Bajaj Pulsar N125 Mileage: दुनिया में सबसे पहली बाइक लॉन्च करने वाली Bajaj ने अब अपनी पॉपुलर ‘N’ सीरीज में नई बजाज पल्सर N125 को शामिल करने का सोचा है | बजाज ने अभी तक इस बाइक के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दी है और इसको कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चूका है |
कंपनी ने इस बाइक की ना ही लॉन्च के बारे में कुछ जानकारी और न ही इसको लॉन्च किया है | इसकी एक्सपेक्टेड डेट 16 अक्टूबर लगाई गई थी,परन्तु वो गलत निकली | अब माना जा रहा है की इसको कल यानि 19 अक्टूबर को मार्किट में लाया जायेगा | इसमें आपको बहुत सी खाशियत देखने को मिल जाएगी और इसका इंजन 125 cc का होगा साथ में 1 सिलेंडर को भी जोड़ा जायेगा | ज़ाहिर तोर पर n125 में पांच स्पीड गियर भी दिए जायेगे |
क्या होगी विशेषताएँ
Specifications | Details |
---|---|
Bajaj Pulsar N125 Mileage | 40 to 50 kmpl |
Engine | 125 cc |
Gear Box | 5-speed |
Launch Date | 19 October 2024 |
Expected Price | ₹90,000 to ₹1.10 lakh (हजर से 1.10 लाख रूपए) |
इसके सोशल मीडिया पर एक टीजर जारी किया गया था,इससे बाइक में बारे में थोड़ी बहुत जानकारी सामने आई है | बजाज ने इसमें स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, कॉल/एसएमएस अलर्ट, डिजिटल टैकोमेटे के साथ-साथ घड़ी, कम ईंधन संकेतक, मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इलेक्ट्रिक स्टार्ट जैसे कई फीचर्स दिए गए है |
हर राइडर किसी भी बाइक को परचेस करने से पहले उसकी सेफ्टी जानना चाहेगा | इसकी सेफ्टी में फ्रंट सस्पेंशन में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर वाले में मोनोशॉक अबसोबेर है | इसमें 17-17 इंच के फ्रंट और रियर व्हील साइज के साथ में अलॉय व्हील टाइप और सिंगल-चैनल ABS है | इसमें ब्रेक्स के कारण होने वाले एक्सीडेंट का रेश्यो भी कम हो सकता है क्योकि इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक टाइप दिए है |
ये है Bajaj Pulsar N125 Mileage
इसकी ज्यादा जानकारी न मिलने के कारण अभी कुछ सही-सही नहीं बताया जा सकता,परन्तु इसमें 125cc का इंजन दिया गया है | सिर्फ सिंगल-सिलेंडर के साथ ही आएगा | यह इंजन 11.8 पीएस की पीक पावर और 10.8 न्यूटन तक का मैक्स टार्क भी देखे को मिल जायेगा | यह बहतरीन इंजन बाइक को काफी पावर देने में मदद सकता है,जिसकी बदौलत कहि कीचड़ या गड़े में धसने के बाद भी इसको निकला जा सकता है |
अगर बात करे Bajaj Pulsar N125 Mileage की तो इसका एक्सपेक्टेड माइलेज 40 से 50 किलोमीटर प्रति लीटर का है | इसके साथ आपको एक बड़ा फ्यूल टैंक भी दिया जायेगा, जो की दूर की यात्राओं के लिए फायदेमंद है और बार-बार फ्यूल डलवाने का भी झनझट नहीं रहेगा | कंपनी इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स भी दे सकती है |
n160 का स्टाइलिश डिज़ाइन
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस अपकमिंग बाइक का डिज़ाइन का अट्रैक्टिव और मॉडर्न दिया है,दूसरी तरफ शार्प डिजाइन लैंग्वेज, मस्कुलर फ्यूल टैंक और स्लीक टेल सेक्शन भी है | इसकी एलईडी हेडलाइट, एलईडी ब्रेक/टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल, पास लाइट के साथ में सिंगल पीस अल्यूमिनियम ग्रैब रेल, सिंगल पीस हैंडलबार, अपराइट राइडिंग, अपराइट राइडिंग जैसी चीजे दी गई है | इसकी कम्फर्टेबले सीट और सीटिंग पोजीशन राइडर्स को खाश लग सकती है |
जानिए कब तक होगी लॉन्च
Bajaj Pulsar N125 launch date के बारे में सोशल मीडिया पर खबरे आ रही है और कहा जा रहा है की 19 अक्टूबर के दिन इसको लोगों के आगे लाया जायेगा | इससे पहले यह कहा गया था 16 अक्टूबर 2024 की फाइनल लॉन्च डेट है,परन्तु वो गलत निकली | चुकी बजाज भी अभी इसकी डेट के बारे में नहीं बता रहा है,इसलिय इसके बारे में बताना हार्ड है | इसके कम्पटीशन के बारे में तो निश्चितता है, ये Hero Xtreme 125, Honda Shine 125, TVS Raider 125 जैसी बड़े ब्रेड्स की बाइक्स को काटे की टकर देगी |
1 लाख रूपए तक हो सकती है कीमत
है एन सीरीज की नई बाइक मार्किट में पेश होने बाद अपने शानदार के वजह से तो पसंद की हि जाएगी,बल्कि संभावना है की इसका प्राइस भी जायद हाई नहीं रहेगा | कुछ वेब्सीटेस का कहना है की इसको 90 हजार से 1 लाख के बिच और कुछ कह रही है की 1 लाख से 1.10 लाख के बिच इसकी मार्किट वैल्यू होगी | ओवरआल रफ़ एस्टिमेशन के हिसाब से Bajaj Pulsar N125 90 हजार से 1.10 लाख रूपए के बिच आ सकती है |
Q1: N125 2024 का माइलेज कया है ?
A1: Bajaj Pulsar N125 Mileage लगबग 40 से 50 किलोमीटर प्रति लीटर हो सकता है |
Q2: क्या N125 एक गुड बिक है ?
A2: यह अपने सीरीज की पावरफुल और फीचर्स से भरपूर बाइक होने वाली है और इसका डिज़ाइन भी युथ के हिसाब से ही है |
Q3: पल्सर N125 का भारत में 2024 की किया कीमत हे ?
A3: अभी तक कंपनी ने ऑफिसियल तोर पर इसकी प्राइस की कोई भी जानकारी नहीं दी है,परन्तु इसका एस्टिमेटेड प्राइस 90 हजार से 1.10 लाख रूपए तक जा सकता है |
Q4: यह बाइक कब लॉन्च हो रही है ?
A4: लेटेस्ट इनफार्मेशन के अनुसार यह 19 अक्टूबर 2024 को लॉन्च हो सकती है |