OPPO A5 Pro Price In India: चाइनीज़ टेक्नोलॉजी से रेलेटेड कंपनी ओप्पो एक नया स्मार्टफोन मार्केर्ट में लाने वाली है, जिसको OPPO A5 Pro के नाम से जाना जा रहा है | कुछ ही समय पहले इसको टेलीकम्युनिकेशन इक्विपमेंट नेटवर्क एक्सेस एडमिनिस्ट्रेशन (TENAA) पर स्पॉट किया जा चूका है |
इसकी लॉन्चिंग में तो थोड़ा टाइम लग सकता है, अभी इसकी लॉन्चिंग की कोई जानकारी नहीं आई है | इसके कई सारे स्पेसिफिकेशन का पता लग चूका है वो भी लीक्स से | ये Dimensity 7300 के प्रोसेसर पर वर्क कर सकता है और ये एक पॉपुलर प्रोसेसर भी है | ए5 प्रो की 6.7 इंच वाली डिस्प्ले 1080 x 2412 का रेसोलुशन दे पाएगी | फोटो और वीडियो बनाने के लिए 50 मेगापिक्सल का बैक कैमरा दिया गया है, ये एचडीआर, पैनोरमा आदि फीचर्स के साथ आएगा |
क्या है एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
Specification | Details |
---|---|
OPPO A5 Pro Price In India | 18 हजार रूपए |
Expected Launch | जनवरी 2025 |
Processor | मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 |
Display | 6.7 इंच |
Battery | 5840 mAh |
Charger | 45W |
Back Camera | 50MP+2MP |
Front Camera | 16MP |
ये डिवाइस के सारे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आएगा जैसे की वाई-फाई, 5.3 ब्लूटूथ, जीपीएस, गैलीलियो, ग्लोनास, बीडीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी 2.0, ओटीजी और एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, कंपास, फ़ोन सिकियॉरिटी के लिए अंडर डिस्प्ले फिंगप्रिंट हो सकता है | लॉउन्ड की क्वालिटी को अच्छा बनाने के लिए लाउडस्पीकर और हेडफोन जैक दिए गए है |
बैटरी और डिस्प्ले
कंपनी से उम्मीद है की वो 5840 mAh की Li – Pro वाली बैटरी देगी, जिसको नॉन-रिमूवल टाइप में रखा गया है | बहुत सी जगहों पर इसके चार्जर को तो 45W का SUPERVOOC चार्जर माना गया है, इससे Oppo A5 Pro को कम समय में ज्यादा चार्ज किया जा सकता है |
OPPO A5 Pro 5G Display आपको प्रभावित कर सकती है, ये आपके व्यू एक्सपीरियंस को इम्प्रूव करेगी | 120Hz के रिफ्रेशिंग रेट में आने वाली 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल जाएगी | इसका स्क्रीन तो बॉडी टू बॉडी रेश्यो 89.3% का और 394 ppi का पिक्सेल डेंन्सिटी हो सकता है | इसमें 1080 x 2412 का रेसोलुशन दिया है ताकि इसकी स्क्रोलिंग स्पीड बनी रही है | फ़ोन की डिस्प्ले मल्टी टच डिस्प्ले हो सकती है |
कैमरा
इसके बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी टाइप होगा और f/1.8 की अपर्चर साइज भी देखने को मिल जाएगी | फिर 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा होगा, जिसकी अपर्चर f/2.4 है | इसके बैक से फोटो, वीडियो, रात, प्रो, पैनो, प्रोट्रेट, टाइम – लैप्स, स्लो – मो, टेक्स्ट स्कैनर, गूगल लेंस के साथ-साथ आप 1080p @ 30/60 fps FHD की वीडियो को रिकॉर्ड भी कर पाएंगे |
कुछ लोग सेल्फ के कुछ ज्यादा ही दीवाने होते है और वो हर खाश मोके पर एक सेल्फी लेना जरूर पसंद करते है | इसी को ध्यान में रखकर ओप्पो 16 मेगापिक्सेल का वाइड कैमरा देगा | इसमें भी एडवांस्ड फीचर्स और 1080p @ 30 fps FHD तक की वीडियो कैपेसिटी मिल जाएगी |
प्रोसेसर भी है खाश
इस स्मार्टफोन का एक्सपेक्टेड प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 का है, जो की एंड्रॉइड 15, ColorOS 15 पर डिपेंड होगा | ये ऑक्टा-कोर 2.5 गीगाहर्ट्ज़ पर रन भी कर सकता है और साथ में इसके ग्राफ़िक्स को इम्प्रूव करने के लिए Arm Mali-G57 MC2 का जीपीयू सिस्टम शामिल हो सकता है | हालांकि अलग अलग जगहों पर अलग-अलग स्टोरेज बताई जा रही है, जो की 12GB रैम + 256GB की इंटरनल स्टोरेज है | इसमें आपको शायद वर्चुअल रैम भी हो सकती है |
कब तक होगा लॉन्च
OPPO A5 Pro Launch Date से रिलेटेड कोई निश्चित जनकारी नहीं आई, परन्तु अब ये धिरे-धिरे ट्रेंड में आ रहा है | संभव तोर पर ये नई साल 2025 के सुरु के महीने में एंट्री दे सकता है और क्या पता नई साल पर कई और भी कम्पनिया अपने प्रोडक्ट को लॉन्च कर सकती है | भारत में आने के बाद ये 5g स्मार्टफोन काफी पसंद भी किया जा सकता है और सेल के लिए ये कई ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध हो जायेगा |
also read
OPPO A5 Pro Price In India
अभी तक ब्रांड के द्वारा OPPO A5 Pro Price In India को शेयर करना बाकि है, बल्कि इंडिया ही नहीं अभी किसी भी देश में इसके प्राइस की अनाउंसमेंट करना बाकि है | देखा जाये तो इस 5g फोन का प्राइस अफ्फोर्बाले होगा और ये मिड बजट वाले की पसंद बन सकता है | रिपोर्ट्स की माने तो ये करीबन 18,000 हजार रूपए की कीमत के आस-पास ही होगा | अगर आपको भी एक नया स्मार्टफोन लेना है तो आप इसको चुन सकते है |
Q1: क्या OPPO A5 Pro एक 5g फ़ोन है ?
A1: हा, ये एक 5जी स्मार्टफोन होने वाला है |
Q2: इसका भारत में कितना प्राइस हो सकता है ?
A2: अभी OPPO A5 Pro Price In India को लेकर तो कोई भी स्योर नहीं है, परन्तु इसका एस्टिमेटेड प्राइस 18 हजार रूपए है | ये एक बजट फ्रेंडली फ़ोन हो सकता है |
Q3: इसमें कौन सा प्रोसेसर मिलेगा ?
A3: ये मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 के प्रोसेसर पर आएगा और इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 15 होगा |
Q4: इसको कब लॉन्च किया जायेगा ?
A4: वर्तमान में ओप्पो के द्वारा लॉन्चिंग को लिकर किसी भी प्रकार की ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गई है | बताया जा सकता है इसको जनवरी 2025 में पेश किया जा सकता है |