Royal Enfield Scram 440 Mileage: 443 CC के इंजन और 795 mm की सीट हाइट के साथ 2025 से डेलिवरी सुरु, जानिए कीमत

Royal Enfield Scram 440 Mileage: रॉयल एनफील्ड अपनी नई बाइक रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 से पर्दा हटा चुकी है | गोवा में हुआ मोटोवर्स इवेंट के दौरान इस बाइक को पेश किया गया था | बाइक का डिज़ाइन पीछे वाले मॉडल्स की तरह ही है और इसकी सीट हाइट 795 mm की है |

Royal Enfield Scram 440
Royal Enfield Scram 440

2022 में लॉन्च हुई स्क्रैम 411 का ही ये अपडेटेड वर्शन होगा, जिसमे कई सारे फीचर्स मिलेंगे | अपने बड़े नाम की तरह ही इसका इंजन भी पॉवरफुल है, ये 443 CC का है | बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ 15 लीटर का फ्यूल टैंक भी मिलेगा | इसके फ्रंट और रियर दोनों ही डिस्क टायर्स सेफ्टी का विश्वास दिलाते है | मोटरसाइकिल का कर्ब वेट 196 किलोग्राम होगा, मतलब ये हैवी बाइक है | बॉडी के ग्राफ़िक्स के साथ हेडलाइट एलईडी, टेल लाइट एलईडी, टर्न सिग्नल लैंप एलईडी दिय गए है |

क्या है नया

SpecificationDetails
Mileage38.23 किलोमीटर प्रति लीटर
Engine443 cc
Power25.42 PS
Torque34 Nm
Speed Gear6
Seat Height795 मिमी
Kerb Weight196 किलोग्राम
Colour Option2
Sale Dateजनवरी 2025
Expected Price2.30 लाख रुपये

फीचर्स के तोर पर कंपनी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नेविगेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, पास स्विच, डिजिटल ईंधन गेज, प्रदर्शन जैसे कोई फीचर्स मिलेंगे | चुकी इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, आप अपने स्मार्टफोन को कहि भी चार्ज कर सकते है |


443 CC का इंजन

कंपनी के लगबग सभी बाइक्स का इंजन और परफॉरमेंस काफी इम्प्रेसिव होता है | ये 443 cc का ऑयल-कूल्ड वाला इंजन लेके आएगी, जो की सिंगल सिलेंडर से अटैच होगा | ये इंजन 4000 rpm पर 34 Nm का टार्क और 6250 rpm 25.42 PS की पीक पावर दे सकता है | ये 6 स्पीड गियर बॉक्स में आया गा |


Royal Enfield Scram 440 Mileage

अभी तक इसके माइलेज की तो ऑफिशियली कोई जानकारी नहीं आई | इंटरनेट पर Royal Enfield Scram 440 Mileage के बारे में बताया जा रहा है की ये 38.23 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से चल सकती है, ये कोई निश्चित नहीं है | इसका 15 लीटर का फ्यूल टैंक लम्बी सवारी के वक्त काफी काम आता है और राइडर के एक्सपीरियंस को सुधारता है |


डिज़ाइन है सेम

Royal Enfield Scram 440 Design
Royal Enfield Scram 440 Design

Royal Enfield Scram 440 Design पीछे मॉडल Scram 411 जैसा ही, फर्क सिर्फ इतना सा ही है की नए मॉडल में नई फंकी कलर स्कीम और एलईडी हेडलाइट है | इसकी सीट की आरामदायक और एक बहतरीन सीटिंग पोजीशन देती है | रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक में हेडलाइट एलईडी, टेललाइट एलईडी, टर्न सिग्नल लैंप एलईडी, कम ईंधन संकेतक दिए है | इसके बॉडी ग्राफ़िक्स और पैसेंजर फुटरेस्ट भी राइडिंग को सुहाना बना देते है |

डीमेंसियसन के लिए बाइक में चौड़ाई 840 मिमी, लंबाई 2 165 सेमी, ऊंचाई 1170 मिमी, सैडल ऊंचाई 795 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिमी, व्हीलबेस 1460 मिमी, सूखा वजन 187 किलोग्राम, कर्ब वजन 196 किलोग्राम दी गई है | अगर इस बाइक पर 179 किलोग्राम तक का वेट भी रख दिया जाये तो भी ये चल सकती है | कहा जा रहा है की ये बाइक ट्रेल ब्लू और ट्रेल ग्रीन के दो कलर ऑप्शन में आएगी |

ब्रैकिंग और सस्पेंशन

पहले की तुलना में इसके ब्रेक्स बेस्ट हो सकते है | इसके फ्रंट और रियर दोनों ही डिस्क ब्रेक से लैस है, जिसमे रियर के टायर 300 मिमी का साइज और फ्रंट वाले 240 मिमी के साइज में आएंगे | इसके डुअल चैनल ABS होने की संभावना तो नहीं है | फ्रंट सस्पेंशन में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में लिंकेज के साथ मोनोशॉक दिए गए है | अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर दिए गए है, इसके फ्रंट और रियर व्हील का सीसे 482.6 mm और 431.8 mm है |


2.30 लाख रुपये से कीमत सुरु

हालांकि Royal Enfield Scram 440 Price की आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी मौजूद नहीं है, परन्तु सोशल-मीडिया पर इसके प्राइस की जानकारी है | ये नई मोटरसाइकिल करीबन 2.25 लाख रुपये से लेकर 2.30 लाख रुपये तक जा सकती है | इसकी डिलीवरी जनवरी 2025 से सुरु होगी | अगर आप इसको खरीदने में इंटेरसेटेड है तो आप थोड़ा सा इंतज़ार कर लीजिए फिर ये आपकी होगी |

Q1: Royal Enfield Scram 440 का भारत में क्या प्राइस होगा ?

A1: ये लगबग 2.25 लाख रुपये से लेकर 2.30 लाख रुपये के बिच में बिक सकती है |


Q2: इसकी सेल कब से स्टार्ट है ?

A2: ये इंडिया में पेश तो हो गई है और इसकी सेल जनवरी 2025 से होगी |


Q3: इसका इंजन कितना होगा ?

A3: ये 443 cc के ऑयल-कूल्ड इंजन के साथ आएगी |


Q4: ये कितना माइलेज दे सकती है ?

A4: Royal Enfield Scram 440 Mileage 38.23 किलोमीटर प्रति लीटर तक हो सकता है |


Q5: स्क्रैम 440 का फ्यूल टैंक कितना है ?

A5: ये 15 लीटर के बड़े फ्यूल टैंक में आएगी |

Author

  • khabarpadhe.com

    I am a Blogger,who continues this website in order to provide superior content to readers. I intended to start this website for making people aware about Technology and Automobile news.

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment