साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग अपनी नोट सीरीज का एक और नया स्मार्टफोन SAMSUNG Galaxy Note 30 Ultra को लॉन्च कर सकती है | काफी अच्छे फीचर्स के साथ ये स्मार्टफोन आईफ़ोन जैसे ब्रांड को टकर देने के लिए जल्द ही लाया जायेगा |
फ़ोन को पॉवरफुल बनाने के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का बहतरीन प्रोसेसर दिया गया है और ये एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड होगा | कंपनी इसमें 6.9 इंच वाली AMOLED टाइप डिस्प्ले दे सकती है, इससे दोनों मूवीज और गेम अच्छे से खेला जायेगा | चान्सेस है की इसमें 200 मेगापिक्सल का DSLR प्राइमरी कैमरा दिया जायेगा | अगर ये सच हुआ तो आपको बिलकुल हाई क्वालिटी फोटो और वीडियो मिल जाएगी | बैटरी के मामले में भी ये फ़ोन पीछे नहीं रखने वाला क्योकि इसमें 5000 mAh की बैटरी है |
क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स
Specifications | Details |
---|---|
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 |
Operating System | एंड्रॉइड 14 |
Storage Option | 12GB RAM + 256GB Storage |
Back Camera | 200MP + 12MP + 10MP |
Front Camera | 40MP |
Display | 6.9 इंच |
Display Resolution | 1440 x 3214 पिक्सल |
Display Refresh Rate | 120Hz |
Battery | 5000mAh |
Wired Charger | 45W |
Wireless Charger | 15W |
Expected Launch | 2025 |
Expected Price | 1,05,000 लाख रूपए |
कनेक्टिविटी के तोर पर आपको वाईफ़ाई, जीपीएस, 5.2, एनएफसी, फेस अनलुक, फ़िनंगप्रिंट, कंपास, मेगनोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, एक्सेलेरोमीटर, एमेनिंट लाइट, सेंसर, ऑयरोस्कोप जैसे चीजे देखने को मिल जाती है | यह 5G नेटवर्क को स्पोर्ट भी करेगा |
कैमरा और बैटरी
ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) में इसका पहला 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जायेगा, यह काफी रियर देखने को मिलता है | ट्रिपल कैमरा सेटअप में दूसरा 12 मेगापिक्सल में अल्ट्रा-वाइड और लास्ट में टेलीफोटो कैमरा 10MP के साथ टेलीफोटो कैमरा होगा | इनके बैक से 8K रिजॉल्यूशन तक की बड़ी वीडियो बनाई जा सकती है |
सेल्फी और वीडियो कालिंग में ज्यादातर मामलो में इस्तमाल होने वाला फ्रंट कैमरा भी काफी इम्पोर्टेन्ट होता है | इसको को ध्यान में रखते हुए कंपनी 40 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा देगी, जो की वीडियो की स्टेबिलिटी और फोटो की क्लेअरन्स पर फोकस करेगा | ये पोर्ट्रेट मोड, AI ब्यूटी, नाइट मोड, जैसा कई फीचर्स भी मिलने वाले है |
सैमसंग का स्मार्टफोन 5000mAh की बड़ी और चौड़ी बैटरी के साथ आएगा और ये नॉन-रिमूवल टाइप में होगी | SAMSUNG Galaxy Note 30 Ultra की बैटरी को चार्ज करने के लिए 45W का फ़ास्ट चार्जर के साथ में 15W का वायरलेस चार्जिंग भी दिया जा सकता है | प्रोबेबिलिटी है की इसका रिवर्स वायरलेस चार्जर 7 से 10W के बिच होगा | यह चार्ज इसको लिमिटेड समय में फुल चार्ज कर देगा और फिर आप इसको घंटो-घंटो तक प्रयोग में ले सकते है |
Qualcomm का होगा प्रोसेसर
प्रोसेसर के डिपार्टमेंट में Samsung Qualcomm के फेमस Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर ऑफर करेगा | यह एंड्रॉइड 14 पर काम करेगा | यह 3.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर की स्पीड पर रन कर पायेगा, जो की इसको मल्टीटास्किंग और स्पीड को बढ़ाने में कारगर होगा | अगर आप समरफोने में ज्यादा चीजे रखना चाहते हो तो इसकी 12GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज आपकी काफी हेल्प करेगी | इसमें SD कार्ड का ऑप्शन भी अवेलेबल होगा |
डिस्प्ले भी काफी बड़ी है
इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.9 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है और यह HDR10+ की डिस्प्ले को भी आनंद देगी | यह 1440 x 3214 पिक्सल के हाई रेसोलुशन के साथ आएगी, जिसमे 120Hz का रिफ्रेश रेट भी शामिल होगा | एक्सपैंशन है की ये 2 से 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 494 PPI पिक्सल डेंसिटी को भी लाया जायेगा | इस स्क्रीन को स्क्रोल करने में काफी स्मूथनेस का एह्शाश होगा और इसका व्यू भी एडवांस्ड होगा |
कब तक लॉन्च होगा SAMSUNG Galaxy Note 30 Ultra
स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का पता नहीं चल पाया है, परन्तु यह नया फ़ोन जल्द माक्रेट में धूम मचाने आएगा | इंटरनेट की डिटेल्स से पता चला है की या तो इसको 2024 के लास्ट में या फिर 2025 के मिड तक ही लॉन्च कर पाना पॉसिबल होगा | यह कई चाइनीज़ ब्रांड को मुकाबला देने के योग्य होगा |
कितना है प्राइस
A1: यह 12GB वाला फ़ोन अपन स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के हिसाब से 1,05,000 लाख रूपए तक का बिकना चाहिए | मार्किट में आने के बाद इसको फ्लिपकार्ट, अमेज़न, मिशो जैसे ऑनलाइन प्लात्फ्रोम के थ्रू बेचा जायेगा |
Q1: सैमसंग गैलेक्सी नोट 30 अल्ट्रा का भारत में कितना प्राइस है ?
यह स्मार्टफोन लगबग 1,05,000 लाख रूपए की स्टार्टरिंग प्राइस पर इंडिया में लॉन्च हो सकता है |
Q2: क्या ये फ़ोन लॉन्च हो सकता है ?
A2: हा, इसको 2025 तक ग्लोबल मार्किट में लॉन्च कर दिया जायेगा |
Q3: इसमें कौन सा प्रोसेसर लगा होगा ?
A3: कंपनी इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का शानदार प्रोसेसर दे सकती है, जो ओक्टा-कोर पर चलेगा |
Q4: इसकी बैटरी की कितनी होगी ?
A4: यह 5000mAh की बुलडोजर बैटरी के साथ आएगा, यह 45W ( वायर्ड ) के फ़ास्ट चार्जर की और 15W के वायरलेस चार्जर का भी स्पोर्ट मिल जायेगा |