Kawasaki KLX 230 Launch Date: अपने शानदार फीचर्स और अट्रैक्टिव डिज़ाइन से जलवा दिखाने आ रही है ये बाइक

कावासाकी, यह एक जापानी ऑटोमोबाइल से रेलेटेड कंपनी है, अपनी नई बाइक कावासाकी केएलएक्स 230 को जल्द ही लॉन्च करने वाला है। इस नई बाइक के Kawasaki KLX 230 Launch Date को लेकर बाइक प्रेमियों में एक्सकिटमेंट देखने को मिल रहा है |

 Kawasaki KLX 230
Image Credit-kawasaki.com

यह बाइक काफी खाश होने वाली है क्योकि इसमें 233 cc का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल एसओएचसी इंजन दिया जयेगा | यह इंजन 19PS की पीक पावर और 19.8Nm का टार्क दे सकता है | यह बाइक कच्चे रास्तो पर बड़ी ही आसानी से चल सकती है और बाइक का डिज़ाइन भी बिलकुल बहतरीन है | मॉडर्न जमाने को देखते हुए मोबाइल एप्लिकेशन, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, घड़ी, डिस्प्ले जैसी विशेषताएँ देखने को मिल जाएगी | इसका करब वेट 139 किलोग्राम के करीब हो सकता है |

क्या मिलेगी खाशियत ?

SpecificationDetails
Engine233 cc
Power18.1 PS @ 8000 rpm
Torque18.3 Nm @ 6400 rpm
Speed Gearbox6-speed
Mileage14 kmpl
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Front Suspension37 mm telescopic fork
Rear SuspensionNew Uni Trak with adjustable preload
Expected Price₹5,86,267 lakh रूपए
Kawasaki KLX 230 Launch DateDecember 2024

इसमें मोबाइल एप्लिकेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, घड़ी, डिस्प्ले, राइडिंग मोड, डिजिटल ईंधन गेज जैसी बहुत से फीचर्स Kawasaki ने दिए है | दूसरी तरफ आपको डिजिटलइंस्ट्रूमेंट कंसोल, कॉल/एसएमएस अलर्ट ओर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी है,जिससे आप अपने स्मार्टफोन को ब्लूटूथ से कनेक्ट कर सकते है |

यह सेफ्टी के तोर पर भी कुछ कम नहीं है क्योकि इसमें एबीएस डुअल चैनल, ट्यूबलेस टायर के साथ ,में रियर डिस्क ब्रेक्स को 220mm और फ्रंट डिस्क ब्रेक्स वाले को 240mm का रखा गया है | कई बाइक्स में व्हील्स को अलॉय रखा जाता है,परन्तु इस जापानी कंपनी ने इसको स्पोक व्हील्स टाइप में रखा है | जहा तक बात आती है इसकी सस्पेंशन फ्रंट को 37 mm का टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर वाले को एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ नया यूनी ट्रैक है |


233cc का इंजन

इस कंपनी ने बाइक में 233 cc ,सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, का एयर-कूल्ड टाइप इंजन दिया है और फ्यूल की सप्लाई फ्यूल जंक्शन से की जाएगी | यह इंजन 8000 rpm पर 18.1 PS की पीक पावर और 6400 rpm पर 18.3 Nm का मैक्स टार्क देने में योग्य है |

इस बाइक में 14 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया जायेगे | यह वशे तो कुछ ज्यादा नहीं है,परन्तु जो लोग फीचर्स और इंजन पर ज्यादा गौर करते है उनके लिए यह वैल्यू ऐड कर सकता है | इसमें आपको 6 स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिल जायेगे और साथ में 7.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया जियेगा | यह बाइक एक बार चलने गले फिर ये 120 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी दे सकती है,यह राइडिंग का मजा दुगना करवाने के लिए पर्याप्त है |


KLX 230 का ये है डिज़ाइन

Kawasaki KLX 230 Design
Image Credit-kawasaki.com

Kawasaki KLX 230 दिखने में ऑफ-रोड राइडिंग बाइक लगती है और इसका आपको काफी बहतरीन राइडिंग एक्सपीरियंस भी दे सकती है | अगर आप इसको ऑफ-रोड राइडिंग बाइक ढूंढ रहे है,तभी यह आपके लिए बेस्ट है | इसकी एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, कम ईंधन संकेतक राइडिंग के टाइम पर काफी यूजफुल है |

कंपनी ने इसकी चौड़ाई 835 मिमी, लंबाई 2080 मिमी और ऊंचाई 1110 मिमी रखी है साथ-साथ में सैडल ऊंचाई 880 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 265 मिमी और व्हीलबेस 1360 मिमी का होना चाहिए | शायद इसका कर्ब वजन यानि की टोटल वेट 1 39 किलो का हो सकता है |


Kawasaki KLX 230 Launch Date

Kawasaki ने ऑफिशियली इस बाइक को उनवेल्ड कर दिया है,परन्तु कंपनी ने Kawasaki KLX 230 Launch Date के बारे एक्सएक्ट इनफार्मेशन नहीं दी | उम्मीद लगाई जा रही है की बाइक की लॉन्च दिसंबर 2024 है और इसकी डिलीवरी जनवरी 2025 तक सुरु हो जाएगी | मतलब अभी इसको आप तक पहुंचने में 3 से 4 महीने का वक्त लग सकता है | गूगल से पता चला है की लॉन्च के बाद ये हीरो एक्सपल्स 200 4वी और केटीएम एडवेंचर 250 जैसे बाइक से कम्पीट कर सकती है |


क्या हो सकता है प्राइस ?

कावासाकी ने KLX 230 की बुकिंग स्मार्ट कर दी है, यह 5000 हजार रूपए से सुरु है | अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है,लेकिन जानकारी के हिसाब से 5,86,267 लाख रूपए एक्स-शोरूम पर बिक सकती है | अगर आप भी किसी एडवेंचर वाली बाइक या ऑफरोडिंग के लिए कोई नई बाइक को ढूंढ हरे है तो कावासाकी केएलएक्स 230 बेस्ट ऑप्शन हो सकता है |

Q1: Kawasaki KLX 230 कितनी फ़ास्ट चल सकती है ?

A1: यह बाइक 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्पीड पकड़ सकती है,अभी यह एक्सपेक्टेड है कंपनी ने इसकी जानकारी नहीं दी


Q2: क्या KLX 2 स्ट्रोक वाली बाइक है ?

A2: नहीं,इसमें आपको 4-स्ट्रोक दिए जा सकते है |


Q3: इसमें कितने ABS है ?

A3: कावासाकी केएलएक्स 230 में एबीएस डुअल चैनल सिस्टम दिया गया है |


Q4: इस बाइक की कीमत भारत में कितनी है ?

A4: उम्मीद लगाई जा रही है की ये 5,86,267 लाख रूपए में बिक सकती है |


Q5: KLX 230 कब लॉन्च होगी ?

A5: Kawasaki KLX 230 Launch Date अभी तक क्लियर नहीं हो पाई,परन्तु माना जा रहा है की यह दिसंबर 2024 तक लॉन्च हो जाएगी और इसकी डिलीवरी जनवरी 2025 से सुरु होगी |

Author

  • khabarpadhe.com

    I am a Blogger,who continues this website in order to provide superior content to readers. I intended to start this website for making people aware about Technology and Automobile news.

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment