Triumph 800CC Mileage: 22 अक्टूबर को होने जा रही है ये बाइक लॉन्च और फीचर्स है एक नंबर

Triumph 800CC Mileage: बाइक लवर्स के लिए एक खुश खबरि है की Triumph कंपनी अब आने वाली 22 अक्टूबर 2024 को अपनी नई 800 सीसी वाली कोई बाइक लॉन्च कर सकती है | इस बाइक में काफी बहतरीन फीचर्स हो सकते है,जो की राइडर्स को पसंद हो |

Triumph 800CC
Triumph 800CC

दरसल ट्राइंफ ने हाल ही में अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर रील के माध्यम से जानकारी दी है | यह रील मात्र 10 सेकंड की है इसलिय इससे कुछ ज्यादा पता नहीं चलता | इसमें दिखाया है की इसके फ्यूल टैंक पर 800 लिखा हुआ है | उम्मीद लगाई जा रही है की ये मॉडल 800 cc के इंजन के साथ आएगा और साथ-साथ में इसमें 19 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया है | इसका डिज़ाइन दिखने में काफी मॉडर्न और अग्ग्रेसिव भी है, इसमें टर्न सिग्नल लैंप एलईडी, एलईडी टेललाइट्स, टर्न सिग्नल लैंप एलईडी को भी जोड़ा गया है |

कंपनी ने किया टीज़र जारी

लगबग हर बाइक अपनी नई बाइक के लॉन्च होने से पहले एक टीज़र जरूर जारी करती है,इसी तरह Triumph 800CC का भी वीडियो जारी किया गया है | यह वीडियो काफी छोटा है,परन्तु इसके फ्यूल टैंक पर 800 लिखा हुआ है | इस बाइक का डिज़ाइन काफी शार्प और मॉडर्न लुक होगा | इसका फ्यूल टैंक भी मस्कुलर है और आगे का भाग भी |


यहां है इसके एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन्स

SpecificationDetails
Triumph 800CC Mileage22 km
Engine Capacity800 cc
Power95 PS
Torque79 Nm
BrakesDisc
TyresTubeless
Expected Launch22 October 2024
Expected Price₹9 lakh

इसके एक्सपेक्टेड फीचर्स के तोर पर उपकरण कंसोल,डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, घड़ी के साथ-साथ तार द्वारा सवारी, ट्रैक्शन कंट्रोल, एडजस्टेबल सीट और हैंडलबार स्थिति, इम्मोबिलाइज़र, सम्प गार्ड भी दिए गए है |

किसी भी वाहन में उसके डायमेंशन बहुत ही इम्पोर्टेन्ट होते है और ये कई जगहों पर ध्यान में भी रखने पड़ते है | अब 800CC बाइक में चौड़ाई 795 मिमी, ऊंचाई 1350 मिमी, सैडल ऊंचाई 830 मिमी, व्हीलबेस 1530 मिमी, सूखा वजन 199 किलो वाले डायमेंशन देखने को मिल जायेगे | जहा तक सवाल है इसके सेफ्टी फीचर्स का तो डुअल चैनल एबीएस, ट्यूबलेस टायर,फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक,एलाय व्हील टाइप जैसी चीजे भी देखने को मिल जाती है | फ्रंट वाले टायर का साइज 100/90-19 है और रियर वाले का 150/70-17 रखा गया है |


बहतरीन इंजन और माइलेज

जानकारी के हिसाब से इस अपकमिंग बाइक में 800 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है,जिसमे 3 सिलेंडर को भी ऐड किया जा सकता है | यह इंजन 9500 rpm पर 95 PS की पीक पावर और 8050 rpm पर 79 Nm का टार्क देने की कैपेसिटी है |

अगर बात की जाये Triumph 800CC Mileage की तो ये बताना अभी थोड़ा मुश्किल है की इसका सही माइलेज क्या है,परन्तु ये बाइक 22 किलोमीटर प्रति लीटर का ओवरआल माइलेज दे सकती है | इसके साथ में आपको 19 लीटर का काफी बड़ा फ्यूल टैंक भी दिया गया है | इसमें आपको 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए है और दूसरी तरफ इसमें एक्सपैक्सटेड टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति लीटर भी है |


800cc वाली बाइक का डिज़ाइन

Triumph 800CC Design
Triumph 800CC Design

राइडर की नीड को समझते हुए इसमें हलोजन हेडलाइट, टेललाइट एलईडी, टर्न सिग्नल लैंप एलईडी, एलईडी टेललाइट्स जैसी चीजे इंटीग्रेट की गई है | इसके साथ में लौ बैटरी इंडिकेटर और लौ फ्यूल इंडिकेटर दिए गए है,जो की राइडिंग को और भी आराम दायक बनती है | कंपनी ने बाइक के बॉडी पर ग्राफिस्क्स भी दिए है |

किससे होगा मुकाबला ?

एक बार इसके मार्किट में पेश होने के बाद ये अपने इंजन,फीचर्स,प्राइस से काफी अन्य कंपनियों की बाइक को भी मुकाबला देगी | इसमें डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V2, KTM 890 SMT, कावासाकी वर्सिस 1100, BMW F 900 XR, यामाहा ट्रेसर 9 जैसी बाइक्स से हो सकता है | अब देखना यह होगा की कौन सी बाइक पहले बाजी मारेगी और कोनसी पीछे ही रह जाएगी |


Triumph 800CC की एक्सपेक्टेड प्राइस और लॉन्च डेट

मॉडलएक्सपेक्टेड प्राइस
ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल9 से 11 लाख रूपए
ट्रायंफ टाइगर स्पोर्ट10 से 12 लाख रूपए

ट्राइंफ कंपनी की आने वाली बाइक दो अलग-अलग मॉडल में आ सकती है | इसके पहला मॉडल ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल है,जिसकी एक्सपेक्टेड प्राइस 9 से 11 लाख रूपए है और ट्रायंफ टाइगर स्पोर्ट वाली की कीमत 10 से 12 लाख रूपए के बिच हो सकती है | अब कंपनी ने ऑफिसियल तोर पर इसके लॉन्च डेट के बारे कुछ नहीं कहा,परन्तु इसको मार्किट में आने में थोड़ा समय तक लग ही जायेगा |

Q1: Triumph 800CC Mileage कितना है ?

A1: इसका ओवरआल माइलेज 22 km का है |


Q2: इस बाइक का एक्सपेक्टेड प्राइस क्या है ?

A2: इसका स्टार्टिंग प्राइस 9 से 11 लाख रूपए के बिच हो सकता है |


Q3: ट्राइंफ 800 कब लॉन्च हो सकती है ?

A3: इसकी लॉन्च का खुलाशा 22 अक्टूबर 2024 को हो सकता है |

Author

  • khabarpadhe.com

    I am a Blogger,who continues this website in order to provide superior content to readers. I intended to start this website for making people aware about Technology and Automobile news.

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment