iQOO 13 Launch Date के साथ इसके स्पेसिफिकेशन्स का भी पता चला,इतनी हो सकती है कीमत

स्मार्टफोन मेकर कंपनी iQOO ने अपने मॉडल के 13 फ़ोन को लाने का प्लान बना लिया है और सुनने में आया है की iQOO 13 Launch Date दिसंबर के महीने में हो सकती है | वीवो के इस सब-ब्रांड ने पीछे साल यानि 2023 के दिसंबर के महीने में ही अपना iQOO 12 को पेश किया था | अबकी बार इसमें और ज्यादा काम किया है |

iQOO 13
iQOO 13

हर स्मार्टफोन को इसके स्पेसिफिकेशन्स के लिए जाना जाता है और लोग भी एक अछि क्वालिटी का डिवाइस खरीदना ही पसंद करते है | इस अपकमिंग फ़ोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट है,जो की Android v14 पर बेस्ड होगा | मेन कैमरे के तोर पर 50MP का Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा रखा गया है | इसकी 6.78 इंच की 144 Hz रिफ्रेशिंग रेट वाली डिस्प्ले से बहतरीन व्यू देखने को मिल जाता है |

यहां है एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन्स

SpecificationDetails
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 4
OSAndroid v14
Storage16GB RAM + 512GB Storage
Back Camera50MP + 50MP + 50MP
Front Camera32MP
Battery6150 mAh
Charger100W
Screen Size6.78 इंच
Screen Resolution1080 x 2400 पिक्सेल
Launch Date9 December 2023
Expected Price54,990 हजार रूपए

फीचर्स पर ध्यान दे तो इसमें v5.3 ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी,5जी सपोर्ट, मोबाइल हॉटस्पॉट के साथ-साथ ड्यूल सिम ऑप्शन,लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कंपास, जायरोस्कोप आदि दिए है | फ़ोन की सिक्योरटी के लिए ऑप्टिकल फिंगर प्रिटं दिया है,इससे आपका फ़ोन काफी सेफ रहेगा |


ये है इसकी डिस्प्ले और बैटरी

लीक्स से पता चलता है की iQOO 13 में 6.78 इंच की डिस्प्ले दी गई है,जो की FHD क्वालिटी में आती है | इसमें 1080 x 2400 पिक्सेल के रेसोलुशन के साथ 387 ppi डेंसिटी दी गई है | स्मूथ चलाने के लिए कंपनी ने इसमें 144 Hz का रेफरशिंग रेट शामिल किया है | इस स्क्रीन का डिज़ाइन पंच होल है और इसी के साथ पानी और धूल से बचाने के लिए IP68 रेटिंग है | असा पता चला है की इसकी डिस्प्ले 12 मॉडल से करीबन 10 परसेंट बेटर है |

जानकारी के हिसाब से आईक्यू 13 में 6150 mAh की एक बड़ी बैटरी दी गई है और यह बैटरी नॉन-रिमूवल टाइप में आती है | यह लगबग 100W के USB Type-C चार्जर के साथ आता है,जो की स्मार्टफोन को कुछ ही मिनटों में फुल चार्ज कर सकता है | एक बार कम्पलीट चार्ज होने के बाद ये करीबन 2 दिन तक चल सकता है |


बेस्ट क्वालिटी का कैमरा

iQOO 13 Camera
Image Credit-X

बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है,जिसका पहला कैमरा 50MP Sony IMX921 वाला प्राइमरी कैमरा है | फिर 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और लास्ट में 50MP Sony IMX826 टेलीफोटो लेंस को भी शामिल किया गया है | इस कैमरे में डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन,टच तो फॉक्स के साथ 1920×1080 @ 30 fps वीडियो रिकॉर्डिंग ऑप्शन भी है |

फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है,जिससे फोटो और वीडियो दोनों की क्वालिटी खाश आ सकती है | इसकी मक्सिमियम वीडियो कैपेसिटी 1920×1080 @ 30 fps रखी गई है |


Qualcomm का मिलेगा प्रोसेसर

आपको इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 का प्रोसेसर भी दिया गया है,यह चिपसेट काफी स्मूथ परफॉर्म करता है | इसका ओक्टा कोर का सीपीयू 3.36 GHz की स्पीड पर चल सकता है और यूज़र्स के लिए ग्रफिस्क को एनहान्स करने के लिए इसमें Adreno 740 का जीपीयू भी दिया गया है |

अभी इसकी सही स्टोरेज का पता नहीं चला क्योकि कुछ लीक्स बता रही है की इसमें 12GB रैम के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज हो सकती है | वही दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है की ये 16GB रैम+ 512GB इंटरनल स्टोरेज में आ सकती है और इसकी स्टोरेज 1TB तक बढ़ाने का मौका मिलेगा |


iQOO 13 Launch Date होगी दिसंबर में

अगर बात की जाये iQOO 13 Launch Date की तो इसकी स्मार्टफोन की एक फोटो मिली है जिसपर 9 दिसंबर लिखा हुआ है | इसका मतलब यह है की ये जल्दी ही ग्लोबली लॉन्च हो जायेगा और आप फिर इस स्मार्टफोन को आसानी से खरीद पाओगे |


प्राइस

अभी तक iQOO ने iQOO 13 Price की कोई भी जानकारी ऑफिसियल तोर पर नहीं दी है,परन्तु कुछ वेब्सीटेस का मानना है की इसको 54,990 हजार रूपए में बेचा जा सकता है |

Q1: iQOO 13 का इंडिया में कितना प्राइस है ?

A1: अभी ये लॉन्च नहीं हुआ है,परन्तु इसका एक्सपेक्टेड प्राइस 54,990 हजार रूपए है |


Q2: इसका प्रोसेसर कौन सा है ?

A2: कंपनी इस फ़ोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर देगी |


Q3: iQOO किस कंट्री का ब्रांड है ?

A3: यह एक चाइनीज़ ब्रांड है |


Q4: इसका लॉन्च डेट कितनी है ?

A4: iQOO 13 Launch Date 9 दिसंबर 2024 हो सकती है |


Q5: क्या यह स्मार्टफोन 5G है ?

A5: हा |

Author

  • khabarpadhe.com

    I am a Blogger,who continues this website in order to provide superior content to readers. I intended to start this website for making people aware about Technology and Automobile news.

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment