Honda SP 125 New Modal 2024 हुई 60 किलोमीटर के लाजबाब माइलेज के साथ, लुक और स्पेसिफिकेशन में छोड़ा पीछे !

भारत की एक फेमस ऑटोमोबाइल कंपनी Honda ने Honda SP 125 New Modal 2024 को किफायती कीमत पर लॉन्च कर दिया है | ये मिडिल क्लास फॅमिली के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है | ये एक अपडेटेड वर्शन है, जिसमे बहुत सारे फीचर्स भी मिलेंगे |

Honda SP 125 New Modal 2024
Honda SP 125 New Modal 2024

इसमें 123.94cc का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, वाला इंजन दिया गया है, जो की 10.7 bhp की पीक पावर दे सकता है | यह 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी और 5 स्पीड गियरबॉक्स देती है | 116 किग्रा के कर्ब वेट और 790 मिमी की सीट की हाइट दी है | डिज़ाइन में भी चेंजेस किए गए है | इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, घड़ी, बॉडी ग्राफिक्स जैसी कई चीजे मिल जाती है | ये रोड पर और ऑफ राइडिंग दोनों में ही बेहतर होगी और इसको कच्चे रिश्ते पर भी चलाया जा सकता है |

स्पेसिफिकेशन

SpecificationsDetails
Engine123. 94 सीसी
Power10.7 bhp
Torque10.9 Nm
Stroke4
Mileage60 किलोमीटर प्रति लीटर
Top Speed100 किलोमीटर प्रति घंटे
Gear Box5
Fuel Capacity11.2 लीटर
Brakesफ्रंट ( डिस्क ), रियर ( ड्रम ब्रेक )
Front Suspensionहाइड्रोलिक टाइप
Rear Suspensionटेलीस्कोपिक
Seat Height790 मिमी
Kerb Weight116 किलोग्राम
Price87,154 हजार रूपए
Honda SP 125 Display
Honda SP 125 Display

इस नई बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, घड़ी, फ्यूल इंडिकेटर, गेयर पोजीशन इंडिकेटर, इंजन किल स्विच ,सेल्फ स्टार्ट जैसे कई फीचर्स दिए जाते है | ये सभी चीजे एक बड़ी सी डिस्प्ले के माध्यम से देख पाएंगे |


इंजन और माइलेज

कंपनी ने Honda SP 125 New Modal 2024 का 123. 94 सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, वाला इंजन रखा है, जो की एक ही सिलेंडर में होगा | यह 6000 rpm पर 10.9 Nm का टार्क और 7,500 rpm पर 10.7 bhp की पीक पावर दे सकता है | आप इसको किक से स्टार्ट करके और 5 स्पीड गियर बॉक्स से इसकी स्पीड को आपने हिसाब से कंट्रोल कर सकते है |

इसका ओवरआल माइलेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर का है, यह अच्छे माइलेज की बाइक मानी जा सकती है | बाइक के बड़े फ्यूल टैंक में 11.2 लीटर तक की कैपेसिटी दी गई है | इसको 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड में चलाया जा सकता है, यह एक इम्प्रेसिव स्पीड है |


ब्रेक्स एंड सस्पेंशन

एसपी 125 में 240 का फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर वाले ड्रम ब्रेक का साइज 130 मिमी है | ब्रेक से होने वाले एक्सीडेंट इनसे कम हो सकते है | इसके ट्यूबलेस टायर, अलॉय व्हील और डायमंड टाइप की फ्रेम भी शानदार है | फ्रंट और रियर व्हील्स का साइज 457.2 mm और 457.2 mm है | रियर सस्पेंशन के तोर पर टेलीस्कोपिक और फ्रंट वाले के लिए हाइड्रोलिक टाइप का इस्तिमाल किया गया है |


Honda SP 125 New Modal 2024 का डिज़ाइन

Honda SP 125 Design
Honda SP 125 Design

हौंडा ने बाइक का डिज़ाइन अट्रैक्टिव और पहचानने योग्य बनाया है | फ्रंट पर पीछे हेडलाइट एलईडी, टेल लाइट बल्ब, टर्न सिग्नल लैंप बल्ब, कम ईंधन संकेतक का इस्तमाल किया गया है | बॉडी के पार्ट्स को और स्ट्रांग बनाया गया है ताकि थोड़ी-बहुत स्क्रैच और नुकशान को सहा जा सके | पैसेंजर फुटरेस्ट, लॉन्ग सीट और आरामदायक सीट मिल जाएगी |

इसमें चौड़ाई 785 मिमी, लंबाई 2020 मीटर, ऊंचाई 1103, सैडल ऊंचाई 790 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 160 मिमी, व्हीलबेस 1285 मिमी, कर्ब वेट 116 किलोग्राम के डाइमेंशन्स मिल जायेगे, ये इसको और खाश बनाते है | इस बाइक में ब्लैक, पर्ल साइरन ब्लू, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, इंपीरियल रेड मेटैलिक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक के पांच कलर ऑप्शन दिए गए है |


किफायती है प्राइस

वशे तो Honda SP 125 New Modal 2024 की कीमत अलग-अलग स्टेट में अलग-अलग है और टैक्स जुड़ने के बाद इसकी रियल कीमत निर्धारित होती है | लेकिन अगर आप इसको गुड़गांव, हरियाणा से लेते है तो इसके लिए आपको 87,154 हजार रूपए देने होंगे | आप इसको EMI पर भी ले सकते हो, इसका डाउन पेमेंट करने के बाद हर महीने 2,903 की किश्ते देनी होगी | फिर ये आपकी हो जाएगी |

Q1: SP 125 का प्राइस कितना है ?

A1: इसका प्राइस राज्य और जगह के हिसाब से बदलता है | फिर भी इसको गुड़गांव, हरियाणा से लेने पर 87,154 हजार रूपए देने होंगे और इसपर EMI का ऑप्शन भी मिल जायेगा |


Q2: इसका माइलेज कितना है ?

A2: इसका माइलेज लगबग 60 किलोमीटर प्रति लीटर का है, ये रोड की कंडीशन और बाइक चलने के तरिके से बदल भी सकता है |


Q3: कंपनी ने कितने सीसी का इंजन दिया है ?

A3: 194 सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक वाला इंजन दिया गया है, इनके साथ 1 सिलेंडर भी है | ये एक पॉवरफुल इंजन है |


Q4: इसकी टॉप स्पीड क्या है ?

A4: अभी तक Honda SP 125 New Modal की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रीत घंटे की रिकॉर्ड की गई है | ये फ़ास्ट बाइक चलाने वालो के लिए बेस्ट ऑप्शन है |


Q5: बाइक में फ्यूल कैपेसिटी कितनी है ?

A5: इसके बड़े फ्यूल टैंक में 11.2 लीटर तक की फ्यूल कैपेसिटी है | बाइक को कहि काम के लिए दूर लेके जाया जाये तो ये आपको निराशा नहीं करेगी क्योकि परफॉरमेंस ही इतना भड़िया है |

Author

  • khabarpadhe.com

    I am a Blogger,who continues this website in order to provide superior content to readers. I intended to start this website for making people aware about Technology and Automobile news.

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment