Vivo V31 Pro 5G Price In India: 64MP का कैमरा और 5000 mAh की बैटरी के साथ होगी स्पेसिफिकेशन्स की बारिश, कब होगा लॉन्च

Vivo V31 Pro 5G Price In India: 5G स्मार्टफोन्स की मांग बढ़ती जा रही है और बहुत सी कंपनी के फ़ोन हर महीने लॉन्च होते रहते है | ऐसे में वीवो भी अपने वीवो वी31 प्रो 5जी को लेकर आ सकता है और ये नए साल 2025 के मार्च महीने में लॉन्च हो सकता है |

Vivo V31 Pro 5G
Vivo V31 Pro 5G

इस प्रोडक्ट में MediaTek Dimensity 9300 का चिपसेट मिल सकता है, जिसकी परफॉरमेंस हाई लेवल की होगी | कोई भी यूज़र इसमें अपनी-मन चाही चीज इसमें चला सकता है, फिर चाहे वो गेम खेलना हो या फिर मोबाइल्स डाउनलोड करके देखनी हो | चुकी इसमें 6.8 इंच की डिस्प्ले है तो व्यू के मामले में तो कोई कमी नहीं आएगी | 5000mAh की बैटरी, 64 मेगापिक्सेल का कैमरा, बड़ी स्टोरेज ऑप्शन ओवरआल आपके सारे के सारे पैसे वसूल करवा देगी |

क्या है नया

SpecificationsDetails
Vivo V31 Pro 5G Price In India42,990 हजर रूपए
Expected Launch7 मार्च 2025
ProcessorMediatek Dimensity 9300
Display6.8 इंच
Resolution1260 x 2800 पिक्सेल
Refreshing Rate120 Hz
Battery5000 mAh
Charger100 वाट
Front Camera64MP+50MP+50MP
Rear Camera50MP

स्मार्टफोन वाईफ़ाई, मोबाइल हॉटस्पॉट, v5.4 ब्लूटूथ, -जीपीएस, ग्लोनास, मास स्टोरेज डिवाइस, यूएसबी चार्जिंग जैसे कई फीचर्स के साथ आ सकता है | सिक्यॉरिटी के ऑन-स्क्रीन फिंगप्रिंट होगा और इसके साथ-साथ एक्सेलेरोमीटर, जायरो, प्रॉक्सिमिटी, कंपास भी मिल जायेगे |


कैमरा

Vivo V31 Pro 5G Camera
Vivo V31 Pro 5G Camera

इंटरनेट पर ये भी सामने आया है की Vivo V31 Pro 5G में 200 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है | ये बात विश्वास करने में तोड़ी मुश्किल लगती है | दूसरी तरफ ये भी बताया जा रहा है इसका मेन कैमरा 64 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल वाला कैमरा होगा, जो की f/1.88 की अपर्चर साइज देगा | इसके बाद 50 मेगापिक्सेल का पोर्ट्रेट कैमरा और 50 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल वो भी f/2 की अपर्चर साइज में | कैमरा फीचर्स के लिए निरंतर शूटिंग, उच्च गतिशील रेंज मोड (HDR),डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, फेस डिटेक्शन, टच टू फोकस आदि मिल जायेगे |

फ्रंट में सेल्फी कैमरे को सबसे ऊपर लगाया जायेगा, जो की मिड में लोकेट है | 50 मेगापिक्सेल का Sony IMX816 सेंसर वाला वाइड एंगल कैमरा मिलेगा, जिसका f/2 का अपर्चर साइज होगा | ये भी आपको हाई लेवल के फीचर और वीडियो रिकॉर्डिंग दे पायेगा | वीडियो रिकॉर्डिंग और सेल्फ लेने के समय सबसे ज्यादा काम में आने वाला कैमरा है ये |


प्रोसेसर और स्टोरेज

वीवो कंपनी ने तो अभी इसकी किसी भी प्रकार की जानकारी किसी भी प्लेटफॉर्म पर साझा नहीं की | एक्सपेक्ट किया गया है की फ़ोन में Mediatek Dimensity 9300 का चिपसेट मिलेगा, जो की एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड हो सकता है | इसका ओक्टा कोर का प्रोसेसर 3.25 GHz की स्पीड पर रन करेगा | ग्राफिक्स को एनहान्स करने के लिए ARM Cortex-X4 मिल सकता है |

कमपनी आपको 12GB तक की रेम और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज दे सकती है | 12GB की वर्चुअल रेम मिलने की संभावना भी हो सकती है | इतनी सारि स्टोरेज से आप गेम्स, मूवीज, फोटोज, वीडियोस, फाइल्स, डाक्यूमेंट्स और भी अन्य चीजे सेव करके रख सकते हो | इससे ये हैंग भी नहीं होगा | लेकिन स्मार्टफोन में SD कार्ड नहीं मिलेगा |


डिस्प्ले और बैटरी

Vivo V31 Pro 5G में 6.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले इंटिग्रेटे किया होगा | इसकी 1260 x 2800 पिक्सेल की रोसोलुशन और 453 ppi की डेंसिटी भी मिल जाएगी | जैसा की लगबग हर स्मार्टफोन में होता है उसी तरह इसमें भी 120 Hz का रिफ्रेशिंग रेट मिलेगा | इसमें 480 Hz का टच सैंपलिंग रेट, पंच होल डिस्प्ले और ज्यादा लाइट में भी डिस्प्ले को देखने के लिए 3500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी |

Vivo V31 Pro 5G Display
Vivo V31 Pro 5G Display

इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी कैपेसिटी दी गई है, जिसको शायद हटाया नहीं जा सकता है | फ़ोन को चार्ज करने के लिए USB Type C का 100 वाट वाला वायर्डर्ज चार भी इसमें दिया जायेगा | इतना ज्यादा वाट वाला चार्जर इसको 30 से 45 मिनट के एस्टिमेटेड टाइम पीरियड में फुल चार्ज कर देगा |


2025 में होगा लॉन्च

हालांकि Vivo V31 Pro Launch Date की कोई भी निश्चित जानकारी तो नहीं मिली, परन्तु कहा जा रहा है की इसको 2025 में पेश किया जा सकता है | इंटरनेट से ही बता चला है की इसकी एक्सपेक्टेड लॉन्च 7 मार्च 2025 है, इसमें बदलाव भी किए जा सकते है |

also read

OnePlus 13R Launch Date: स्नैपड्रैगन 8 जेन3 के प्रोसेसर और 6000 mAh की बैटरी के समेत जनवरी में होगा लॉन्च, लीक्स यहां

2025 Upcoming Smartphone In India: ये शक्तिशाली स्पेसिफिकेशन के साथ बड़ी-बड़ी ब्रांड्स लाएंगे बहतरीन क्वालिटी के फ़ोन


Vivo V31 Pro 5G Price In India

अगर बात करे Vivo V31 Pro 5G Price In India की तो अभी इसका स्टेटस अफवाहेो से बरा पड़ा है | फिर भी कुछ वेबसाइट का मानना है की ये फ़ोन 42,990 हजर रूपए की रेंज में मार्किट में बिक सकता है | ये थोड़ा महगा तो होगा लेकिन इसके फीचर्स भी तो काफी भड़िया है |

Q1: क्या vivo v31 pro 5जी को स्पोर्ट करता है ?

A1: हा, ये समरेटफोने 5G इंटनरेट में है |


Q2: इसकी भारत में क्या प्राइस होगा ?

A2: Vivo V31 Pro 5G Price In India 42,990 हजर रूपए हो सकता है |


Q3: वीवो ने इसमें कौन सा प्रोसेसर दिया है ?

A3: वीवो इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 का प्रोसेसर दे सकती है, जो की एंड्रॉइड 14 बेस्ड हो सकता है |

Author

  • khabarpadhe.com

    I am a Blogger,who continues this website in order to provide superior content to readers. I intended to start this website for making people aware about Technology and Automobile news.

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment