Redmi Note 14 5G Price In India: 9 दिसंबर को 5110 mAh की बैटरी और डाइमेंशन 7025 अल्ट्रा के साथ होगा ये स्मार्टफोन लॉन्च

Redmi Note 14 5G Price In India: चाइना की फेमस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी अब अपनी एक और नई सीरीज लेन की तयारी में है | इस सीरीज का नाम रियलमी नोट 14 है, जो की अगले महीने इंडिया में लॉन्च होने वाली है | ये पहले ही चीन में लाई गई थी और अब भारत में भी ये मिलने लगे गी |

Redmi Note 14 5G
Redmi Note 14 5G

ये तीन मॉडल ( रेडमी नोट 14 , रेडमी नोट 14 प्रो और रेडमी नोट 14 प्रो+ होगी ) में आ सकती है | 6.67 इंच की डिस्प्ले और HDR10+ का कॉम्बिनेशन खूब जमेगा | हर पल को फोटो में केद करने वाले लोगो के लिए 50 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा होगा | सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगप्रिंट होगा, जिसपर आप अपना लॉक लगा सकते है | ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14, हाइपरओएस पर चलेगा और डिज़ाइन के मामले में काला, सफेद और हरा कलर ऑप्शन भी मिल जायेगे |

क्या है स्पेसिफिकेशन्स

SpecificationDetails
Redmi Note 14 5G Price In India₹14,300
Launch Date9 December 2024
ProcessorMediaTek Dimensity 7025 Ultra
Operating SystemAndroid 14
Front Camera16 MP
Back Camera50 MP + 2 MP
Display6.67 inches
Refreshing Rate120Hz
Resolution1080 x 2400 pixels
Battery5,110 mAh
Charger45

डिस्प्ले के लिए ये 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले देगा और ये कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट डिस्प्ले है | ये 1080 x 2400 पिक्सेल की रेसोलुशन और 87.4% के स्क्रीन तू बॉडी रेश्यो के में शामिल होगा | अपने कॉस्टमेर को बहतर फीलिंग करवाने के लिए 120Hz का रिफ्रेशिंग रेट भी दिया गया है | 395 ppi की स्क्रीन डेंसिटी के साथ 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस धुप में भी डिस्प्ले को सही से देखने में मदद करती है |


प्रोसेसर

ये ओक्टा कोर के सीपीयू पर आने वाला स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 7025 Ultra के चिपसेट पर चलेगा, जो की 6nm का होगा | यह Android 14, HyperOS के ऑपरेटिंग सिस्टम में आएगा | कई बार गेमिंग करते वक्त ग्राफिक्स की प्रॉब्लम होने लगती है तो खेलने का मजा नहीं आता, परन्तु इसमें आसा कुछ नहीं होगा क्योकि ये IMG BXM-8-256 के जीपीयू देगा |

इसके स्टोरेज मॉडल की कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं है, लेकिन gsmarena के अनुसार ये चार स्टोरेज ऑप्शन में अवेलेबल हो सकता है | इसमें 6GB रैम+ 128GB इंटरनल स्टोरेज, 8GB रैम+ 128GB इंटरनल स्टोरेज, 8GB की रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज और लास्ट में 12GB रैम+ 256GB की इंटरनल स्टोरेज | SD कार्ड का ऑप्शन अनस्पेसिफ़िएड है, मतलब ये हो भी सकता है और नहीं भी |


कैमरा और बैटरी

Redmi Note 14 5G Camera
Redmi Note 14 5G Camera

Redmi Note 14 5G Camera आर्डिनरी है , फिर भी प्राइस के हिसाब से ठीक है | इसका 50 मेगापिक्सेल का वाइड कैमरा f/1.5 अपर्चर देगा | फिर 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा दिया है, इसकी अपर्चर साइज पहले वाले से बड़ी होकर f/2.4 की है | इसके बैक से पीडीएएफ, ओआईएस, एलईडी फ्लैश, एचडीआर, पैनोरमा, 1080p@30fps के फीचर्स मिल जायेगे |

फ्रंट का सिंगल कैमरा 16 मेगापिक्सेल का है, जिसका प्रियोग आप वीडियो कालिंग और सल्फी खींचने के दौरान कर सकते है | ये दूसरी विशेष ताओ के साथ 1080p@30fps की वीडियो पर रिकॉर्डिंग कर पायेगा |

अगर आपको बड़ी बैटरी के स्मार्टफोन ज्यादा पसंद आते है तो Redmi Note 14 5G आपके लिए खाश होगा | इसमें रेडमी ने 5,110 mAh की Li-ion वाली बैटरी दी है, जिसको हटाया नहीं जा सकता है | चान्सेस है की इसमें 45 वाट का फ़ास्ट चार्जर दिया जायेगा, वो फ़ोन को लिमिटेड टाइम में चार्ज कर देगा |


कब होगा लॉन्च

कमपनी ने खुद इसकी लॉन्च डेट के बारे में ऑफिशियली एलान कर दिया है | ये चीन में तो पहले से ही लॉन्च है, लेकिन आने वाले महीने में ये 9 दिसंबर को लॉन्च होगा | अगर आप इसको खरीदने के इच्छुक है तो ये कई ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी अवेलेबल होगा | ये कई अन्य ब्रांड्स को टकर भी दे सकता है |

also read

Samsung Galaxy S25 Plus Processor: 5,000mAh की बुलडोजर बैटरी और Exynos का चिपसेट, होगा 2025 में लॉन्च

Vivo V26 Pro 5G Price: 12GB की रैम और 6.7 इंच की डिस्प्ले में हो जायेगे खुश, कब हो सकता है लॉन्च


Redmi Note 14 5G Price In India

चुकी ये अलग-अलग चार मॉडल में आएगा तो Redmi Note 14 5G Price In India पर डिफरेंट ही होगा | वशे ये अल बजट फ्रिन्ड्ली स्मार्टफोन हो सकता है, जिसको खरीदने पर आपको ज्यादा सोचना न पड़े | इसका प्राइस निचे लिस्ट के जरिये दिखाया गया है :

  • 6GB+128GB स्टोरेज = 14,300 हजार रुपये
  • 8GB+128GB स्टोरेज= 16,700 हजार रुपये
  • 8GB+256GB स्टोरेज= 17,900 हजार रुपये
  • 12GB+256GB स्टोरेज= 20,300 हजार रुपये

Q1: रेडमी का ये फ़ोन भारत में कब लॉन्च होगा ?

A1: ये 9 दिसंबर 2024 को लॉन्च होने वाला है |


Q2: इसका भारत में क्या प्राइस होगा ?

A2: Redmi Note 14 5G Price In India से तो अभी पर्दा नहीं उठाया गया, लेकिन इसका लोवेस्ट प्राइस 14,300 हजार रुपये होगा | इसके टॉप मॉडल की कीमत 20,300 हजार रुपये तक जा सकती है |


Q3: क्या ये वाटरप्रूफ है ?

A3: ये IP68 की रेटिंग में आएगा, ये इसको वैर प्रूफ बनती है |


Q4: क्या ये Mediatek के प्रोसेसर के साथ आएगा ?

A4: कंपनी इसमें पॉपुलर मीडियाटेक का Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर देगी, जो की Android 14 पर बेस्ड होगा |


Q5: इसमें कितने स्टोरेज मॉडल होंगे ?

A5: इसमें चार स्टोरेज ऑप्शन होंगे: 1. 6GB+128GB स्टोरेज, 2. 8GB+128GB स्टोरेज, 3. 8GB+256GB स्टोरेज, 4. 12GB+256GB स्टोरेज |

Author

  • khabarpadhe.com

    I am a Blogger,who continues this website in order to provide superior content to readers. I intended to start this website for making people aware about Technology and Automobile news.

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment