Samsung Galaxy S25 Plus Processor: 5,000mAh की बुलडोजर बैटरी और Exynos का चिपसेट, होगा 2025 में लॉन्च

Samsung Galaxy S25 Plus Processor: सैमसंग कंपनी अपनी नई सीरीज S25 को मार्किट में जल्द ही लॉन्च करने वाली है | ये S25, S25 Plus और S25 ultra के तीन मॉडल इस सीरीज में आएंगे | पता चला है की एस25 सीरीज एस24 से थोड़ी पतले होने वाला है और यह हाथ में केरी करने पर भी भारी नहीं लगेगा |

Samsung Galaxy S25 Plus
Samsung Galaxy S25 Plus

दक्षिण कोरियन कंपनी सैमसंग अपने बहतरीन और हाई क्वालिटी के प्रोडक्टस के लिए जानी जाती है | इस आने वाले फ़ोन में एक्सिनोस 250 का पॉवरफुल प्रोसेसर दिया जायेगा और s25 प्लस एंड्रॉइड 15 पर आधारित होने वाला है | लीक्स से पता चला है की इसमें करीबन 5000mAh की बड़ी बैटरी और 108 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा भी हो सकता है | इसकी 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले भी व्यू के मामले में काफी आगे रहेगी |

स्पेसिफिकेशन्स ( एक्सपेक्टेड )

FeatureDetails
Samsung Galaxy S25 Plus Processorएक्सिनोस 2500
Operating Systemओक्टा कोर
Display6.7 इंच
Battery5000mAh
Charger45 वाट
Expected Launchफरवरी 2025
Expected Price92,990 हजार रूपए

Samsung Galaxy S25 Plus के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है | इसका मैन कैमरा 108 मेगापिक्सेल का तूफानी कैमरा है, जिसकी वीडियो रिकॉर्ड करने की कैपेसिटी भी काफी ज्यादा होगी | 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12 मेगापिक्सेल का माइक्रो टाइप लेंस हो सकता है | ये AI फीचर्स और बहुत से मोड्स में भी मिलेगा | फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का उल्ट्री वाइड कैमरा लगाया गया है | इसकी फोटो खींचे की क्वालिटी और वीडियो बनाने में मोड्स काफी हेल्पफुल होंगे |

कनेक्टिविटी के मामले में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी, यूएसबी टाइप सी जैसे फीचर्स दिय है | दूसरी तरफ कम्पास, मेगनटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, एक्सेलेरोमीटर, एम्बिनेंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप जैसे कई सेंसर्स दिय गए है |


डिस्प्ले और बैटरी

Samsung Galaxy S25 Plus Display
Samsung Galaxy S25 Plus Display

Samsung Galaxy S25 Plus की स्क्रीन 6.7 इंच की LTPO डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले हो सकती है, ये 2X पैनल में आ सकती है | इसके रेसोलुशन और रिफ्रेशिंग रेट भी हाई होने वाले है, इससे ये बहतरीन डिस्प्ले एक्सपेरियेन्स भी दे सकता है | स्क्रीन की सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की खाश प्रोटेक्शन मिलने वाली है |

डिवाइस 5000mAh की नॉन-रेमोवल बैटरी के साथ आएगा, जो की बैक देने में कोई कशर नहीं छोड़ेगी | इसके अल्ट्रा मॉडल में तो ज्यादा वाट का चार्जर मिलना तो ज़ाहिर है, बल्कि प्लस वाले मॉडल में भी 45 वाट का फ़ास्ट चार्जर दिया जा सकता है | स्मार्टफोन को चार्ज करने में ज्यादा समय देनी की कोई जरूरत नहीं होगी |


फ़ोन का डिज़ाइन

डिज़ाइन में कुछ खाश अंतर नजर नहीं आता है, फिर भी Smasung इसको थोड़ा तो डिफरेंट स्टाइल देने की कोशिश करेगी | इसके बैक कैमरे राइट साइड में लगाए गए है और फ्रंट वाला मिड-टॉप में लगा है | S25+ के कार्नर थोड़े से शार्प हो सकते है | वेट के मामले में भी ये पतला और हल्का होगा | लेटेस्ट इनफार्मेशन में मिला है की 158.5 x 75.9 x 7.7mm इसकी डाइमेंशन्स होगी |स्मार्टफोन में फ़ॉन्टम ब्लैक या फ़ॉन्टम सिल्वर के दो कलर ऑप्शन मिल सकते है, आपको जोन सा भी ज्यादा पसंद हो आप उसको खरीद सकते हो |


Samsung Galaxy S25 Plus Processor

Samsung Galaxy S25 Plus Processor के तोर पर आपको एक्सिनोस 2500 का प्रोसेसर मिल सकता है, यह ओक्टा-कोर के सीपीयू के साथ आएगा | माना जा सकता है की ये लेटेस्ट एंड्रॉइड 15 पर आधारित होगा और साथ में ये 16GB तक की रैम के साथ आ सकता है | ये 4 से 5 साल तक के सिक्योरिटी अपडेट और दूसरे उपदटेस भी मिलते रहेंगे |


क्या 2025 में लॉन्च होगा ?

Samsung Galaxy S25 Plus Launching को लेकर काफी सारि न्यूज़ आ रही है | इनमे से मोस्ट कॉमन है की ये फरवरी 2025 या मार्च 2025 के बिच में एन्ट्री ले सकता है | अगर आस सही निकला तो ये जल्द ही भारत में भी आ सकता है | फिर ये गूगल पिक्सल 9ए, एस25 स्लिम, एप्पल आईफोन एसई 4 जैसे फ़ोन्स से इसका मुकाबला होगा और यह देखना इंटरस्टिंग होगा की कौन बाजी मरता है |

also read

Redmi A4 5G Antutu Score: नवंबर के महीने में लाजबाब फीचर्स और 5000 mAh जैसे फीचर्स का बहतरीन कॉम्बिनेशन, कीमत है किफायती

Asus ROG Phone 9 Price: 19 नवंबर को Snapdragon 8 Elite के साथ लॉन्चिंग, 5,800 mAh की धमाकेदार बैटरी


क्या होगी कीमत ?

हालांकि ब्रांड ने तो इसके प्राइस की कोई जानकारी नहीं दी, परन्तु स्मार्टपिक्स के अनुसार ये 92,990 हजार रूपए में बिक सकता है | ये कोई फिक्स्ड प्राइस नहीं है, बल्कि ये तो एस्टिमेटेड कीमत है, जो आगे बदल भी सकती है | लॉन्चिंग के बाद ये सभी कॉस्टमेरस के लिए ऑनलाइन उपलब्घ हो जायेगा |

Q1: Samsung Galaxy S25 Plus कब लॉन्च होगा ?

A1: इसकी स्मार्टफोन की लॉन्चिंग फरवरी 2025 के करीब हो सकती है |


Q2: इसका प्राइस कितना हो सकता है ?

A2: अभी तक ये पक्का नहीं हुआ है, फिर भी कुछ बड़ी वेबसाइट का मानना है की इसको 92,990 हजार रूपए के प्राइस पर बेचा जा सकता है |


Q3: क्या इसमें अच्छा प्रोसेसर मिलेगा ?

A3: असा कहना गलत नहीं होगा की Samsung Galaxy S25 Plus Processor कन्फर्म हो चूका है | वशे ये एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड फ़ोन एक्सिनोस 2500 के चिपसेट के साथ होगा |

Author

  • khabarpadhe.com

    I am a Blogger,who continues this website in order to provide superior content to readers. I intended to start this website for making people aware about Technology and Automobile news.

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment