Realme P1 Speed 5G Review: स्मार्टफोन निर्माता चाइनीज़ कंपनी रियलमी ने फिर से अपना एक नया 5G फ़ोन लॉन्च किया है | इससे पहले भी पी सीरीज में रियलमी पी1 और रियलमी पी1 प्रो नाम के फ़ोन लॉन्च हो चुके है और अभी 15 अक्टूबर को रियलमी पी1 स्पीड 5जी पेश किया गया है |
क्या आप भी किसी नए फ़ोन की तलाश में है ? अगर हा, तो आप जैसे लेगो के लिए रियलमी ने अपना फ़ोन लाया है | यह ज्यादातर मामलो में गेमिंग के लिए सुटेबल है और इसमें Mediatek Dimensity 7300 Energy का चिपसेट देखने को मिल जाता है | यह फोटोग्राफी के लिए उपयुक्त है क्योकि इसमें 50 मेगापिक्सेल का कैमरा है,वो भी हाई फीचर्स के साथ | इसकी 5000 mAh की बैटरी घंटो तक चलने की क्षमता रखती है |
Realme P1 Speed 5G Review
बड़ी बैटरी के लवर्स के लिए 5000 mAh की बुलडोजर बैटरी दी गई है,जिसको हटाया नहीं जा सकता | इसको चार्ज करने के लिए 45W का फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया हे,दावा किया गया है की यह चार्ज इसको 30 मिनट में 50 परसेंट तक चार्ज कर सकता है | सुनने में यय भी आया है की स्मार्टफोन को 10 मिनट चार्ज करने के बाद ये 1.7 घंटे तक गेमिंग को सपोर्ट करेगा |
जहा तक सवाल है कनेक्टिविटी रिव्यु ( Realme P1 Speed 5G Review ) का तो इसमें जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, मैग्नेटिक इंडक्शन सेंसर, बीडीएस, क्यूजेडएसएस, वाई-फाई,5.4 ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी 2.0 और एक्सेलेरोमीटर, जाइरो, प्रॉक्सिमिटी, कंपास, अंडर फिंगरप्रिंट सेंसर्स जैसे काफी फीचर्स दिए गए है |
6.67 इंच की डिस्प्ले और बहतरीन है प्रोसेसर
इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है,जो की 1080 x 2400 पिक्सेल का हाई रेसोलुशन दे सकती है | कंपनी ने इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया है,जो की इसको स्मूथ चलने में मदद करता है | इसका स्क्रीन बॉडी रेश्यो 88.9% है और 395 ppi की स्क्रीन डेंसिटी भी शामिल की गई है | कहि सूरज की किरणों या किसी रौशनी वाली जगह में 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस डिस्प्ले को देखने में मदद सकती है |
यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित है,जो की मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 एनर्जी चिपसेट के साथ आता है | इसके ओक्टा-कोर सीपीयू की स्पीड 4×2.5 GHz रखी गई है और बटेर फ़ोन ग्राफ़िक्स के लिए Mali-G615 MC2 के जीपीयू को इन्क्लुड किया गया है | इस ब्रांड ने इसको गेमर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया है और इसका प्रोसेसर सिस्टम भी असा दिया गया है की Realme P1 Speed 5G जल्दी से ग्राम नहीं होता |
इस 5G स्मार्टफोन में 8GB रेम+128GB की इंटरनल की स्टोरेज दी गई है | फिर 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज भी दि गई है और इसके साथ ही आप 14GB तक वर्चुअल रैम को बी बड़ा सकते हो | कुल मिलाकर इसमें 26GB तक की RAM मिल जाएगी | इससे आप बहुत से गेम्स, मूवीज, सांग्स, वीडियोस, फोटोज, फाइल्स को डाउनलोड कर सकते हो |
डिज़ाइन और कलर ऑप्शन
Realme P1 Speed 5G Review पर अगर आगे थोड़ी चर्चा और करे तो इसके डिज़ाइन पर काफी ध्यान दिया गया है | मेन तोर पर 161.7 x 74.7 x 7.6 mm वाले डाइमेंशन्स है और यह 185 ग्राम के टोटल वेट के साथ आता है,इससे इसको आपने पॉकेट या हाथो में पकड़ने में असुविधा नहीं होगी | पी1 स्पीड में IP65 की रेटिंग देखने को मिल जाती है,जो की इस स्मार्टफोन को पानी और धूल से बचाने का काम करती है | इस डिवाइस में ब्रश्ड ब्लू और टेक्सचर्ड टाइटेनियम के दो कलर ऑप्शन दिए गए है |
कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए भी ये बेस्ट ऑप्शन हो सकता है | Realme P1 Speed 5G का मेन कैमरा 50 MP का है,जो की f/1.8 की अपर्चर और PDAF के साथ आता है | फिर 2 MP में डेप्थ कैमरा आता है और लास्ट में एक्सीलियर्य लेंस को भी शामिल किया गया है |
- बैक कैमरा फीचर्स
- LED flash, HDR, panorama
- 4K@30fps, 1080p@30/60/120fps video capacity
इसका फ्रंट कैमरा सेंटर-टॉप में लगया गया है,जो की देखने में भी बहतरीन लगता है | यह 16MP वाइड कैमरा कैमरा अपने साथ f/2.4 का अपर्चर रेट भी रखता है | अगर आप ज्यादा समय की वीडियो बनाना चाहे तो उसके लिए भी 1080p@30fps की वीडियो कैपेसिटी रखी गई है |
20 हजार से भी कम का फ़ोन
Realme P1 Speed 5G Review | विवरण |
---|---|
प्रोसेसर | मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 एनर्जी |
ऑपरेटिंग सिस्टम | Android 14 |
बैटरी | 5000 mAh |
चार्जर | 45W |
बैक कैमरा | 50MP + 2MP |
फ्रंट कैमरा | 16MP |
सलिंग डेट | 20 अक्टूबर |
प्राइस | 17,999 रुपए |
अगर आपने इसको खरीदने का प्लान बना ही लिया है, तो इसके अफोर्डेबल प्राइस के बारे में भी जान लीजिए | 8GB वाले की कीमत 17,999 हजार रूपए रखी गई है,वही 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वाले के लिए आपको मात्र 20,999 हजार रूपए में इसको खरीदना होगा | खाश बात ये है की इसको 2000 हजार रूपए के लिमिटेड प्राइस में भी बेचा जायेगा | इसकी सेल 20 अक्टूब को दोपहर 12 बजे से इसकी सेल Flipkart और कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर स्टार्ट हो जाएगी |