Tecno Pop 9 Price 7 हजार से कम, मीडियाटेक हेलियो G50 प्रोसेसर और 5000mAh की बलसाली बैटरी, लेकर होंगे खुश !

बहुत ही कम समय में अपनी पहचाने बनाने वाली कंपनी Techno अपने बजट फ्रेंडली फ़ोन्स के लिए फेमस है | अब इसने पॉप 9 को लॉन्च किया है, हर बार की तरह ही Tecno Pop 9 Price भी कम रखा गया है | यह 7 हजार रूपए से भी कम में सेल होगा, वो भी सॉलिड स्पेसिफिकेशन्स के साथ |

Tecno Pop 9
Tecno Pop 9

क्या आप भी किसी 4G बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन की खोज में है ? अगर हा, तो टेक्नो आपके लिए एक परफेक्ट स्मार्टफोन लाया है | ये एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड होगा और ओक्टा कोर के सीपीयू में आएगा | 13 मेगापिक्सेल का रियर सिंगल कैमरा भी मीडियाकर क्वालिटी दे पायेगा | बजट को देखते हुए भी 5000 mAh की बैटरी काफी बहतरीन और यूजफुल है | 3.5mm का जैक और लाउडस्पीकर इसकी साउंड को ज्यादा कर देते है, जिससे सोर वाली जगह में भी साउंड क्लियर सुनाई देती है | इसका डिज़ाइन लगबग आईफ़ोन जैसा ही मिलता है |

स्पेसिफिकेशन्स

FeatureDetails
Tecno Pop 9 Price6,499 हजार रूपए
Sale Date26 November 2024
Processorमीडियाटेक हेलियो G50
Display6.67 इंच
Front Camera8MP
Rear Camera13MP
Battery5000mAh
Charger15W

इस रिसेंटली लॉन्चेड फ़ोन में स्क्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट दिया है | इसके साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, इन्फ्रारेड पोर्ट, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी, 4G VoLTE, ऑप्शंस में 3.5 मिमी, ड्यूल सिम सपोर्ट जैसे कई चीजे दी गई है | इसकी IP54 की रेटिंग इसको डस्ट एंड स्प्लैश से बचा कर रखेगी | फ़ोन की मोटाई 8.35 मिमी, लंबाई ‎165.62 मिमी और चौड़ाई 77.01 मिमी है, ये केवल 189 ग्राम के वेट में ही आएगा | ग्राहक इसको स्टारट्रेल ब्लैक, गिलिट्री व्हाइट और लाइम ग्रीन के तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते है |


6.67 की डिस्प्ले और बैटरी

TECNO POP 9 Display अच्छी क्वालिटी की व्यू देने वाली और बड़ी है | 263 ppi की डेंसिटी में आने वाली 6.67 इंच की डिस्प्ले में सभी ग्राफ़िक्स सही देखेंगे | ये IPS LCD टाइप में आएगी, असि ही कई अन्य स्मार्टफोन्स की डिस्प्ले होती है | भारत में इसका रिफ्रेशिंग रेट 90Hz का, जबकि इंटरनेशनल तोर पर 120Hz का हाई रिफ्रेशिंग रेट मिलता है | 720 x 1600 पिक्सेल के रेसोलुशन के साथ 20:9 ratio का स्क्रीन तो बॉडी साइज है |

टेक्नो इसमें 5000mAh की नॉन-रिमूवल बैटरी रखी है, जो की हटाई नहीं जा सकती है | दावा किया गया है की अगर इसको फुल चार्ज करने के बाद केवल म्यूजिक ही सुना जाये तो ये 100 घंटे का बैकअप दे सकता है | चार्ज करने के लिए 15 वाट का वायर्ड चार्जर है और इसमें कोई वायरलेस चार्जर का ऑप्शन नहीं है |


कैमरा और प्रोसेसर

Tecno Pop 9 Camera
Tecno Pop 9 Camera

कैमरा सेक्शन में, इसका फ्रंट सेल्फी लेने वाला कैमरा 8 मेगापिक्सेल का दिया गया है, जिसमे बड़ी वीडियो को रिकॉर्ड करने के लिए ज्यादा कैपेसिटी होगी | यह डुअल-एलईडी फ्लैश के फीचर के साथ आएगा | रियर में 13 मेगापिक्सेल का वाइड कैमरा दिया गया है, जिसमे f/1.8 की अपर्चर साइज और PDAF होगा | ये डुअल-एलईडी फ्लैश, एचडीआर और 1080p@30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग को स्पोर्ट करेगा | देखा जाये तो प्राइस के हिसाब से कैमरा सेटअप अच्छा है |

ये 12nm के मीडियाटेक हेलियो G50 के प्रोसेसर में मिलेगा, जो की ओक्टा कोर के सीपीयू पर बेस्ड होगा | कंपनी ने एंड्रॉइड 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है और इसकी रन करने की स्पीड 2.2 GHz है | ग्राफ़िक्स को सुधारने के लिए PowerVR GE8320 का जीपीयू मिल जायेगा | बताया जा रहा है की इसके साथ आपको 2 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलने की संभावना है |

ये चार स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है 3GB रैम + 64GB की इंटरनल स्टोरेज, 3GB रेम + 128GB इंटरनल स्टोरेज, 4GB रैम + 64GB की इंटरनल स्टोरेज और लास्ट में 4GB की रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी होगी | आप इसमें SD कार्ड डालके भी और ज्यादा स्टोरेज का मजा ले सकते हो |


कब तक होगा लॉन्च

Tecno Pop 9 को वशे तो लॉन्च कर दिया गया है, परन्तु अभी इसकी सेलिंग होना बाकि है | ये ऑफिशियली आने वाली 26 नवंबर 2024 को सेल होगा यानि आज से तीन दिन बाद | बजट फ्रेंडली यूज़र्स के लिए ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है |

also read

Vivo V26 Pro 5G Price: 12GB की रैम और 6.7 इंच की डिस्प्ले में हो जायेगे खुश, कब हो सकता है लॉन्च

Redmi K80 Price: 6,000mAh की बैटरी और 50MP के कैमरे के साथ होगा लॉन्च, स्पेसिफिकेशन है धाकड़ !


Tecno Pop 9 Price है बजट का

ब्रांड ने ऑफिशियली Tecno Pop 9 Price के बारे में बता दिया है | इसका 3GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज वाला मॉडल 6,699 हजार रूपए का बिकेगा | इसपर 200 रूपए का बैंक डिस्काउंट मिलने के बाद इसकी प्राइस 6,499 हजार रूपए हो जाएगी | इसको ऑनलाइन स्टोर अमेज़न से 26 नवंबर को 12 बजे के बाद खरीदा जा सकेगा |

Q1: Tecno Pop 9 की सेल कब से सुरु है ?

A1: इसकी सेल 26 नवंबर को दोपहर 12 बजे से अमेज़न पर सुरु है |


Q2: इसका प्राइस क्या है ?

A2: Tecno Pop 9 Price मात्र 6,699 हजार रूपए रखा गया है और बैंक डिस्काउंट के साथ ये भी कब होकर 6,499 हजार रूपए पर आ जाता है |


Q3: क्या इसमें साइड माउंटेड फिंगप्रिंट है ?

A3: हा, सिक्यॉरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट को लगाया गया है |

Author

  • khabarpadhe.com

    I am a Blogger,who continues this website in order to provide superior content to readers. I intended to start this website for making people aware about Technology and Automobile news.

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment