OnePlus 13 Price: अक्टूबर के लास्ट में बहतरीन स्पेसिफिकेशन के साथ होगा लॉन्च,जानिए सारे लीक्स

OnePlus 13 Price: आगे आने वाले कुछ ही दिनों में OnePlus कंपनी अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 13 को चाइना में लॉन्च करने वाली है और अभी से ही इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन्स, लॉन्च डेट जैसे जानकरी सामने आने लगी | कहा जा रहा है की इसको अक्टूबर के लास्ट तक मार्किट में पेश कर दिया जायेगा |


OnePlus 13
OnePlus 13

फेमस स्मार्टफोन मेकर वनप्लस कंपनी अपने प्रोडक्टस के लिए जानी जाती है और इसके फ़ोन्स की काफी प्रशंसा भी की जाती है | चुकी अब ये ब्रांड अपना नया प्रोडक्ट लेन की तयारी में,तो इसकी काफी बाटे भी हो रही है | इसकी 6.8 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले काफी इम्प्रेस्सिव है और स्नैपड्रैगन 8 एलीट वाली प्रोसेसर इसकी स्पीड को मैंटेन रखने में मदद करेगा | यह कंपनी इसमें 6000 mAh की लार्ज बैटरी दे सकती है |

वनप्लस 13 के स्पेसिफिकेशन ( एक्सपेक्टेड )

SpecificationDetails
OnePlus 13 Price₹62,923 (in thousand INR)
Expected LaunchOctober to November
ProcessorSnapdragon 8 Elite
GPUएड्रेनो
Storage16GB RAM + 512GB storage
Back Camera50MP + 50MP + 50MP
Front Camera50MP
Display Size6.8 inch
Display Resolution1440 x 3168 pixels
Display Refresh Rate120Hz
Battery6,000mAh
Charger100W

यह बात तो पक्की है की इसमें Snapdragon 8 Elite का चिपसेट, जिसको स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 के नाम से भी जानते है, दिया गया है | यह ओक्टा कोर सीपीयू पर काम करता है और इसमें या तो एंड्राइड 14 या फिर एंड्राइड 15 का ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल जायेगा | ग्राफ़िक्स को एनहान्स करने के लिए एड्रेनो GPU मिलेगा |

इसमें 4G या 5G का सपोर्ट दिया जा सकता है और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.4, वाईफाई, एनएफसी, यूएसबी-सी v3.2, मोबाइल हॉटस्पॉट जैसे बहुत सी फीचर्स को दिया गया है | धूल और पानी से बचाने के लिए इसमें IP68 की रेटिंग दी हो सकती है |


ट्रिपल सेटअप मिलेगा कैमरा

आपको इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जायेगा,जिसके तीनो एक मेगापिक्सेल के हो सकते है | 50 मेगापिक्सेल का LYT-808 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सेल का सैमसंग JN5 वाला कैमरा और लास्ट में 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा होने की भी संभावना है | इनमे 8K @ 24 fps UHD वीडियो रिकॉर्डिंग की कैपेसिटी भी मिल सकती है |

OnePlus 13 camera
OnePlus 13 Camera

फ्रंट कैमरा से वीडियो कालिंग और फोटो लेने के लिए इसमें बहतरीन लेंस के साथ एक कैमरा इंटिग्रेटे किया गया है | 50 मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड कैमरा आपको हाई क्वालिटी की फोटो दे सकता है | अभी तक इसका अपर्चर साइज नहीं पता चल पाया |


6.8 इंच की डिस्प्ले के साथ ये मिलेगी बैटरी

OnePlus इसमें 6.8 इंच की LTPO AMOLED टाइप डिस्प्ले प्रोवाइड करवाने वाले है,जो की 2K ओरिएंटल स्क्रीन होने मानी जा रही है | यह 120 हर्ट्ज के रिफ्रेशिंग रेट के साथ 510 ppi स्क्रीन डेंसिटी भी ऑफर कर सकती है | 1440 x 3168 पिक्सेल की हाई क्वालिटी में रेसोलुशन भी दिया जा सकता है और इसके साथ में रौशनी में डिस्प्ले को बहतर तरिके से देखने के लिए 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलेगी |

आपके जानकारी के लिए बता दे की ये डिस्प्ले माइक्रो-क्वाड-कर्व्ड टाइप में है और ये अल्ट्रा-थिन बेजल्स भी मानी जा रही है | फ़ोन के निचे गिरने से इसके डिस्प्ले डेमेज हो जाती है,परन्तु इसके कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की वहज से इसकी स्क्रीन को ज्यादा नुकशान नहीं होगा |

पीछे मॉडल वनप्लस 12 में 5,400mAh की बैटरी दी गई थी,परन्तु अबकी बार OnePlus 13 battery बढ़कर 6,000mAh की रखी गई है | जहा तक चार्जर का सवाल है तो 100W वाला SUPERVOOC चार्जर इसको चुटकियो में चार्ज कर सकता है | इसके अलावा 50W AIRVOOC वायरलेस और 10W में रिवर्स चार्जिंग सिस्टम को शामिल किया जायेगा |


कौन से महीने में होगा लॉन्च ?

फ़िलहाल इस चाइनीज़ ब्रांड ने अपकमिंग फ़ोन की लॉन्च तारीख के रेलेटेड कोई जानकारी नहीं दी है,परन्तु मार्किट में बहुत सी अफवाहें फैल रही है | कुछ लोगो का मानना है की ये नवंबर में लॉन्च होगा, कुछ कह रहे है की अक्टूबर के लास्ट तक और वही कुछ वेबसाइट से पता चला है की ये 21 से 22 अक्टूबर के बिच मार्किट में एंटरी लेगा | अब इसकी एक्यूरेट डटे के बारे में नहीं बताया जा सकता | लॉन्च होने के बाद ये ओप्पो और Xiaomi जैसे स्मार्टफोन को टकर देने का काम करेगा |

also read

Infinix Zero Flip Price In India: 17 अक्टूबर को बहतरीन फीचर्स के साथ देगा दस्कत,AI फीचर्स भी मिलेंगे

Redmi Note 15 Pro 5G Price In India: 200MP के कैमरे के साथ हो चूका है ये स्मार्टफोन लॉन्च, फीचर्स है ताबड़-तोड़


OnePlus 13 Price

पीछे मॉडल की तुलना में इस नए मॉडल की कीमत ज्यादा होने वाली है | रिसेंटली डिटेल्स से पता चला है की 16GB रैम के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज कीमत ( OnePlus 13 Price ) लगबग 62,923 हजार रूपए है,जो की चाइनीज़ करेंसी में CNY 5,299 है

Q1: वनप्लस 13 कब लॉन्च होगा ?

A1: हालांकि अभी कंपनी ने इसकी ऑफिसियल तोर पर इसकी लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी है, परन्तु यह स्मार्टफोन अक्टूबर या नवंबर में लॉन्च हो सकता है |


Q2: इसका प्राइस कितना है ?

A2: OnePlus 13 Price को एक्सपेक्ट करके बताया जा रहा है की ये 62,923 हजार रूपए के करीब हो सकता है |


Q13: क्या ये स्मार्टफोन वाटरप्रूफ है ?

A3: इसको पानी और धूल से बचाने के लिए IP68 की रेटिंग दी गई है |


Q4: OnePlus 13 की डिस्प्ले ?

A4: कंपनी ने इसमें 6.8 inch की LTPO AMOLED डिस्प्ले दी है,जिसका रेसोलुशन 1440 x 3168 पिक्सेल रखा गया है |

Author

  • khabarpadhe.com

    I am a Blogger,who continues this website in order to provide superior content to readers. I intended to start this website for making people aware about Technology and Automobile news.

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment