Honda Activa E Scooter देगा 102km की जबरदस्त रेंज और 2 होगी बैटरी, कीमत नहीं है ज्यादा… खरीदकर होंगे खुश !

हौंडा ने होंडा एक्टिवा में अपने नए Honda Activa E Scooter को लॉन्च कर दिया है, जो की एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है | जी हा, जो लोग होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक का इंतज़ार कर रहे थे उनके लिए ये एक बड़ी न्यूज़ है | इसके सभी स्पेसिफिकेशन कंपनी के द्वारा बता दिए गए है और इसका लुक भी अट्रैक्टिव है |

Honda Activa E Scooter
Honda Activa E Scooter

हालकि Honda Motorcycle and Scooter India ने इस स्कूटर को पेश कर दिया है, लेकिन अभी इसकी बबुकिंग सुरु नहीं हुई | ना ही कंपनी ने इसके प्राइस के बारे में कुछ शेयर किया | 6 kW की मोटर में इसको काफी पावर मिल जाएगी, जिससे ये किसी भी जगह चल पायेगा | स्कूटर की 3 Kwh की Li-ion वाली बैटरी सिंगल चार्ज में 102 किलोमीटर तक चल सकेगी | इसमें 7 इंच की टीएफटी डिस्प्ले मिलेगी, जिससे बैटरी लेवल से लेकर स्पीड, सभी फीचर्स से लेकर मोबाइल कोणेकिटविटी को भी मॉनिटर किया जा सकेगा |

क्या है फीचर्स

AttributeValue
Battery1.5 kW
Torque22 Nm
Power6 kW
Range102 किलोमीटर
Top Speed80 किलोमीटर प्रति घंटे
Kerb Weight119 किलोग्राम
Ground Clearance171 मिमी
BluetoothYes
Delivery Date1 January 2025
Expected Price1,30,000 लाख रूपए

Honda Activa E Scooter में इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नेविगेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, घड़ी, नेविगेशन, रोडसाइड असिस्टेंस, म्यूजिक कंट्रोल, कीलेस इग्निशन, ओटीए जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए है | कॉल/एसएमएस अलर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते है |

Honda Activa Display
Honda Activa Display

स्कूटर का प्रोसेसर कॉर्टेक्स-A72 क्वाडकोर है, जो की एंड्रॉइड ओपन सोर्स के ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड होगा | 13 डिग्री की ग्रेडेबिलिटी और 6GB रैम के साथ 32 GB की इंटरनल स्टोरेज भी होगी | बेस्ट फीचर्स में से एक ये भी है की आपको मोबाइल एप्लीकेशन का स्पोर्ट मिलेगा, इसकी मदद से आप सभी चीजों को अपने फ़ोन से भी देख पाएंगे |

इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक्स और रियर में ड्रम ब्रेक्स मिल जायेगे, फ्रंट वाला 160 mm और रियर का 130 mm का होगा | इसके ट्यूबलेस टायर टाइप, अंडर बोन फ्रेम और अलॉय व्हील मिल जायेगे | इसके रियर और फ्रंट में 304.8 mm और 304.8 mm के व्हील्स साइज मिलेंगे | दूसरी तरफ रियर में 3 स्टेप एडजस्टेबल स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक सस्पेंशन और फ्रंट वाला टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलेगा |


1.5kW की बैटरी और रेंज

नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.5kW की दो बैटरी लगाई गई है, जो की 22 Nm का टॉर्क और 6 kW की मैक्स पावर देने की कैपेसिटी रखेगी | जिनको ज्यादा रेंज वाली व्हीकल्स अच्छे लगते है उनके लिए Honda Activa E अच्छा वहना हो सकता है क्योकि ये एक बार के चार्ज में 102 किलोमीटर तक चलेगा | स्कूटर तीन मोड्स- Sport, Standard और Econ, में मौजूद होगा |

इसमें 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड को पकड़ने की क्षमता है | इसको बहतरीन स्पीड है भी शमजा जा सकता है, कई प्रकार के कामो में इसका उपयोगी किया जा सकता है | जान लीजिए की 0-60 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में मात्र 7.3 सेकेंड का समय लगेगा | रिमोट स्टार्ट और पुश बटन स्टार्ट activa e को स्टार्ट करने के लिए दिए जायेगे |


डिज़ाइन है स्टाइलिश

Honda Activa E Design
Honda Activa E Design

डिज़ाइन के मामले में हौंडा पीछे नहीं है, बल्कि इसका डिज़ाइन को अट्रैक्टिव और कम्फ़र्टेबल बनाने की कोशिश की गई है | ज्यादा स्पोर्टी बनाने के लिए हेडलाइट एलईडी, टेल लाइट एलईडी, टर्न सिग्नल लैंप, डीआरएल है, जो की नाईट के टाइम भी काम आएंगे | इनसे रात में रोड पर विजिबिलिटी काफी बढ़ जाएगी और सेफ राइडिंग होगी |

डायमेंशन के लिए हौंडा ने चौड़ाई 700 मिमी, लंबाई 1854 मिमी, ऊंचाई 1125 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 171 मिमी, व्हीलबेस 1310 मिमी के साथ 119 किलोग्राम का कर्ब वेट रखा है | केरी हुक तो है ही और अंडरसीट स्टोरेज भी मिल जायेगा, इससे आप माक्रेट से कोई भी समाने लाते वक्त अंडरसीट स्टोरेज का यूज कर सकते है | पांच कलर ऑप्शन में से आप कौन सा भी अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते है,जो की पर्ल सेरेनिटी ब्लू, मैट फॉगी सिल्वर मेटैलिक, पर्ल मिस्टी व्हाइट, पर्ल शैडो ब्लू और पर्ल इग्नियस ब्लैक है |


Honda Activa E Scooter की कीमत

Honda Activa E Scooter Price की बात करे तो अभी इसकी कीमत तो कन्फर्म नहीं किया गया | इसकी 1 जनवरी 2025 से डिलीवरी सुरु होगी तभी इसका रियल प्राइस पता चल पायेगा | फ़िलहाल इसकी एक्सपेक्टेड प्राइस 1, 30, 000 लाख रूपए बताई जा रही है | एंट्री लेने के बाद ये TVS, Ola, Chetak, Ather, iQbue जैसे ब्रांड्स के स्कूटर को कम्पटीशन देगा |

Q1: होंडा एक्टिवा ई स्कूटर का प्राइस कितना है ?

A1: अभी तक हौंडा ने इसके प्राइस से पर्दा नहीं उठाया, लेकिन इसका एक्सपेक्टेड प्राइस 1,30,000 लाख रूपए है |


Q2: क्या एक्टिवा ई आ रही है ?

A2: हा, इसको भारत में लॉन्च कर दिया और इसकी डेलिवरी जनवरी 2025 में होंगे |


Q3: स्कूटर की रेंज कितनी है ?

A3: Activa E Scooter की बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद 102 किलोमीटर तक की रेंज का फायदा उठाया जा सकता है |


Q4: इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड क्या है ?

A4: इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे की है और 7.3 सेकेंड में ये 0-60 किलोमीटर तक की स्पीड पकड़ सकती है |

Author

  • khabarpadhe.com

    I am a Blogger,who continues this website in order to provide superior content to readers. I intended to start this website for making people aware about Technology and Automobile news.

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment