Royal Enfield Goan Classic 350 Mileage: नवंबर में अपने फर्स्ट क्लास फीचर्स के साथ होगी लॉन्च,प्राइस नहीं है ज्यादा

Royal Enfield Goan Classic 350 Mileage: भारत में अच्छे से जानी-मानी बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield अब अपनी क्लासिक 350 की एक और नई बाइक ला सकती है | हालांकि कंपनी ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी है, परन्तु यह नवंबर में होने वाले इवेंट के दौरान लॉन्च हो सकती है |

Royal Enfield Goan Classic 350 Mileage
Royal Enfield Goan Classic 350

22 और 24 नवंबर को गोवा में होने वाले इवेंट के दौरान इसको पेश भतरीय माक्रेट में पेश किया जा सकता है | यह बाइक 349 cc के आयल कूल्ड इंजन के साथ आ सकती है | बाइक क्लास लुक में होने के बावजूद भी 114 किलोमीटर प्रति घंटे की हिसाब से टॉप स्पीड पर चल सकती है | यह 19 और 18 इंच के फ्रंट व्हील में आएगी और साथ में डिस्क ब्रेक भी मिलेंगे | बाइक का वेट 195 किलोग्राम हो सकता है, इससे ये थोड़ा हैवी भी होगा |

क्या है बाइक की विशेषताएँ

SpecificationDetails
Royal Enfield Goan Classic 350 Mileage36.2 किलोमीटर प्रति लीटर
Engine349 सीसी
Power20.2 bhp
Torque27 Nm
Fuel Capacity13 लीटर
ABSसिंगल चैनल एबीएस
Tyre TypeTubed
Top Speed114 किलोमीटर प्रति घंटे
Expected Launch DateNovember 2024
Expected Price2 लाख रुपये

जहा तक बात है की इसके फीचर्स की तो इसमें डिजिटल ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, 2 डिजिटल ट्रिपमीटर, घड़ी आदि फीचर्स मिल जायेगे | फ्रंट में 41 mm का टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और फ्रंट में 6-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ ट्विन ट्यूब इमल्शन शॉक अवशोषक दिया है | सेफ्टी के लिहाजे से Royal Enfield ने सिंगल चैनल एबीएस के साथ 300 mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक और 270 mm का रियर डिस्क ब्रेक भी देखने को मिल जायेगा |

फ्रंट वाले व्हील्स का साइज 19 inch और रियर का 18 inch रखा गया है | इसके टायर्स को टाइप टायर रखा गया है, आपको बाइक को चलाते समय काटो से थोड़ी सवदानी बरतनी होगी |


349 cc का होगा इंजन

परफॉरमेंस और ध्यान दिया जाये तो ये Goan Classic 350 349 सीसी के ,एयर/ऑयल-कूल्ड, इंजन में आएगी,जो की सिंगल सिलेंडर में होगी | यह 6100 rpm पर 20.2 bhp की पीक पावर और 4000 rpm पर 27 Nm का मैक्स टार्क दे सकती है | इंजन के मामले में ये बहुत फिट है और आपको किसी प्रकार की कोई प्रॉब्लम फेस नहीं करनी पड़ेगी |


Royal Enfield Goan Classic 350 Mileage

अगर बात करे Royal Enfield Goan Classic 350 Mileage की तो ये रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 जितना ही माइलेज दे सकता है | ये 36.2 किलोमीटर प्रति लीटर एक्सपेक्टेड माइलेज देगा, यह आपके पेट्रोल के लिए ज्यादा पैसे नहीं लगने देगा | इसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ में 13 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी भी मिलेगी | यह बाइक 114 किलोमीटर प्रति घंटे के तेज रफ्तार से भी भाग सकती है |


स्टाइल भी मॉडर्न

देखने में इसका लुक क्लासिक और स्टाइलिश लगता है और इसका आउटलुक भी काफी बड़ा और शानदार है | ब्रांड इसमें सिंगल सीट और स्प्लिट सीट दोनों ही देगा ताकि राइड के वक्त कम्फर्टेबले और थकान न हो | ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट को इसके साइकिल पार्ट्स में दिया जायेगा और साथ में ही इसके टायर्स को सफ़ेद पट्टी दी जाएगी, जो की इसको काफी यूनिकनेस देता है |

Royal Enfield Goan Classic 350 Design
Royal Enfield Goan Classic 350 Design

इसके आलाव बाइक में एलईडी लाइट, हेडलाइट, टैट लाइट जैसे चीजे विजिबिलिटी के लिए दी गई है | डायमेंशन के लिए इसमें
सीट की ऊंचाई 805 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी, कुल लंबाई 2145 मिमी, कुल चौड़ाई 785 मिमी, समग्र ऊंचाई 1090 मिमी, व्हीलबेस 1390 मिमी दी गई है |


कब तक हो सकती है लॉन्च

अब Royal Enfield Goan Classic 350 Launch की घड़ी बहुत दूर नहीं है, संभावना है की इसको नवंबर 2024 के लास्ट पर माक्रेट में पेश कर दिया जायेगा | यह बाइक बहुत ही खाश और बेस्ट होने वाली है | एक बार सक्सेस्फुल लॉन्च होने के बाद ये बाइक Bajaj Dominar 400, Suzuki Gixxer 250, Honda H’Ness CB350, KTM 250 Duke, Benelli Imperiale 400, Jawa 42 जैसे बाइक से कम्पटीशन हो सकता है |

also read

Bajaj Avenger 400 Launch Date: TVS को पीछे छोड़ने आएगी बजाज की नई बाइक,होगी फीचर्स की बारिश

Honda U-Go Electric Scooter में 130km की रेंज और शानदार बैटरी,जानिए कब तक होगा लॉन्च


क्या है एक्सपेक्टेड प्राइस

रॉयल एनफील्ड ने Royal Enfield Goan Classic 350 Price तो अभी खुलाशा नहीं किया है | इसका एस्टिमेटेड प्राइस 2,00,000 से ​​2,10,000 लाख रूपए के बिच हो सकता, यह इतने सारे फीचर्स के बाद बिलकुल सही प्राइस है | इसको आप एक्स-शोरूम या ऑन-रोड प्राइस से खरीद सकते हो |

Author

  • khabarpadhe.com

    I am a Blogger,who continues this website in order to provide superior content to readers. I intended to start this website for making people aware about Technology and Automobile news.

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment