Bajaj Chetak 3201 Special Edition हुआ मार्किट में लॉन्च,जाने डिटेल्स
इस स्कूटर की बिक्री 5 अगस्त से सुरु होने वाली है
कंपनी ने इसक डिजाइनिंग बेहद खाश रहा है और इसमें सभी लाइट्स को अच्छे से फिट किया गया है
इसमें में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन,कॉल अलर्ट,कलर्ड TFT डिस्प्ले,म्यूजिक कंट्रोल, ब्लूटूथ ऐप कनेक्टिविटी जैसी बहुत सी चीजे दी है
इसमें 3.2 kwh की बड़ी बैटरी पैक दी गई है,जो की बिलकुल शानदार है
यह 5 घंटा 30 मिनिट में फुल चार्ज हो जाती है और फिर इसका रेंज 127km तक चला जाता है
इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रूपए रखी गई है |
honda dio
Learn more