Chapri Bike In India में इन-इन कंपनियों की बाइक्स है शामिल, जानकर हो जाइये चौकना !

आज हम आपको चपरियो की मोस्ट कॉमन बाइक्स के बारे में बताना चाहेंगे | वशे तो Chapri Bike In India का नंबर थोड़ा नहीं है, परन्तु इनकी भी कुछ खाश निशानिया है | इनका स्टाइल दिखने में कुछ अलग ही लगता है और दूर से भी पहचाना जा सकता है |

Chapri Bike In India
Chapri Bike In India

क्या आपको भारत में चपरी बाइकको के बारे में पता है ? अगर नहीं, तो आज उसी के बारे में जान लीजिए | पहले बजाज, सुजुकी, हीरो, केटीएम, यामाहा जैसे कई ब्रांड्स के द्वारा बनाई गई बाइक्स सुरु के टाइम पर फेमस थी, परन्तु किसी वजह से ये चपरि बाइक्स कहलाने लगी | इनमे मेन सुजुकी हायाबुसा, केटीएम ड्यूक 125, यामाहा आर15 जैसी बाइक आ सकती है | ये इंजन और फीचर्स में भी अछि रहती है |

1. Bajaj Pulsar NS 125

 Bajaj Pulsar NS 125
Bajaj Pulsar NS 125

बजाज की बाइक Bajaj Pulsar NS 125 का डिज़ाइन अलग सा और बहतरीन दीखता है | 124.45 cc में आने वाली ये मॉडल 11.8 bhp की पावर और 11 Nm का टार्क दे सकता है | ये 46.9 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज को दे सकता है और 12 लीटर का फ्यूल टैंक अच्छी खशी दुरी तय कर लेगा | इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिपमीटर, ओडोमीटर जैसे कई फीचर्स दिय गए है | इसकी टॉप स्पीड स्पीड 103 किलोमीटर प्रति घंटे की है |

  • Engine= 124.45 cc
  • Mileage= 46.9 kmpl
  • Top Speed=103 kmph
  • Display= Yes
  • Tyres= Front ( Disc ), Rear ( Drum )

2. Suzuki Hayabusa

Suzuki Hayabusa
Suzuki Hayabusa

सुजुकी हायाबुसा Chapri Bike In India में मोस्ट कॉमन आ जाती है और इसका आउटलुक फैंटास्टिक है | 6 स्पीड कांस्टेंट मेश वाली बाइक 266 किलोग्राम के भाहरी – भरकम वेट के साथ आती है | हेडलाइट, टेललाइट, टर्न सिग्नल लैंप, एलईडी टेललाइट्स, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, टर्न सिग्नल लैंप इसके डिज़ाइन को खाश बनती है और इसकी सीटिंग पोस्टर अमेजिंग है |

  • Engine= 1340 cc
  • Mileage= 17 kmpl
  • ABS= Dual Channel
  • Starting= Self Start 

3. Hero Splendor Plus

Hero Splendor Plus
Hero Splendor Plus

सन 2004 में लॉन्च हुआ हीरो स्प्लेंडर प्लस भी काफी पॉपलुर है और काफी बहतरीन फीचर्स के साथ आती है | ये 97.2 cc एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक के साथ आने वाली बाइक, जो की 8.02 PS की पीक पावर और 8.05 Nm का टार्क दे सकता है | कंपनी ने इसमें सैडल की ऊंचाई 785 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिमी, व्हीलबेस 1236 मिमी, लंबाई 2000 मिमी, ऊंचाई 1052 मिमी जैसे कई डाइमेंशन्स दिए है | इसमें 130 mm के फ्रंट और रियर ब्रेक्स दिय है और दोनों ही ड्रम टाइप में आते है | इसका दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस 76,456 हजार रूपए है, जिसपर EMI का ऑप्शन मिल जायेगा |

  • Engine= 97.2 cc
  • Gear Box= 4 speed
  • Max Power= 8.02 PS
  • Max Torque= 8.05 Nm
  • Fuel Capacity= 9.8 L

4. KTM Duke 125

KTM Duke 125
KTM Duke 125

आज-कल केटीएम की बाइक्स भी बहुत फेमस हो रही है | इसमें 1 सिलेंडर मिलेगा और 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए जायेगे, जिसकी मदद से इसकी स्पीड को अंडरकंट्रोल जाता है | ये डिजिटल उपकरण कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल घड़ी, ये सभी चीजे देखने के लिए एक बड़ी सी डिस्प्ले भी दी जाएगी |

अगर इस बाइक को खरीदा जाये तो ये 1,75, 000 लाख रूपए के करीब बिक सकती है | 20 000 की डाउन पेमेंट करके इसको घर लाया जा सकता है, फिर हर महीने 5,801 हजार रूपए की किश्ते 3 साल तक देनी होगी |

  • Engine= 124.7 cc
  • Kerb Weight= 159 kg
  • DRLs= Yes
  • Front Brake Diameter= 300 mm
  • Rear Brake Diameter= 230 mm
  • Transmission= Manual

5. Yamaha R15

Yamaha R15
Yamaha R15

Chapri Bike In India की लिस्ट में सबसे लास्ट नंबर पर यामाहा की Yamaha R15 आती है, जो की काफी शानदार और अट्रैक्टिव बाइक भी है | ये 159.7 cc के इंजन के साथ आती है, जो की 7000 rpm पर 13.85 Nm का टार्क और 8750 rpm पर 16.04 PS की पीक पावर दे सकता है | इसका 47 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज बहुत पसंद किया जाता है और 12 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जाता है |

फीचर्स के तोर पर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, शहरी/रेन मोड, ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी जैसे चीजे दी है | इन्ही के साथ एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलईडी डीआरएल, कम तेल संकेतक, कम ईंधन संकेतक को जोड़ा गया है ताकि ये बाइक और पसंद की जा सके |

डाइमेंशन्स के लिए चौड़ाई 730 मिमी, लंबाई 2085 मिमी, ऊंचाई 1105 मिमी, सैडल ऊंचाई 790 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी, व्हीलबेस 1300 मिमी | चुकी इसका वेट 137 किलोग्राम है तो यानि ये एक मेडिअम वेट बाइक | फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक फ्रॉक और रियर वाले में स्प्रिंग सहायता के साथ मोनोट्यूब उलटा गैस भरा शॉक्स है | राइडर के सेफ्टी हेतु सिंगल चैनल एबीएस और फ्रंट ब्रेक डिस्क और रियर वाला ड्रम टाइप में होगा |

Q1: चपरि बाइक का प्राइस क्या है ?

A1: वशे तो Chapri Bike In India बहुत सी है, परन्तु Hero Splendor Plus भी एक चपरि बाइक है और इसकी कीमत 76,456 हजार रूपए के करीब है | सुजुकी हायाबुसा की कीमत तो सबसे ऊपर है |


Q2: इसमें सबसे बेस्ट चपरि बाइक कौन से है ?

A2: इस लिस्ट में Suzuki Hayabusa खाश है और इसके स्पेसिफिकेशन भी भड़िया है |


Q3: किसी सबसे फ़ास्ट स्पीड है ?

A3: बजाज पल्सर एनएस 125 की टॉप स्पीड 103 किलोमीटर प्रति घंटे की है, जो की इम्प्रेसिव है |

Author

  • khabarpadhe.com

    I am a Blogger,who continues this website in order to provide superior content to readers. I intended to start this website for making people aware about Technology and Automobile news.

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment