चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने लेटेस्ट X200 सीरीज को चाइना में लॉन्च कर दिया है | इसमें तीन मॉडल लाये गए है,जिसमे Vivo X200 Pro Price In India लगबग 71,190 हजार रूपए है | इसकी चीन में 5999 युआन है | अभी यह सीरीज ग्लोबली लॉन्च होनी है |

सीरीज के प्रो मॉडल को खाश कर कैमरे की क्वालिटी के चलते लाइक किया जा रहा है | यह 200 मेगापिक्सेल के कैमरे में आता है, इससे आपको DSLR जैसी गुणवत्ता प्राप्त हो सकती है | इतना ही नहीं बल्कि बैटरी और डिस्प्ले में भी ये आगे है | स्मार्टफोन में 3nm का Mediatek Dimensity 9400 वाला प्रोसेसर लगाया गया है | 223 ग्राम वेट तो मेडिअम, ये ना जयादा कम है और न ही ज्यादा हैवी है | IP68 की रेटिंग होने के बाद इसको वाटर और डस्ट से प्रोटेक्शन मिलती रहेगी |
स्पेसिफिकेशन
Specifications | Details |
---|---|
Vivo X200 Pro Price in India | 71,190 हजार रूपए |
Processor | Mediatek Dimensity 9400 |
Operating System | एंड्रॉइड 15 |
Back Camera | 50MP+200MP+50MP |
Front Camera | 32MP |
Display | 6.78 इंच |
Resolution | 1260 x 2800 पिक्सेल |
Refreshing Rate | 120Hz |
Peak Brightness | 4500 निट्स |
Battery | 6000mAh |
Charger | 90 वाट |
Total Weight | 223 ग्राम |
कनेक्टिविटी के लिए वीवो का स्मार्टफोन वाई-फाई, 5.4 ब्लूटूथ, एनएफसी, जीपीएस, ग्लोनास, बीडीएस, गैलीलियो, क्यूजेडएसएस, नेवआईसी, यूएसबी टाइप-सी 3.2, ओटीजी के साथ आएगा | फीचर्स के तोर पर फिंगरप्रिंट (डिस्प्ले के नीचे, अल्ट्रासोनिक), एक्सेलेरोमीटर, जायरो, प्रॉक्सिमिटी, कंपास, कलर स्पेक्ट्रम
162.4 x 76 x 8.2 mm के डाइमेंशन्स और 223 ग्राम का टोटल वेट है | ये एल्यूमीनियम एलाय फ्रेम से बना होगा और ये गिलास बैक के साथ आएगा | आप इसमें ड्यूल सिम ऑप्शन का इस्तमाल कर सकते हो, इससे दो सिम एक समय पर ही चलेगी |
200MP का है कैमरा

Vivo X200 Pro Camera सेटअप में वाकई अच्छा काम किया गया है | 50 मेगापिक्सेल का वाइड कैमरा है, यह f/1.6 की अपर्चर साइज के साथ है | 200 मेगापिक्सेल वाला पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा multi-directional PDAF के साथ आता है | यह 3.7x तक ऑप्टिकल ज़ूम और ओआईएस में है | फिर 50 मेगापिक्सेल का एक और कैमरा है |
बैक कैमरा फीचर्स
- LED flash
- Laser AF
- 3D LUT import:
- Zeiss T* lens coating
- Zeiss optics
- HDR
- panorama
- 4K@30/60/120fps,1080p, gyro-EIS video recording
फ्रंट सेक्शन में 32 मेगापिक्सेल का f/2.0 अपर्चर साइज वाला अल्ट्रावाइड कैमरा लगाया गया है | इसकी वीडियो और फोटो खींचने दोनों की क्वालिटी हाई है | सेल्फी लेते समय ये काफी काम आता है | ये HDR के फीचर और 4K@30/60fps, 1080p@30/60fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कैपेसिटी दी गई है |
बड़ी बैटरी और प्रोसेसर
नॉन-रिमूवल टाइप में आने वाली 6000mAh की बैटरी को स्पोर्ट करेगा Vivo X200 Pro | इसको चार्ज करने के लिए 90 वाट का वायर्ड चार्जर और 30 वाट का वायरलेस चार्जर मिलेगा | ये फटाफट चार्ज होकर आपको घंटो-घंटो तक का बैकअप देगा फिर चाहे आप गेमिंग करो या वीडियो देखो |
वीवो ने इसमें Mediatek Dimensity 9400 का चिपसेट दिया है, जिसको पॉपुलर और पॉवरफुल माना जाता है | ये एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा और साथ में इसका ओक्टा कोर का सीपीयू भी अच्छी स्पीड देता है | जीपीयू के तोर पर Immortalis-G925 को दिया गया है ताकि ये इसकी ग्राफ़िक्स को मेन्टेन रख सके |
X200 प्रो तीन स्टोरेज में आएगा और स्टोरेज ऑप्शन ज्यादा होने के कारण आप अपनी पसंद की सभी चीजे इसमें डाउनलोड कर पाएंगे | पहला 12GB की रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज, 16GB रैम + 512GB इंटरनल स्टोरेज और थर्ड 16GB की रैम के साथ 1TB की इंटरनल स्टोरेज भी होगी |
6.78 इंच की डिस्प्ले

बहतर व्यू एक्सपीरियंस के लिए 6.78 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले होगी और HDR10+ भी इसमें होगा | इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 452 pp की डेंसिटी, ~90.3% स्क्रीन की बॉडी रेश्यो, 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और डॉल्बी विजन भी होगा | इसके 1260 x 2800 पिक्सेल की स्क्रीन रेसोलुशन और 120Hz के रिफ्रेशिंग रेट इसको चलाने का मजा और दुगना कर देते है | डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए आरमोर गिलास लगाया जा सकता है |
Vivo X200 Pro Price In India
चुकी ये अभी इंडिया में लॉन्च नहीं हुआ है इसलिय Vivo X200 Pro Price In India को बिलकुल एक्यूरेट बताना मुश्किल है | अगर चाइना की करंसी को इंडियन रूपए में कन्वर्ट करके बताया जाये तो ये 71,190 हजार रूपए तक का मिलेगा | विवो X200 की कीमत लगबग 51 हजार रूपए ( 4299 युआन ) और वीवो X200 प्रो मिनी को 55,750 हजार रूपए ( 4699 युआन ) में बेचा जा सकता है |
Q1: क्या ये Vivo X200 Pro वाटर पप्रोफ है ?
A1: इसकी IP68 की रेटिंग केवल इसको पानी से बचाएगी, बल्कि डस्ट से भी प्रोटेक्ट रखेगी |
Q2: इसमें कौन सा प्रोसेसर लगाया गया है ?
A2: ये Mediatek Dimensity 9400 प्रोसेसर के साथ आएगा, जो की एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड होगा |
Q3: क्या ये 5G है ?
A3: हा, ये 5G नेटवर्क को स्पोर्ट करेगा |
Q4: क्या इसमें 200MP का कैमरा सच में है ?
A4: प्रो मॉडल में 50MP+200MP+50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा और फ्रंट में 32MP का |
Q5: इसका भारतीय प्राइस क्या होगा ?
A5: अगर इसको भारत में लॉन्च किया जाता है, तो Vivo X200 Pro Price In India 71,190 हजार रूपए तक होगा |