Samsung Galaxy Z Fold 6 Price In India: 21 अक्टूबर को लाजबाब फीचर्स के साथ धमाल मचाने आ रहा है ये स्मार्टफोन

Samsung Galaxy Z Fold 6 Price In India: साउथ कोरिया की जानी-मानी कंपनी Samsung सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन को आने वाली 21 अक्टूबर को लॉन्च करने वाला है | इसका नाम सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 रखा गया है |

Samsung Galaxy Z Fold 6 Price In India
Samsung Galaxy Z Fold 6

क्या अब भी किसी फोलडबले स्मार्टफोन को परचेस करना चाहते हो ? अगर हा,तो केवल थोड़ा सा वेट कर लिए जिए सैमसंग आपके लिए एक अच्छा सा प्रोडक्ट लाने वाला है | यह फ़ोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 के प्रोसेसर के साथ आता है,जो की एंड्रॉइड 14 पर काम करेगा | इसमें आपको स्टीरियो स्पीकर दिए जायेगे,ये इसकी साउंड को एनहान्स करने में मदद करते है | इससे आपका लिसनिंग एक्सपीरियंस भी अच्छा हो जायेगा |

क्या है नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

बहतरीन ग्राफ़िक्स वाली 7.6 इंच की LTPO AMOLED 2X वाली डिस्प्ले दी गई है, जो की 120Hz के रिफ्रेशिंग रेट के साथ आती है | इसी के साथ में 1856 x 2160 पिक्सेल का रेसोलुशन और 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी दी है | अब बारी आती है इसके कवर इमेज की जो की 6.3 इंच में ही 410 ppi की डेंसिटी दे सकती है | फोल्डेबले स्क्रीन की तरह ही इसमें भी 2600 निस्ट पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेशिंग रेट, 968 x 2376 पिक्सेल्स रेसोलुशन और Corning Gorilla Glass Victus 2 की प्रोटेक्शन भी दी गई है |

हर स्मार्टफोन में इसके कनेक्टिविटी बहुत इम्पोर्टेन्ट होती है,इसी तरह इसमें भी है | यह आपको वाई-फाई, 5.3 ब्लूटूथ, जीपीएस, गैलीलियो, ग्लोनास, बीडीएस, क्यूजेडएसएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी 3.2, ओटीजी जैसे मॉडर्न फीचर्स प्रोवाइड करता है |


ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ बैटरी

जेड फोल्ड 6 के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है,इससे तीनो कैमरे अलग-अलग मेगापिक्सेल के है | पहले इसमें 50 मेगापिक्सेल का वाइड कैमरा दिया है,जो की f/1.8 अपर्चर के साथ dual pixel PDAF, OIS को सपोर्ट करता है | दूसरा 10 मेगापिक्सेल वाला 3x ज़ूम लेंस और तीसरा 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड टाइप के साथ आएगा |

Samsung Galaxy Z Fold 6 camera
Samsung Galaxy Z Fold 6 camera
  • बैक कैमरा फीचर्स
    • LED flash
    • HDR
    • panorama
    • 8K@30fps, 4K@60fps, 1080p@60/120/240fps (gyro-EIS), 720p@960fps (gyro-EIS), HDR10+ video capacity

कंपनी ने स्मार्टली फ्रंट कैमरे तो टॉप-मिड में लगाया है ताकि जब फोल्ड करके भी फोटो ली जाये तो कोई प्रॉब्लम क्रिएट न हो | इसमें 4 मेगापिक्सेल का वाइड कैमरा दिया है,जिसकी अपर्चर साइज f/1.8 है | कवर कैमरे के तोर पर 10 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है | फीचर्स के तोर पर HDR और 4K@30/60fps, 1080p@30/60fps, gyro-EIS की वीडियो कैपेसिटी दी गई है |

Samsung Galaxy Z Fold 6 की बैटरी नार्मल ही है, यह 4400 mAh की Li-Po वाली नॉन-रिमूवल बैटरी है | फ़ोन को चार्ज करने के लिए 25W का वायर्ड चार्जर दिया गया है, विज्ञापित के हिसाब से यह फ़ास्ट चार्जर फ़ोन को मात्र 30 मिनट में 50 परसेंट चार्ज कर सकता है | मतलब 1 या 1:30 में ये आपको फुल चार्ज मिलेगा | 15W वाला वायरलेस और 4.5W वाला रिवर्स चार्जर का भी ऑप्शन ऐड किया जा सकता है | एक बार इसकी बैटरी को फुल करने के बाद ये नॉन-स्टॉप कई घंटो तक चल सकती है |


Snapdragon का प्रोसेसर

ये Special Edition अभ्की बार 4 nm का Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 देगी न की Snapdragon Elite वाला | यह Android 14,One UI 6.1.1 पर आधरित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा और आपको बता दे की Samsung इस स्मार्टफोन में 7 सॉफ्टवेयर अपडेट देना सकती है | यह 1×3.39GHz की सीपीयू के साथ Adreno 750 (1 GHz) के जीपीयू के साथ भी आ सकता है |

आपको इसमें स्टोरेज को कोई टेंशन नहीं होने वाली क्योकि इसमें 12GB तक की रैम के तीन ऑप्शन दिए गए है | इसकी पहली स्टोरेज 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरी 12GB रैम के साथ 512GB की इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन | तीसरी और सबसे ज्यादा स्टोरेज है 12GB रैम+1TB तक की स्टोरेज |


21 अक्टूबर को होगा लॉन्च

पहले Samsung Galaxy Z Fold 6 launch date 25 अक्टूबर बताई जा रही थी और यह दावा किया जा रहा था ही इस दिन ही सैमसंग अपना फ़ोन लॉन्च करेगा | अब रिसेंटली FNNews ने यह जानकारी दी है की इसको 21 अक्टूबर को पेश किया जायेगा | यह बिलकुल सही है क्योकि कंपनी ने खुद एक टीज़र के माध्यम से बताया है इसकी लॉन्च डेट बताई है,जो की 21 अक्टूबर 2024 है | मार्किट में कदम रखने के बाद ये कई चाइनीज़ कंपनियों के स्मार्टफोन्स को पीछे छोड़ सकता है |

also read

OnePlus 13 Price: अक्टूबर के लास्ट में बहतरीन स्पेसिफिकेशन के साथ होगा लॉन्च,जानिए सारे लीक्स


Samsung Galaxy Z Fold 6 Price In India

जहा तक सवाल है Samsung Galaxy Z Fold 6 Price In India का तो यह आपको तीन अलग-अलग स्टोरेज में अलग-अलग प्राइस पर ही मिलेगा | 12GB रैम+ 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 1,64,998 लाख रूपए है,वही 512GB स्टोरेज के लिए आपको 1,76,998 लाख रूपए देने होंगे | अगर आपको सबसे ज्यादा स्टोरेज 1TB वाला मॉडल लेना है तो उसकी कीमत 2,00,998 लाख रूपए है |

निचे टेबल में सभी मॉडल्स के साथ उनके प्राइस व कलर ऑप्शन भी दिय है |

StorageColor OptionSamsung Galaxy Z Fold 6 price in india
12GB RAM, 256GBPink₹ 164,998
12GB RAM, 256GBNavy₹ 164,998
12GB RAM, 256GBSilver Shadow₹ 164,998
12GB RAM, 512GBSilver Shadow₹ 176,998
12GB RAM, 512GBPink₹ 176,998
12GB RAM, 512GBNavy₹ 176,998
12GB RAM, 1TBSilver Shadow₹ 200,998

Q1: Z Fold 6 की इंडिया में क्या कीमत है ?

A1: Samsung Galaxy Z Fold 6 Price In India ₹ 164,998 लाख से सुरु होती है |


Q2: ये फ़ोन कब लॉन्च होगा ?

A2: यह फ़ोन 21 अक्टूबर 2024 को लॉन्च होगा |


Q3: इसका प्रोसेसर कौन-सा है |

A3: कंपनी ने इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर दिया है |

Author

  • khabarpadhe.com

    I am a Blogger,who continues this website in order to provide superior content to readers. I intended to start this website for making people aware about Technology and Automobile news.

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment