Poco X7 Pro 5G Launch Date: शानदार अंटूटू स्कोर, 6000 mAh की बैटरी, 6.75 इंच की स्क्रीन के साथ आयेग,क्या है कीमत ?

स्मार्टफोन मेकर Poco के स्मार्टफोन्स को भारत में काफी पसंद किया जाता है और इसकी काफी डिमांड भी है | यह चाइनीज़ कंपनी अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है और Poco X7 Pro 5G Launch Date 2025 में फ़रवरी के महीने में हो सकती है |

Poco X7 Pro 5G
Poco X7 Pro 5G

यह फ़ोन स्पेशल्ली गेमर्स के लिए होने वाला है और यह काफी अच्छी खाशी परफॉरमेंस भी देगा | इसमें Qualcomm Snapdragon 888 Plus का बहतरीन प्रोसेसर और Android v14 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा | घंटे तक चलने वाली 6000 mAh की ताकतवर बैटरी भी गेमिंग का मजा दुगना कर देगी | कहा जा रहा है की इसमें 108MP का फ्रंट कैमरा होगा, जिससे फोटो की क्वालिटी बिलकुल गजब की आएगी | इसकी 6.75 इंच की डिस्प्ले भी काफी अच्छा व्यू दे सकती है |

फ़ोन के स्पेसिफिकेशन

SpecificationDetails
Poco X7 Pro 5G Launch Date2025
Expected Price20 से 25 हजार रूपए
ProcessorSnapdragon 888 Plus
AnTuTu Score195502
Front Camera24MP
Rear Camera108MP + 8MP + 2MP
Display6.75 इंच
Battery6000mAh
Charger67W

इसके कैमरा बिलकुल DSLR जैसा होगा और इससे फोटो और वीडियो दोनों ही अच्छी आएगी | इसका 108 मेगापिक्सेल वाला प्राइमरी कैमरा और ये LED Flash के ऑप्शन के साथ आएगा | सेकंड 8 मेगापिक्सेल वाला अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और लास्ट में 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस भी शामिल किया जा सकता है | इसके बैक में डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, फोकस करने के लिए टच करें के साथ 1920×1080 @ 30 fps तक की वीडियो कैपेसिटी दी गई है | सल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 24MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो की बहतरीन क्वालिटी की फोटोज दे सकता है | यह 1920×1080 @ 30 fps की वीडियो को कैप्चर कर लेगा |

Poco X7 Pro 5G Camera
Poco X7 Pro 5G Camera

कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी,5जी नेटवर्क, ब्लूटूथ, वाई-फाई, मोबाइल हॉटस्पॉट दिया है | लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कंपास, जायरोस्कोपऔर फ़ोन की स्कियोरटी के लिए ऑन-स्क्रीन फिंगप्रिंट दिया है | कोई भी यूज़र इसमें ड्यूल सिम सिस्टम का प्रियोग कर सकता है |


क्या है प्रोसेसर

इसमें फेमस क्वालकॉम वाला Snapdragon 888 Plus का शानदार प्रोसेसर दिया जायेगा, यह काफी पॉवरफुल्ल प्रोसेसर माना जाता है | यह एंड्रॉइड 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है | यह चिपसेट 3 GHz की स्पीड पर काम करेगा और इसके ग्रफिक्स को एनहान्स करने के लिए Adreno 660 का जीपीयू भी मिल सकता है |

पोको इसमें दो स्टोरेज के ऑप्शन दे सकता है | इसमें 6GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज | आप इसमें काफी सारि चीजे सेव और डाउनलोड करके रख सकते हो | अगर इसमें गेमिंग भी की जाये तो वो भी अच्छे से बिना किसी लेगिंग के की जा सकती है |


कितनी मिलेगी डिस्प्ले और बैटरी

1080 x 2400 pixels की रेसोलुशन वाली डिस्प्ले काफी स्मूथ चलेगी और 387 ppi की स्क्रीन डेन्सिटी भी अच्छी है | इसके स्क्रीन इनचेस पर ध्यान दे तो वो 6.75 इंच है की Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकते है, जो की 120 Hz का रिफ्रेशिंग रेट देगा | यह पंच होल वाली डिस्प्ले 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और Corning Gorilla Glass से प्रोटेक्ट है | यह गेमिंग के दौरन एक बहतरीन एक्सपीरियंस दे सकती है |

Poco X7 Pro 5G Screen
Poco X7 Pro 5G Screen

इसकी 6000mAh की बैटरी यूज़र्स को काफी प्रभावित कर सकती है ओर ये नॉन-रेमोवल होगी, मतलब इसको हटाया नहीं जा सकता है | कंपनी इसमें 67W का देगी, इसकी मदद से ये कुछ ही मिनटों में फुल चार्ज हो जायेगा | एक सिग्नल चार्ज में ये कई घंटो का बैकअप दे सकता है और लम्बे यूज के लिए ये बेस्ट रहेगा |


Poco X7 Pro 5G Launch Date

अभी माक्रेट में Poco X7 Pro 5G Launch Date को लेकर काफी अफवाहें चल रही है, ये कहना मुश्किल है की कौन सी सही है और कौन सी नहीं | मोटे तोर पर कहा जाये तो या तो ये दिसंबर 2024 में या फिर मार्च 2025 तक माक्रेट में आ जायेगा | एक बार लॉन्च होने के बाद ये दूसरे कई चाइनीज़ ब्रांड्स के साथ कम्पीट कर सकता है |

also read

Vivo S20 Launch Date: 6500mAh बैटरी और 6.67 इंच की डिस्प्ले के साथ बहतरीन फीचर्स आएंगे,क्या है प्राइस

Motorola G87 5G होगा 5,5000 mAh की बैटरी और 64 MP के लाजबाब कैमरे के साथ लॉन्च, किफायती है कीमत


क्या हो सकता है प्राइस

इसके सभी स्पेसिफिकाशन को मध्यनजर रखते हुए अगर इसके प्राइस का अनुमान लगाया जाये तो ये करीबन 20 से 35 हजार रूपए के बिच में माक्रेट में बिक सकता है | यह क मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा, जो की फर्स्ट क्लास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ आएगा |

Q1: Poco X7 Pro 5G का प्रोसेसर क्या है ?

A1: यह Snapdragon 888 Plus के प्रोसेसर के साथ आएगा और इसका ANTUTU Score 195502 हो सकता है |


Q2: इस फ़ोन का भारत में कितना प्राइस है ?

A2: यह 20 हजार रूपए से सुरु हो सकता है |


Q3: कए ये 5g को स्पोर्ट करता है ?

A3: हा, इसमें 5G का स्पोर्ट दिया जायेगा |


Q4: यह कम लॉन्च होगा ?

A4: Poco X7 Pro 5G Launch Date का तो पता नहीं है, परन्तु कहा जा रहा है की इसको 2025 से सुरु के महीनो में लॉन्च कर दिया जायेगा |

Author

  • khabarpadhe.com

    I am a Blogger,who continues this website in order to provide superior content to readers. I intended to start this website for making people aware about Technology and Automobile news.

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment