Bajaj Dominar 400 Bike Price: भारत की टॉप व्हीकल्स कंपनियों में से एक बजाज है, इसके लगबग सभी प्रोडक्ट्स को पसंद किया जाता है | वही इसकी 400cc सेगमेंट में एक नाम बहुत कॉमन है वो बजाज डोमिनार 400 है | बाइक को अभी भी इसके माइलेज और फीचर्स के लिए जाना जाता है |
पावर के मामले में बाइक 373.3 cc का 4 stroke वाला लिक्विड कूल्ड इंजन देती है | ये दोनों कच्चे और साफ रोड पर आसानी से एक बहतरीन पेरफ़ोर्मनस दे सकता है | 6 स्पीड गियर और 155 km/h की टॉप स्पीड का कॉम्बिनेशन काफी जमता है | 13 लीटर फ्यूल टैंक में लम्बी-लम्बी डिस्टेंस को कवर किया जा सकता है और 27 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा | जब की फ्यूल कम होने लगता है तो इसका लौ फ्यूल इंडिकेटर आपको पहले ही अलर्ट कर देता है |
स्पेसिफिकेशन्स
Feature | Details |
---|---|
Bajaj Dominar 400 Bike Price | 2,33,000 लाख रूपए |
Engine | 373.3 cc |
Power | 40 PS |
Torque | 35 Nm |
Mileage | 27 किलोमीटर प्रति घंटे |
Speed Gear | 6 |
Top Speed | 155 किलोमीटर प्रति घंट |
Brakes | फ्रंट ( डिस्क ), रियर ( डिस्क ) |
ABS+ | डुअल चैनल |
इस क्रूजर बाइक बाइक में तरह-तरह के फीचर्स ऑफर किए जाते है | इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, घड़ी और ये सभी चीजे एक बड़ी सी डिस्प्ले के जरिये देखि जा सकेगी | इसके अलावा साइड इंडिकेटर अलर्ट, गियर पोजिशन, नेविगेशन, अपना डिवाइस चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है |
इंजन और माइलेज
बजाज की बाइक में 373.3 cc का लिक्विड कूल्ड, 4 stroke, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है, जो की 8800 rpm पर 40 PS की मैक्स पावर देता है और 6500 rpm पर 35 Nm का टार्क है | बाइक में 13 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है | आप बाइक को केवल सेल्फ ऑप्शन से स्टार्ट कर पाएंगे मतलब कीच से स्टार्ट करने का ऑप्शन नहीं मिलता है |
Bajaj Dominar 400 Bike Mileage भी प्रभावशाली है, ये 27 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है | जिनको ज्यादा माइलेज चहिये उनके लिए Dominar 400 बेस्ट हो सकती है | इसके 6 स्पीड गियर बोस है और साथ में 155 km/h की टॉप स्पीड भी दी गई है | ये फ़ास्ट राइडर को पसंद आ आती है |
डिज़ाइन
Bajaj Dominar 400 Bike का डिज़ाइन एग्रेसिव और आज के जमाने को सूट करता है | मस्कुलर और अट्रैक्टिव डिज़ाइन में आने वाली बाइक वाली बाइक चारकोल ब्लैक और ऑरोरा ग्रीनके दो कलर ऑप्शन में आती है | रात में रोड पर ज्यादा विजिबिलिटी करने के लिए एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलईडी टेल लाइट्स लगाई गई है | ये इसके साथ एक तरह से सेफ्टी का भी काम करती है |
अगर आपको बाइक्स के डाइमेंशन्स जानना पसंद है तो इस वाले भी जान ले | ये चौड़ाई 863 मिमी, लंबाई 2156 मिमी, ऊंचाई 1243 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 157 मिमी, व्हीलबेस 1453 मिमी, कर्ब वेट 193 किलोग्राम आ में आती है | ये अपने ऊपर एक लिमिट तक का वेट लेकर चल सकती है |
ब्रेक्स और सस्पेंशन
आगे की तरफ 320 mm के डिस्क ब्रेक्स और पीछे 230 mm वाले भी डिस्क ब्रेक्स ही है | रियर सस्पेंशन नाइट्रॉक्स के साथ मल्टी-स्टेप एडजस्टेबल मोनो शॉक वाला और फ्रंट में टेलीस्कोपिक,43 मिमी यूएसडी फोर्क, दिया गया है | दूसरी तरफ एबीएस डुअल चैनल का स्पोर्ट, अलॉय व्हील्स, बीम टाइप परमेटर फ्रेम और साथ में ट्यूबलेस टायर्स भी मिल जाते है | बाइक के व्हील्स साइज में बड़े-बड़े है, जिसमे फ्रंट वाला 431.8 mm और रियर 431.8 mm का ही है |
Bajaj Dominar 400 Bike Price
Bajaj Dominar 400 Bike Price काफी रिज़नेबल और सही लगता है | बजाज ने बाइक की कीमत 2,33,000 लाख रूपए रखी है, यह इसकी एक्स-शोरूम कीमत है | अगर इसको एक बार में पैसे देकर खरीदना नहीं चाहते तो कोई बात नहीं क्योकि ये EMI ऑप्शन में भी मौजूद है | गुडगाँव से लेने पर 27,000 हजार रूपए की डाउन पेमेंट लेने के बाद 7,893 हजर रूपए की हर महीने किश्ते देनी होगी | ये 3 साल तक 9.7 के इंटेरसेट रेट पर चलेगी |
Q1: क्या Dominar 400 बाइक को खरीदना सही रहेगा ?
A1: 400cc के सेगमेंट के खरीदना इसको एक बेस्ट चॉइस होगी और इसका कम्फर्ट तो नेक्स्ट लेवल का ही |
Q2: इसकी कीमत कितनी है ?
A2: Bajaj Dominar 400 Bike Price गुडगाँव से लेने पर 2,33,000 लाख रूपए पड़ता है | ये प्लेस के हिसाब से बदल भी सकता है |
Q3: क्या ये एक स्पोर्ट्स बाइक है ?
A3: हा, ये एक स्पोर्ट्स टूरिंग बाइक है | इसको बहतरीन टूरिंग एक्सपेरिंस और रोड पर बेस्ट परफॉरमेंस के लिए बनाया गया है |
Q4: डोमिनार 400 की टॉप स्पीड क्या है ?
A4: बाइक एक बार सही से चलने लग जाये तो ये 155 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ सकती है | प्लान रोड पर तो ये और भी जल्द स्पीड को बढ़ती है |
Q5: इसके ओवरआल माइलेज क्या है ?
A5: बजाज की इस बाइक से 27 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल सकता है | वशे माइलेज आपके बाइक चलाने और रोड की कंडीशन के हिसाब से बदल सकता है |
Q6: क्या ये कीच से स्टार्ट होती है ?
A6: नहीं, इंजन को स्टार्ट सेल्फ विकल्प से ही किया जा सकेगा | कीच स्टार्ट नहीं मिलता |