंक, चौड़े हैंडलबार्स जैसे चीजे इसके राइडिंग एक्सपीरियंस को बरकरार रखेगी |

किसी भी सड़क या रश्ते पर बहतरीन विजिबिलिटी के लिए डेटाइम रनिंग लाइट्स ( डीआरएल ), एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेललाइट, एलईडी हेडलाइट आधी है | इसके डाइमेंशन्स को भी एक्सपेक्ट कर लिया गया है और वो लंबाई 2,156 मिमी, चौड़ाई 863 मिमी, ऊंचाई: 1,243 मिमी, व्हीलबेस 1,453 मिमी हो सकती है | अभी Bajaj Avenger 400 के बारे में ज्यादा इनफार्मेशन अवेलेबल नहीं है और बहुत सी स्पेसिफिकेशन को उम्मीद करके ही बताया जा रहा है |


Bajaj Avenger 400 Launch Date

अगर बात करे Bajaj Avenger 400 Launch Date की तो ये अभी अभी सामने नहीं आई और न ही कंपनी ने इसकी लॉन्च की कोई जानकारी दी | फिर भी 91wheels.com के अनुसार बजाज इस बाइक को जून 2025 के असा-पास कभी भी लॉन्च कर सकती है | अभी कुछ सही से कहा नहीं जा सकता है | एक बार मार्किट में आने के बाद ये Royal Enfield Hunter 350, Bajaj Avenger Cruise 220, TVS Ronin 225 जैसी बाइक को तगड़ा कम्पटीशन दे सकती है |

also read

Honda CB300F Top Speed: हौंडा की पहली फ्लेक्स फ्यूल बाइक हुई लॉन्च,30 kmpl का माइलेज

Honda U-Go Electric Scooter में 130km की रेंज और शानदार बैटरी,जानिए कब तक होगा लॉन्च


बाइक की कीमत

एक रफ़ आईडिया इसके प्राइस के बारे में भी लगाया गया है की ये 1.50,000 लाख रूपए के प्राइस में बी सकती है, जो की इसका एक्स-शोरूम कीमत होगी | सीधे तोर पर देखा जाये तो ये बाइक किफायती होगी और इसको आसानी से खरीदा जा सकता है | बिकुल सही प्राइस तो इसके लॉन्च डेट ( Bajaj Avenger 400 Launch Date ) आने के अब्द ही पता चल पायेगा |

Author

  • khabarpadhe.com

    I am a Blogger,who continues this website in order to provide superior content to readers. I intended to start this website for making people aware about Technology and Automobile news.

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment