Honda U-Go Electric Scooter में 130km की रेंज और शानदार बैटरी,जानिए कब तक होगा लॉन्च

जापानी ब्रांड Honda अपने बजेट फ़्रेंडी प्रोडक्ट के लिए जाना जाता है और इसके हाई-टेक फीचर्स भी काफी पसंद किया जाता है | अब कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों की जरूत को देखते हुए अपना एक और नया Honda U-Go Electric Scooter को लाने की प्लानिंग में है |

 Honda U-Go Electric Scooter
Honda U-Go

यह स्कूटर एनवीरनमेंट फ्रेंडली होगा और ज्यादा बिजली का भी इस्तमाल नहीं होगा | इस आने वाली स्कूटर में 22.5Ah की बैटरी दी जाएगी,जिसको फुल चार्ज करने पर करीबन 130 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाएगी | राइडिंग के वक्त समाने रखने के लिए इसके अंडर सीट में 26 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है | बलेही ये एक इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा,परन्तु इसकी टॉप स्पीड 53 किलोमटेर प्रति घंटे तक की होगी | कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के लिए हेडलाइट, एलईडी, टेल लाइट एलईडी, डीआरएल एलईडी भी है |

Honda U-Go Electric Scooter के फीचर्स

Specification Details
Motor1.2 kW
Battery22.5 Ah
Charging Time2 hours
Range130 km
Top Speed53 किमी/घंटा
Brakesरियर (ड्रम), फ्रंट (डिस्क)
Storage Space26 लीटर बड़ा स्पेस।
Launch Date2025
Expected Price₹85,000 to ₹1,00,000

इस Electric Scooter में लॉन्ग डिस्प्ले दी जाएगी, जिसमे आप इसकी टॉप स्पीड,चार्ज लेवल एंड किलमेटेर देख सकते हो | दूसरी तरफ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ट्रिप मीटर, एनालॉग ऑडोमीटर, स्टार्ट बटन, साइड स्टैंड, टर्न इंडिकेटर, एसएमएस अलर्ट के साथ-साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल नोटिफिकेशन, एसएमएस अलर्ट, एसएमएस अलर्ट जैसे बहुत से फीचर्स दिए गए है | अपने डिवाइस को चार्ज करने के लिए इसमें एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और 26 लीटर बड़ा स्पेस भी दिया गया है |

सेफ्टी के मामले में भी Honda U-Go Electric Scooter कुछ कम नहीं है | इसके फ्रंट ब्रेक्स को डिस्क रखा है और रियर वाले को ड्रम ब्रेक्स दिए गए है | इसमें फ्रंट और रियर अलॉय व्हील्स को 12-इंच और 10-इंच का माना जा रहा है | अगर आप इसका सस्पेंशन जानना चाहते है तो वो फ्रंट वाले डबल शॉक और रियर में टेलीस्कोपिक फोर्क्स है |


बैटरी और रेंज

इसमें दो वैरिएंट्स मिलने की संभावना है और दोनों ही परफॉरमेंस में बहतर होंगे | स्कूटर की 22.5Ah की लिथियम आयन वाली बैटरी 800W तक पीक पावर को जनराते कर सकती है | इसका बैटरी की लाइफ 3,000 साइकल्स तक होगी | दावा किया जा रहा है की सिंगल चार्ज में ये 130 किलोमटेर तक की शानदार रेंज दे सकती है ओर इसका दूसरा वारेंट 60 किलोमीटर तक की रेंज देने की कैपेसिटी रखेगा | इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 0 से 100 परसेंट चार्ज होने में मात्र 2 घंटे का समय ही लगेगा,यह इसको बहुत ही फ़ास्ट चार्ज कर सकता है |

जहा तक इसकी मोटर की बात है तो हौंडा ने 1.2kw वाली मोटर दी है,यह मोटर पावर होने के साथ एफिशिएंसी भी दिखती है | इसके पहले वेरिएंट की हाई स्पीड 25 किलोमटेर से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की है | दूसरे वाले की बढ़कर 53 किलोमीटर प्रति घंटे तक की आ जाती है,यह आपके टाइम और राइडिंग के एक्सपीरियंस दोनों में काम आ सकती है |


ये है डिज़ाइन

 Honda U-Go Electric Scooter design
Honda U-Go Design

मौजूद जानकारी और और इसकी मिली फोटोज से पता चलता है की यह काफी खाश होने वाली है और डिज़ाइन में काफी अलग स्कूटी को पीछे छोड़ सकती है | Honda U-Go के सामने लगी एलईडी टेललाइट्स और एलईडी हेडलाइट्स से इसको काफी अच्छा सपोर्टिव लुक मिलता है | इसके साथ में डीआरएल एलईडी, एलईडी टेल लाइट, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स को भी शामिल किया गया है |

यह आपको काफी प्रीमियम अनुभव करवा सकती है और इसकी सीट आरामदायक होने के कारण लग्बी दुरी कवर करने में भी कोई इशू नहीं होगा | अभी ये स्योर नहीं की इसकी वेट और सीट हाइट क्या है, परन्तु कुछ वेबसाइट कहती है की टटोल वेट केवल 83 किलोग्राम और सीट हाइट 740 मिमी है । अनुमान लगाया जा रहा है की Honda U-Go Electric Scooter में तीन कलर ऑप्शन होंगे,जो की रेड, वाइट और सिल्वर है |


क्या 2025 में होगा लॉन्च

अभी तक Honda के द्वारा Honda U-Go Launch Date को कन्फर्म नहीं किया गया,परन्तु मार्किट में कई अफवाहें फलती रहती है | कोई कहता है इसको 2024 के अंतिम समय में लॉन्च किया जाये और कोई 2025 का समय बताता है | देखा जाये तो इसको 2025 तक लॉन्च कर पाना ही संभव है |


इतनी है कीमत

अभी तक कंपनी की तरफ से कोई भी आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है,पर इसके दोनों वैरिएंट्स की कीमत अलग-अलग होगी | यह स्कूटर भारतीय मार्किट में 85,000 हजार से 1 लाख रूपए के बिच में सेल होगा | आपको इसपर EMI का ऑप्शन बी दिया जायेगा |

Q1: Honda U-Go का भरता में कितना प्राइस होगा ?

A1: यह तक़रीब 85 हजार से 1 लाख रूपए के बिच बिकेगा |


Q2: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज कितनी है ?

A2: यह सिंगल फुल चार्ज में 130 किलोमीटर तक की रेंज दे सकेगा |


Q3: क्या स्कूटर लॉन्च होगा ?

A3: हल्की अभी इसकी ऑफिसियल तोर पर कोई डिटेल्स नहीं दी गई,परन्तु Honda U-Go Electric Scooter को संभवत 2025 में पेस किया जायेगा |


Q4: होंडा यू-गो की टॉप स्पीड कितनी है ?

A4: इसकी टॉप स्पीड 53 किमी/घंटा की है |

Author

  • khabarpadhe.com

    I am a Blogger,who continues this website in order to provide superior content to readers. I intended to start this website for making people aware about Technology and Automobile news.

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment