Vivo V26 Pro 5G Price: 12GB की रैम और 6.7 इंच की डिस्प्ले में हो जायेगे खुश, कब हो सकता है लॉन्च

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो अपने स्मार्टफोन के लिए फेमस है, जो की फिर से एक और स्मार्टफोन के साथ एंट्री ले सकता है | माना जा सकता है की Vivo V26 Pro 5G Price आपके बजट में आ सकता है और इसके फीचर्स भी आपको खुश कर देंगे |

Vivo V26 Pro 5G
Vivo V26 Pro 5G

यह स्मार्टफोन अपने कैमरे की वजह से चर्चा में बना हुआ है | इसमें 64 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा हो सकता है और ये क्वालिटी में कोम्प्रोमाईज़ बिकुल नहीं करेगा | 6.7 इंच की डिस्प्ले वाले ये फ़ोन व्यू का अनुभव मजेदार बना देगा, इससे गेमिंग और मूवी वाच करने में मजा आ जायेगा | अगर आप एक पर्सन है, जो काफी लंबे समय तक फ़ोन का इस्तमाल अपने काम के लिए करता है तो वीवो वी26 प्रो 5जी आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है | फ़ोन की 4800mAh की बैटरी घंटो-घंटो तक चलने की कैपेसिटी रखती है |

क्या है स्पेसिफिकेशन

SpecificationDetails
Vivo V26 Pro 5G Price34,000 से 40,000 हजार रूपए
expected launch2025
processorDimensity 9000 Plus
operating systemAndroid v14
display6.7 इंच
resolution1080×2400 पिक्सल
refreshing rate120Hz
front camera32MP
back camera64MP+8MP+2MP
battery4800 mAh
charger

Vivo V26 Pro 5G Processor आपकी ओवरआल परफॉरमेंस को इनक्रीस कर सकता है | ये मीडियाटेक का प्रसिद्ध Dimensity 9000 Plus का प्रोसेसर होगा, जो की 3.05Hz की स्पीड पर चल पायेगा | किसी भी फ़ोन में इसका डिवाइस एक एसेंशियल रोले निभाता है, इसलिय ये Android v14 का ऑपरेटिंग सिस्टम देगा | कुछ वेबसाइट का मानना है की ये 12GB रेम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ मे 16GB रैम + 512GB इंटरनल स्टोरेज है | इतनी GB रैम में आप जो चाहे वो डाउनलोड कर पाएंगे |

फीचर्स में फ़िंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कंपास, जायरोस्कोप और कनेक्टिविटी के नाम पर जीपीएस, बीडीएस, गैलिलो, ग्लोनास, वाईफाई, ब्लूटूथ,हॉटस्पॉट, कम्पास जैसे कोई चीजे जोड़ी गई है |


कैमरा और बैटरी

Vivo V26 Pro 5G Camera
Vivo V26 Pro 5G Camera

इस अपकमिंग स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है | पहले 64 मेगापिक्सेल का वाइड कैमरा, इसकी अपर्चर साइज हाई होगा | फिर 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और थर्ड में 2 मेगापिक्सेल का छोटा सा कैमरा भी होगा | इस सेटअप की हेल्प से आप जाइरो-ईआईएस, 4k वीडियो रिकॉर्डिंग, पैनोरमा, एचडीआर, टाइम लैप्स, पोर्ट्रेट जैसे फीचर्स का इस्तमाल कर सकते है |

ज्यादातर समय कम्पनिया अपने फ़ोन का फ्रंट कैमरा उसके मिड-टॉप पर लगती है और कुछ मॉडल्स में लेफ्ट-टॉप पर भी देखने को मिल जाता है | Vivo V26 Pro 5G का फ्रंट कैमरा मिड में ही है, जो की 32 मेगापिक्सेल का है | इससे आप 4K@30fps और 1080p@30fps की वीडियो बना सकते है | फ्रंट कैमरा सेल्फ में बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है |

बताया जा रहा है की इसकी बैटरी 4800 mAh की Li-ion टाइप वाली बैटरी होगी, जो की नॉन-रिमूवल होगी | इसको चार्ज करने के लिए करीबन 100 वाट का फ़ास्ट चार्जर दिया जा सकता है और वायरलेस चार्जर के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया | ये फ़ास्ट चार्जर इसको करीब 30 से 40 मिनट में फुल चार्ज कर पायेगा |

डिस्प्ले भी बड़ी

Vivo V26 Pro 5G Display
Vivo V26 Pro 5G Display

इस नया स्मार्टफोन में पंच होल की डिस्प्ले दी जाएगी, जो की 6.7 इंच की ALOMED स्क्रीन में होगा | ये 1080×2400 पिक्सल का रेसोलुशन और 120Hz का रिफ्रेश में आ सकती है | इसकी स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो 20:9 हो सकती है और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिला गिलास को लगाया जा सकता है |


लॉन्चिंग

इसकी लॉचिंग के बारे में तरह-तरह की एक्सपेक्टेशन है कोई किस महीने में कह रहा है तो कोई किस में | कम्पनी की तरफ से कोई ऑफिसियल न्यूज़ नहीं आई की कब इसको पेश किया जायेगा | अभी सिर्फ ये कहा जा सकता है की ये 2025 में ही पेश हो सकता है | आप इसको कई ऑनलाइन प्लेटफार्म से खरीद सकते है |


Vivo V26 Pro 5G Price

चुकी वीवो ने Vivo V26 Pro 5G Price के बारे में कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दी, इसलिय इसके प्राइस को प्रेडिक्ट कर पाना थोड़ा मुश्किल है | एक रफ़ आईडिया लगाया जाये तो ये 34,000 हजर रूपए से लेकर 40,000 हजार रूपए के बिच में बिक सकता है | इसके दिए गए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को देखर तो ये रीजनिंग लगता है | शयाद इसपर EMI का ऑप्शन मिल जायेगा |

Q1: Vivo V26 Pro क्या 4G है या 5G ?

A1: ये फ़ोन 5G स्मार्टफोन होगा |


Q2: इसमें कौन-सा प्रोसेसर होगा ?

A2: ये Dimensity 9000 Plus का प्रोसेसर देगा, जो की Android v14 पर बेस्ड हो सकता है |


Q3: इसके कैमरा सेटअप क्या है ?

A3: इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जो की 64MP+8MP+2MP का हो सकता है | फ्रंट कैमरे में 32 MP मेगापिक्सेल का बहतरीन क्वालिटी वाला कैमरा दिया जायेगा |

Q4: क्या वीवो वी26 प्रो 5जी लॉन्च हो सकता है ?

A4: अभी इसकी कोई ऑफिसियल खबर नहीं है, सारे के सारे दावा ही किए जा रहे है | अगर ये लॉन्च हो भी गा तो 2025 तक ही संभावना है |


Q5: इसकी कीमत कितनी होगी ?

A5: इसके भारतीय प्राइस या ग्लोबल प्राइस की कोई इनफार्मेशन नहीं है | लेकिन Vivo V26 Pro 5G Price लगबग 30,000 हजार से 40,000 हजर रूपए के बिच ही बिकेगा | ये निश्चित भी नहीं कहा जा सकता है |

Author

  • khabarpadhe.com

    I am a Blogger,who continues this website in order to provide superior content to readers. I intended to start this website for making people aware about Technology and Automobile news.

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment