Redmi K80 Price: 6,000mAh की बैटरी और 50MP के कैमरे के साथ होगा लॉन्च, स्पेसिफिकेशन है धाकड़ !

Redmi K80 Price: रेडमी कंपनी अपने एक और नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है | ये दो मॉडल में आ सकता है, जो की K80 और K80 प्रो हो सकते है | इस सीरीज का डिज़ाइन डिफरेंट हो सकता है और इसकी लीक्ड इमेज को देख कर यह लगता है की ये अट्रैक्टिव होगा |

Redmi K80
Redmi K80

आज कल बहुत सी कम्पनिया आपने स्मार्टफोन लॉन्च करने में जुटी हुई है, इसको को देखर रेडमी भी अपना एक नया मॉडल लाने का प्लान बना सकता है | इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का प्रोसेसर मिलेगा, जो की एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड होगा | ये 6.75 इंच की OLED डिस्प्ले ऑफर कर सकती है और यह आपको अच्छा व्यू भी देगी | इसकी बैटरी तो काफी दमदार होने वाली है क्योकि ये 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ मार्किट में आ सकता है |

क्या है स्पेसिफिकेशन

SpecificationDetails
Redmi K80 Price45,000
expected launchNovember 2024
processorक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3
display6.75 इंच
display resolution1440 x 3200 पिक्सेल
refreshing rate120Hz
front camera50MP+8MP+2MP
back camera16MP
battery6000mAh
charger120W

Redmi K80 Battery कोई प्रकार से स्पेशल हो सकती, ज्यादातर तब जब आपको गेमिंग करनी हो और मूवीज वाच करनी हो | यह 6000mAh की Li-ion वाली बड़ी बैटरी को सपोर्ट करेगा | फ़ास्ट चार्ज करने के लिए 120W का वायर्ड चार्जर हो सकता है और 50W का वायरलेस चार्जर भी हो सकता है | वायर्ड चार्जर स्मार्टफोन को 30 से 40 मिनट में फुल चार्ज कर देगा |

इसके कन्नेक्टविटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर, इन्फ्रारेड सेंसर, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप साथ-साथ जीपीआरएस, वाईफाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप सी, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, बेइदौ मिल जायेगे |


कैमरा और डिस्प्ले

कैमरा के सेक्शन में ये बैक में ट्रिपल कैमरे को सपोर्ट करेगा | इसका 50 मेगापिक्सेल का वाइड कैमरा f/1.6 की अपर्चर साइज देगा, जो की एडवांस्ड फीचर्स के साथ हाई क्वालिटी भी देगा | सेकंड 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो ट्रिपल कैमरा हो सकता है | बैक कैमरे की हेल्प से एचडीआर, एलईडी फ्लैश, पैनोरमा के साथ 8K@24fps, 4K@24/30/60/120/240/960fps,720p@1920fps की वीडियो रिकॉर्डिंग कैपेसिटी होगी |

स्लेफ़ के शौकीनो के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया जायेगा, यह संभव तोर पर फोटो और वीडियो में लगबग सभी चीजे कैप्चर कर पायेगा | हालकि इसके फीचर्स और वीडियो रिकॉर्डिंग तो अभी सामने नहीं आई, लेकिन वो खाश ही होगी |

Redmi K80 Display
Redmi K80 Display

526 डेंसिटी की स्क्रीन में आने वाला ये फ़ोन 6.75 इंच की OLED टाइप डिस्प्ले को स्पोर्ट करेगा | रेसोलुशन को हाई रखने के लिए 1440 x 3200 पिक्सेल के रेसोलुशन को दिया जायेगा | इसमें 120Hz का रिफ्रेशिंग रेट और कैपैटिव स्क्रीन मिल सकता है | इसके IP68 की रेटिंग का काम फ़ोन को डस्ट और वाटर से सेव रखना है |


स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का प्रोसेसर

Redmi इस बार फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का हैवी प्रोसेसर दे सकती है, जो की एंड्रियोड 14 पर बेस्ड हो सकता है | ये पक्का तो नहीं है लेकिन ये ओक्टा-कोर के सीपीयू पर चल सकता है और ग्राफ़िक में इम्प्रूव्मेंट्स को लेकर एड्रेनो 740 का जीपीयू भी मिलेगा | हाई चीजे इनस्टॉल करने के लिए 12/16 GB की रैम के साथ 256/512 GB की इंटरनल स्टोरेज भी आ सकती है | ये सभी चीजे यूज़र्स के ओवरआल को बढ़ाएगी |


जल्द लॉन्चिंग

फ़ोन की लॉन्च को लेकर कई तरह की एस्टिमेशन बनाई जा रही है और ये भी नहीं कहा जा सकता की कौन-सी सही है या कौन-सी गलत | रीसेंट की जानकारी के हिस्बा से माना जा सकता है की ये नवंबर 2024 में लॉन्च होगा | अगर आस नहीं होता तो फिर ये दिसंबर 2024 तक तो पक्का लॉन्च हो जायेगा |

also read

Redmi A4 5G Antutu Score: नवंबर के महीने में लाजबाब फीचर्स और 5000 mAh जैसे फीचर्स का बहतरीन कॉम्बिनेशन, कीमत है किफायती

OPPO Reno 13 Pro Price: इस दिन ताबड़-तोड़ स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च, 5,900mAh की बैटरी और 12GB की स्टोरेज


Redmi K80 Price

चुकी रेडमी ने इसके प्राइस की कोई न्यूज़ नहीं दी, इसकी कीमत को प्रेडिक्ट कर पाना थोड़ हार्ड हो जाता है | और इंटरनेट पर Redmi K80 Price को लेकर कोई अफवाहे सामने आ चुकी है और इसका प्राइस OnePlus 13 से कम हो सकता है | उम्मीद लगाई जा रही है की ये 45,000 हजार से 50,000 हजार रूपए के बिच ही बिकेगा | इसको स्थिर प्राइस नहीं कहा जा सकता है ये फ्यूचर में बदल सकता है |

Q1: क्या Redmi K80 वाटर प्रूफ होगा ?

A1: हा, इसमें IP68 मिल सकती है,जो की इसको पानी और धूल से बचाएगा |


Q2: इसकी लॉन्चिंग कब हो सकती है ?

A2: इसकी कोई फिक्स्ड लॉन्चिंग नहीं आई है, परन्तु ये नवंबर या दिसंबर तक ही पेश होगा |


Q3: इसका एक्सपेक्टेड प्राइस क्या है ?

A3: अभी Redmi K80 Price की कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं आई, पंरतु ये 45,000 से 50,000 हजार रूपए के बिच बिकेगा |


Q4: इसमें कौन-सा प्रोसेसर लगाया जायेगा ?

A4: अनुमान लगाया जा सकता है की रेडमी K80 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का प्रोसेसर शामिल किया जायेगा | ये 3 से 4 स्टोरेज मॉडल में आ सकता है |

Author

  • khabarpadhe.com

    I am a Blogger,who continues this website in order to provide superior content to readers. I intended to start this website for making people aware about Technology and Automobile news.

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment