Infinix अपनी पहली बार फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ भारतीय बाजार में एंट्री करने वाला है, और इस स्मार्टफोन की Infinix Zero Flip Price In India कितनी हो सकती है अभी यह कहना तो मुश्किल है,परन्तु ये कम कीमत में ही आएगा | इसके साथ आपको AI फीचर्स भी दिए जायेगे |
इंफीनिक्स अफोर्डेबल लैपटॉप्स और स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी है,जो की अब अपने सबसे पहले फोल्डेबल फ़ोन को 17 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रही है | वशे तो मार्किट में सैमसंग, मोटोरोला जैसी कम्पनिया पहले से ही इस टाइप के फ़ोन बना रही है,अब लगता है की इनफिनिक्स जीरो फ्लिप इनको टकर दे सकता है | इसमें Mediatek Dimensity 8020 का प्रोसेसर है,जो की फ़ोन को और भी पॉवरफुल बनता है | इसकी बैटरी,कैमरा,स्टोरेज और बाकि अन्य चीजे भी खाश है |
क्या है Infinix Zero Flip के स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन बैक में डुवल कैमरा सेटअप दिया गया है,इसक पहला कैमरा 50MP का वाइड कैमरा कैमरा,जिसमे 1/1.57 का अपर्चर साइज है | इसका 50 MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी काफी बहतरीन है | इन दोनों में ही 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग करने की कैपेसिटी है और फोटोग्राफी और और इंटरस्टिंग बनाने के लिए एलईडी फ्लैश, एचडीआर, पैनोरमा जैसे फीचर्स है | फ्रंट में सिंगल 50 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है,जो की वाइड एंगल टाइप में है | इसकी अपर्चर साइज 1/2.76 की है और फ्रंट कैमरे से वीडियो बनाने के लिए 4K@30/60fps, 1080p@30/60fps ऑप्शन भी है | इस कैमरा का प्रियोग करके आप एक वीडियो कालिंग और सेल्फी का आनंद उठा सकते हो |
इसका एक्सपेक्ट किए गए फीचर्स वाई-फाई, 5.4 ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, ओटीजी के साथ-साथ एक्सेलेरोमीटर, जाइरो, प्रॉक्सिमिटी, कंपास,साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट भी दिया गया है |
कैसे होगी डिस्प्ले और बैटरी
इसमें 6.9 इंच की एमोलेड FHD+ डिस्प्ले दी गई है,जो की 1080 x 2640 पिक्सल का रेसोलुशन दे सकती है | इसमें 120Hz के रिफ्रेशिंग रेट के साथ 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी दी गई | इसकी 413 ppi की डेंसिटी को काफी अच्छा मानी जा सकता है और आपको बता दे की यह डिस्प्ले Gorilla Glass Victus 2 की प्रोटेक्शन के साथ आती है | दूसरी तरफ इसकी कवर डिस्प्ले 3.64 इंच की AMOLED दी गई है,जिसकी ब्राइटनेस 1100 निट्स तक जा सकती है | यह Corning Gorilla Glass 2 से प्रोटेक्ट है |
Infinix ने इसमें 4720 mAh की बुलडोजर बैटरी दी है,जो की नॉन-रिमूवल है | इसको चार्ज करने के लिए शायद 70W का फास्ट चार्जिंग भी दिया जाये और 10W तक का रिवर्स वायर्ड चार्जिंग का ऑप्शन भी उपलब्ध हो सकता है |
जब ये फ़ोन उन्फोलेड होता है तब इसके डाइमेंशन्स 170.4 x 73.4 x 7.6 mm होते और फोलेडेड कंडीशन में 87.5 x 73.4 x 16 mm रहते है | इसक टोटल वेट 195 g,इसको आप ज्यादा समय के लिए अपने हाथो में केरी कर सकते हो | इसमें केवल Nano-SIM का ऑप्शन मिलता है |
8जीबी तक होगी रैम
इस अपकमिंग फ़ोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 8020 का प्रोसेसर दिया गया है,जो की एंड्रॉइड 14 पर काम करता है | इसका ओक्टा कोर का सीपीयू 4×2.6 GHz कि स्पीड से रन करता है | कई स्मार्टफोन में अच्छे ग्राफ़िक्स नहीं होते है और लोग उस डिवाइस को नापसंद करते है, पर इसमें Mali-G77 MC9 का जीपीयू सिस्टम है | यह एक हाई क्वालिटी के का जीपीयू है | जीरो फ्लिप को दो मेन Android OS अपडेट के साथ सिक्योरिटी अपडेट को तीन साल तक रखा है |
कंपनी ने इसमें 8GB रेम के साथ 512GB की इंटरनल स्टोरेज और यह डिवाइस SD कार्ड को भी सपोर्ट करता है,जो की इसकी स्टोरेज और ज्यादा बढ़ती है | इतनी बड़ी स्टोरेज में अप्प्स,वीडियोस,फोटोज,फाइल्स,डॉक्युमनेट्स को बड़ी ही आसानी से सेव करके रखा जा सकता है |
इंफीनिक्स 17 तारीख को करेगा लॉन्च
इस चाइनीज़ कंपनी ने ऑफिसियल तोर पर Infinix Zero Flip launch date in india के बारे में बता दिया है | हालांकि इसको ग्लोबली पहले ही लॉन्च किया जा चूका है,अब आने वाली 17 अक्टूबर 2024 को ये फोल्डेबल फ़ोन लॉन्च होगा | अब आपकी एक्सकिटमेंट जल्दी ही समाप्त होने वाली है |
इतना हो सकता है Infinix Zero Flip Price In India
अगर बातकी जाये Infinix Zero Flip Price In India तो अभी तक इसका सही प्राइस सामने नहीं आया है | हालांकि इसका प्राइस दूसरे माक्रेट से अलग हो सकता है,परन्तु एक बार मान के चले तो इसका प्राइस 600 डॉलर ( लगबग 50,183 हजार रूपए ) हो सकता है | यह रॉक ब्लैक और ब्लॉसम ग्लो दो ऑप्शन में ;उपलब्ध होगा |
Model | Infinix Zero Flip Price In India | Global Price |
---|
Infinix Zero Flip | ₹50,183 (हजार रूपए) | $600 (डॉलर) |
Q1: क्या Infinix Zero Flip कंपनी का पहला फोल्डेड फ़ोन होगा ?
A1: हा |
Q2: यह जीरो फ्लिप कब लॉन्च होगा ?
A2: यह 17 अक्टूबर 2024 को लॉन्च होने जा रहा है |
Q3: इसकी कीमत भारत में कितनी हो सकती है ?
A3: Infinix Zero Flip Price In India लगबग 50,183 हजार रूपए के असा-पास हो सकती है |
Q4: इंफीनिक्स कोनसी कंट्री की कंपनी है ?
A4: यह एक चीनी ब्रांड है |
Q5: Infinix Zero Flip का प्रोसेसर कौन सा है ?
A5: कंपनी ने इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 8020 का प्रोसेसर दिया है |