Emote Electric Surge देगी 100km की रेंज और 4 घंटे में फुल चार्ज,कीमत देने के लिए नहीं होगी टेंशन

Emote एक भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाने वाली कंपनी है | अब लोगो की ज़रूरतो को देखते हुए ये कंपनी Emote Electric Surge नाम की एक इलेक्ट्रिक बाइक लाने वाले है | इस बाइक को कॉस्टमेर को ध्यान में रखते हुए बनाया जायेगा और ये उसकी नीड्स को फुलफिल करेगी |

Emote Electric Surge
Emote Electric Surge

आज-कल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मार्किट में धूम मचा रहे है और ये इको फ्रेंडली भी है | लोग दिन प्रति दिन इनको खरीदते ही जा रहे है | इसको को मध्यनजर रखते गए जल्द ही इमोट इलेक्ट्रिक सर्ज को लाया जायेगा | डिस्प्ले, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, घड़ी, सुपर सटीक टेलीमेट्री, 4जी कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स दिय गए है | बाइक का डिज़ाइन भी अट्रैक्टिव और कई नए चंगेस वाला होगा | यह बाइक बिना चाबी के लॉक और अनलॉक भी की जा सकती है |

क्या है फीचर्स

FeatureDetails
Expected LaunchNovember or December
Expected Price1 लाख रूपए
Range100 किलोमीटर
Torque28 Nm @ 2800 rpm
Speed Gear4
Charging Time4 घंटे
Top Speed120 किलोमीटर प्रति घंटे
Connectivity4G

फीचर्स के लिए इमोट इलेक्ट्रिक सर्ज में एक डिस्प्ले डिस्प्ले दी जाएगी, जो की डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, घड़ी, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, उन्नत और सुपर सटीक टेलीमेट्री, अनुकूलन योग्य ड्राइविंग मोड, ब्लूटूथ सक्षम, 4 जी कनेक्टिविटी, बिना चाबी स्वचालित लॉक और अनलॉक, एंटी-थेफ्ट और रिमोट डिसेबल जैसे कई चीजे शो करता है |

इस भड़िया बाइक में टेलीस्कोपिक फोर्क फ्रंट सस्पेंशन और रियर में हॉरिजॉन्टल अनलिंक मोनोशॉक दिया गया है | इसका 230 mm का रियर और 300 mm का फ्रंट टाइप दोनों ही डिस्क टाइप में मौजूद होंगे | कंपनी ने व्हील्स को अलॉय और टायर्स को ट्यूबलेस टाइप दिया गया है | वशे देखा जाये तो ये कई प्रकार के एडवांस्ड फीचर्स में आने वाला है |


बैटरी और रेंज

इस इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी काफी बड़ी और Li-ion टाइप की होगी | यह करीबन 2800 rpm पर 28 Nm का मैक्स टार्क दे सकता है, जो की काफी इम्प्रेससिवे है | यह फुल चार्ज होने में सिर्फ 4 घंटे का समय ही लेगी | और फिर सिंगल चार्ज में ये 100 किलोमीटर की शानदार रेंज भी दे सकती है, यह आपके डेली लाइफ में बहुत काम आ सकती है और आपके पेट्रोल के पैसे भी बच जायेगे |

हालांकि अभी इसके मोटर के बारे में तो कुछ ज्यादा नहीं पता, परन्तु यह स्ट्रांग और वज़नदार होगी | इस बाइक में भी नार्मल बाइक की तरह ही स्पीड गियर होंगे, ये 4 स्पीड गियर के साथ आएगी और इसको सेल्फ से स्टार्ट करने का ऑप्शन मिलेगा | एक बार ये अपनी रफ्तार पकड़ने लगे तो Emote Electric Surge top Speed 120 किलोमीटर प्रति घंटे की हो जाती है | बाइक के इस एरिया में कोई कमी नहीं है |


डिज़ाइन भी लगता है स्टाइलिश

Emote Electric Surge Design
Emote Electric Surge Design

डिज़ाइन के मामले में भी ये कुछ कम नहीं है और ये आज के युवाओ के हिसाब से होगी | इमेजेज में इसकी शार्पनेस और बड़ी सीट आसनी से देखि जा सकती है | रोड के बहतरीन विजिबिलिटी और ज्यादा स्पोर्ट लुक के लिए एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप को इंटिग्रेटे किया जायेगा | किसी दूसरे यात्री को पीछे बिठाके चलाया जाये तो यात्री फुटरेस्ट का भी इस्तमाल किया जा सकता है | पता लगा है की ये 3 से 4 भिन्न-भिन्न कलर ऑप्शन में भी आ सकता है |


2025 में होगी लॉन्च

इस नई बाइक की लॉन्च डेट अभी साफ नहीं है क्योकि मार्किट में लॉन्चिंग के बारे में अलग-अलग खबरे दी जा रही है | कॉमन तोर पर यह इसको नवंबर या दिसंबर 2024 तक मिल सकती है | वही दूसरी तरफ bikedekho.com वालो का कहना है की ये जुलाई 2025 तक ही आएगी | अब ये देखना इंटरस्टिंग होगा की ये किस महीने में आती है और इसके कम्पटीटर्स कौन होंगे |

ये Ola रोडस्टर, रिवोल्ट आरवी 400, Earth एनर्जी ईवी इवोल्व आर, वन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल क्रिडन, Earth एनर्जी ईवी इवोल्व जेड, जीटी Texa, तुनवाल टीजेड, PURE ईवी इकोड्रायफ्ट, साईबोर्ग अवंत, हॉप ऑक्सो, इवट्रिक राइज, कोमाकी XGT क्लासिक, रिवोल्ट आरवी400 BRZ, तुनवाल टीजेड, कोमाकी एमएक्स3 बाइक से मुकाबला करेगी |


Emote Electric Surge का प्राइस

जानकारी आई है की Emote इसका प्राइस काफी सस्ता रखने वाली है ताकि इसको सभी लोग आसानी से खरीद सके | जानकारी मिली है की इसका प्राइस 1,00,000 लाख रूपए के करीब होने वाला है, हालांकि ये कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं है | कंपनी की तरफ से इसकी एक्चुअल प्राइस बताना अभी बाकि है |

Q1: इमोट इलेक्ट्रिक सर्ज की भारत में क्या कीमत है ?

A1: अभी Electric Surge प्राइस बताया नहीं गया, परन्तु माना जा सकता है की ये करीबन 1 लाख रूपए के आस-पास बिक सकती है |


Q2: यह कब तक लॉन्च हो जाएगी ?

A2: अभी इसकी कोई फिक्स्ड लॉन्च डटे नहीं आई हुई, लेकिन ये नवंबर और दिसंबर के बिच में कभी भी पेश की जा सकती है |


Q3: सर्ज कितना रेंज दे सकती है ?

A3: जानकारी के अनुसार फुल चार्ज होने के बाद ये 100 किलोमीटर तक रेंज दे सकती है |


Q4: इसकी टॉप स्पीड क्या रखी गई है ?

A4: शायाद ये 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार ले लेगी |


Q5: क्या इसमें गियरस भी है ?

A5: हा, ये अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 गियर स्पीड के साथ है और साथ में बाइक को स्टार्ट करने के लिए सेल्फ ऑप्शन मिलेगा |

Author

  • khabarpadhe.com

    I am a Blogger,who continues this website in order to provide superior content to readers. I intended to start this website for making people aware about Technology and Automobile news.

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment