Vivo S20 Launch Date: 6500mAh बैटरी और 6.67 इंच की डिस्प्ले के साथ बहतरीन फीचर्स आएंगे,क्या है प्राइस

Vivo S20 Launch Date: Vivo के S19 स्मार्टफोन को रिप्लेस करने के लिए अब Vivo S20 5G को लॉन्च किया जायेगा | यह डिवाइस कई वेबसाइट पर देखा गया है और इसकी बहुत सी जानकारी अभी से ही सामने आने लगी है |

 Vivo S20 5G
Vivo S20

इसमें 6.78 इंच की OLED टाइप वाली बड़ी डिस्प्ले में व्यू काफी बहतरीन आएगा | Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 वाले चिसपेट एंड्रॉइड 14 आधारित हो सकता है | फोटोग्राफी के दीवाने के लिए 50MP का बैक कैमरा दिय जायेगा,जो की फोटो और वीडियो दोनों को सही ले सकेगा | इसकी लॉन्च डेट का सही से पता तो नहीं लगया जा सका,परन्तु सुनने में आया है की यह या तो नवंबर के अंत में या फिर दिसंबर से सुरु में लॉन्च हो सकता है |

क्या है S20 के स्पेसीफिकेशन

Vivo S20 Launch DateDetails
Launch DateNovember या December
Expected Price20 से 25 हजार रूपए
ProcessorQualcomm Snapdragon 7 Gen 3
GPUAdreno 720 GPU
Front Camera50 मेगापिक्सेल
Rear Camera50 मेगापिक्सेल + 8MP अल्ट्रा-वाइड
Display6.67-इंच
Display Resolution1,260 x 2,800 पिक्सल
Display Refresh Rate120Hz
Battery6,500mAh
Charger67 वाट
Colour Optionsग्रे, लाइट ब्लू, और पीच

प्रोसेसर के तोर पर आपको इस अपकमिंग स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 का पॉवरफुल दिया गया है और साथ में ये 4 नैनोमीटर चिपसेट भी है | Vivo S20 एंड्रॉइड 14 पर काम करता है, इसके सीपीयू ऑपरेटिंग सिस्टम को एडवांस रखा जायेगा | फ़ोन के ग्राफ़िक्स को एनहान्स करने के लिए Adreno 720 GPU का जीपीयू दिया है | जानकारी के हिसाब से इसमें 8GB रैम+256GB इंटरनल स्टोरेज, 12GB रैम+256GB इंटरनल स्टोरेज, 12GB रैम+ 512GB इंटरनल स्टोरेज और 16GB रैम+ 512GB इंटरनल स्टोरेज के चार स्टोरेज ऑप्शन मिल सकते है |

वीवो इस स्मार्टफोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, गैलीलियो, ग्लोनास, क्यूजेडएसएस, बीडीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी 2.0, ओटीजी और साथ-साथ में फ़िंगरप्रिंट (अंडर डिस्प्ले, ऑप्टिकल), एक्सेलेरोमीटर, जायरो, प्रॉक्सिमिटी, कंपास जैसी बहुत सी चीजे है |

फ़ोन की थिकनेस 7.19mm की है और इसका टोटल वेट केवल 185.5 ग्राम ही होगा | मतलबग इसको हाथो में या पॉकेट में केरी करना आसान हो जायेगा | देखने में भी ये काफी अट्रैक्टिव और मॉडर्न लगता है | इसमें ग्रे, लाइट ब्लू, और पीच के तीन कलर ऑप्शन मार्किट में अवेलेबल हो सकते है |


डिस्प्ले और बैटरी

1,260 x2,800 पिक्सल वाली हाई रेसोलुशन में 6.67-इंच की OLED डिस्प्ले दी जाएगी | यह 120Hz का रिफ्रेशिंग रेट देती है,जो की फोन को स्मूथ चलने में काफी मदद करता है | इसकी 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस सनलाइट और रौशनी दोनों में ही डिस्प्ले को सही से दिख जाएगी | अगर आप इसमें मूवी वाच या गेमिंग करना चाहो तो वो भी आसनी से सकते हो |

कंपनी इसमें 6,365mAh की रेटेड बैटरी या 6,500mAh की टाइपिकल बैटरी में से कौन सी एक दे सकती है,चाहे कोनसी भी मिले दोनों ही बहतरीन है | इनको चार्ज करने के लिए 67 वाट का फ़ास्ट चार्ज दिया जायेगे, यह मिनटों के हिस्बा से इसको चार्ज कर देगा | यह बैटरी कई घंटे का बैकअप दे सकती है |


ड्यूल रियर है कैमरा

अगर आप फोटोग्राफी के शोकिन है तो यह नया स्मार्टफोन आपके काम आ सकता है | इसके बैक पार्ट में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसका पहला कैमरा 50 मेगापिक्सेल का है और ये प्राइमरी कैमरा भी है | इसका दूसरा कैमरा 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस है और इन दोनों के साथ आप फ़्लैश का भी इस्तमाल कर सकते हो |

 Vivo S20 5G Camera
Vivo S20 Camera
  • बैक कैमरा फीचर्स
    • Ring-LED flash
    • panorama
    • HDR
    • 4K@30fps, 1080p@30fps, gyro-EIS, OIS video capacity

सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इसके फ्रंट में 50 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है, जो की साफ फोटो और वीडियो बनाने में भी मदद करता है |

  • फ्रंट कैमरा फीचर्स
    • Dual-LED flash
    • HDR
    • 4K@30fps, 1080p@30fps


Vivo S20 Launch Date

हालाकि Vivo ने अभी तक Vivo S20 Launch Date की कोई जानकारी नहीं दी है, परन्तु कहा जा रहा है की इसको नवंबर-दिसंबर तक लॉन्च किया जायेगा | आपको बता दे की इस स्मार्टफोन को TENAA सर्टिफिकेशन नाम की साइट पर देखा गया था और वहा पर इसका मॉडल नंबर V2429A था | अगर आप भी किसी 5g फ़ोन के लेने का प्लान बना रहे है तो थोड़ा सा इंतज़ार कीजिए फिर आप इस फ़ोन को खरीद पाएंगे |


कीमत

कर्रेंटली इसके कीमत के रेलेटेड कोई भी सही जानकारी ऑनलाइन अवेलेबल नहीं है | आईडिया लगाकर बताया जाये तो यह फ़ोन 20 से 25 हजार रूपए के बिच में ही उपलब्ध होगा | मार्किट में आने के बाद इसको बहुत से तरीको से खरीदा भी जा सकेगा |

Q1: Vivo S20 का प्राइस कितनी है ?

A1: यह लगबग 20 से 25 हजार रूपए के बिच में बिकेगा |


Q2: क्या यह 4G या 5G फ़ोन ?

A2: हा,यह स्मार्टफोन 5G होने वाला है |


Q3: इसकी लॉन्च डेट क्या है ?

A3: Vivo S20 Launch Date अभी सामने नहीं आई है फिर भी कहा जा रहा है की ये नवंबर या दिसंबर 2024 में पेश होगा |


Q4: इसका प्रोसेसर कितना है ?

A4: यह Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 के प्रोसेसर के साथ आ सकता है,जो की एंड्रॉइड 14 पर आधारित होगा |

Author

  • khabarpadhe.com

    I am a Blogger,who continues this website in order to provide superior content to readers. I intended to start this website for making people aware about Technology and Automobile news.

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment