बहुत ही कम समय में अपनी पहचाने बनाने वाली कंपनी Techno अपने बजट फ्रेंडली फ़ोन्स के लिए फेमस है | अब इसने पॉप 9 को लॉन्च किया है, हर बार की तरह ही Tecno Pop 9 Price भी कम रखा गया है | यह 7 हजार रूपए से भी कम में सेल होगा, वो भी सॉलिड स्पेसिफिकेशन्स के साथ |
क्या आप भी किसी 4G बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन की खोज में है ? अगर हा, तो टेक्नो आपके लिए एक परफेक्ट स्मार्टफोन लाया है | ये एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड होगा और ओक्टा कोर के सीपीयू में आएगा | 13 मेगापिक्सेल का रियर सिंगल कैमरा भी मीडियाकर क्वालिटी दे पायेगा | बजट को देखते हुए भी 5000 mAh की बैटरी काफी बहतरीन और यूजफुल है | 3.5mm का जैक और लाउडस्पीकर इसकी साउंड को ज्यादा कर देते है, जिससे सोर वाली जगह में भी साउंड क्लियर सुनाई देती है | इसका डिज़ाइन लगबग आईफ़ोन जैसा ही मिलता है |
स्पेसिफिकेशन्स
Feature | Details |
---|---|
Tecno Pop 9 Price | 6,499 हजार रूपए |
Sale Date | 26 November 2024 |
Processor | मीडियाटेक हेलियो G50 |
Display | 6.67 इंच |
Front Camera | 8MP |
Rear Camera | 13MP |
Battery | 5000mAh |
Charger | 15W |
इस रिसेंटली लॉन्चेड फ़ोन में स्क्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट दिया है | इसके साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, इन्फ्रारेड पोर्ट, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी, 4G VoLTE, ऑप्शंस में 3.5 मिमी, ड्यूल सिम सपोर्ट जैसे कई चीजे दी गई है | इसकी IP54 की रेटिंग इसको डस्ट एंड स्प्लैश से बचा कर रखेगी | फ़ोन की मोटाई 8.35 मिमी, लंबाई 165.62 मिमी और चौड़ाई 77.01 मिमी है, ये केवल 189 ग्राम के वेट में ही आएगा | ग्राहक इसको स्टारट्रेल ब्लैक, गिलिट्री व्हाइट और लाइम ग्रीन के तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते है |
6.67 की डिस्प्ले और बैटरी
TECNO POP 9 Display अच्छी क्वालिटी की व्यू देने वाली और बड़ी है | 263 ppi की डेंसिटी में आने वाली 6.67 इंच की डिस्प्ले में सभी ग्राफ़िक्स सही देखेंगे | ये IPS LCD टाइप में आएगी, असि ही कई अन्य स्मार्टफोन्स की डिस्प्ले होती है | भारत में इसका रिफ्रेशिंग रेट 90Hz का, जबकि इंटरनेशनल तोर पर 120Hz का हाई रिफ्रेशिंग रेट मिलता है | 720 x 1600 पिक्सेल के रेसोलुशन के साथ 20:9 ratio का स्क्रीन तो बॉडी साइज है |
टेक्नो इसमें 5000mAh की नॉन-रिमूवल बैटरी रखी है, जो की हटाई नहीं जा सकती है | दावा किया गया है की अगर इसको फुल चार्ज करने के बाद केवल म्यूजिक ही सुना जाये तो ये 100 घंटे का बैकअप दे सकता है | चार्ज करने के लिए 15 वाट का वायर्ड चार्जर है और इसमें कोई वायरलेस चार्जर का ऑप्शन नहीं है |
कैमरा और प्रोसेसर
कैमरा सेक्शन में, इसका फ्रंट सेल्फी लेने वाला कैमरा 8 मेगापिक्सेल का दिया गया है, जिसमे बड़ी वीडियो को रिकॉर्ड करने के लिए ज्यादा कैपेसिटी होगी | यह डुअल-एलईडी फ्लैश के फीचर के साथ आएगा | रियर में 13 मेगापिक्सेल का वाइड कैमरा दिया गया है, जिसमे f/1.8 की अपर्चर साइज और PDAF होगा | ये डुअल-एलईडी फ्लैश, एचडीआर और 1080p@30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग को स्पोर्ट करेगा | देखा जाये तो प्राइस के हिसाब से कैमरा सेटअप अच्छा है |
ये 12nm के मीडियाटेक हेलियो G50 के प्रोसेसर में मिलेगा, जो की ओक्टा कोर के सीपीयू पर बेस्ड होगा | कंपनी ने एंड्रॉइड 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है और इसकी रन करने की स्पीड 2.2 GHz है | ग्राफ़िक्स को सुधारने के लिए PowerVR GE8320 का जीपीयू मिल जायेगा | बताया जा रहा है की इसके साथ आपको 2 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलने की संभावना है |
ये चार स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है 3GB रैम + 64GB की इंटरनल स्टोरेज, 3GB रेम + 128GB इंटरनल स्टोरेज, 4GB रैम + 64GB की इंटरनल स्टोरेज और लास्ट में 4GB की रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी होगी | आप इसमें SD कार्ड डालके भी और ज्यादा स्टोरेज का मजा ले सकते हो |
कब तक होगा लॉन्च
Tecno Pop 9 को वशे तो लॉन्च कर दिया गया है, परन्तु अभी इसकी सेलिंग होना बाकि है | ये ऑफिशियली आने वाली 26 नवंबर 2024 को सेल होगा यानि आज से तीन दिन बाद | बजट फ्रेंडली यूज़र्स के लिए ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है |
also read
Vivo V26 Pro 5G Price: 12GB की रैम और 6.7 इंच की डिस्प्ले में हो जायेगे खुश, कब हो सकता है लॉन्च
Redmi K80 Price: 6,000mAh की बैटरी और 50MP के कैमरे के साथ होगा लॉन्च, स्पेसिफिकेशन है धाकड़ !
Tecno Pop 9 Price है बजट का
ब्रांड ने ऑफिशियली Tecno Pop 9 Price के बारे में बता दिया है | इसका 3GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज वाला मॉडल 6,699 हजार रूपए का बिकेगा | इसपर 200 रूपए का बैंक डिस्काउंट मिलने के बाद इसकी प्राइस 6,499 हजार रूपए हो जाएगी | इसको ऑनलाइन स्टोर अमेज़न से 26 नवंबर को 12 बजे के बाद खरीदा जा सकेगा |
Q1: Tecno Pop 9 की सेल कब से सुरु है ?
A1: इसकी सेल 26 नवंबर को दोपहर 12 बजे से अमेज़न पर सुरु है |
Q2: इसका प्राइस क्या है ?
A2: Tecno Pop 9 Price मात्र 6,699 हजार रूपए रखा गया है और बैंक डिस्काउंट के साथ ये भी कब होकर 6,499 हजार रूपए पर आ जाता है |
Q3: क्या इसमें साइड माउंटेड फिंगप्रिंट है ?
A3: हा, सिक्यॉरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट को लगाया गया है |