जल्द लॉन्च होगी BMW की BMW CE 02 इलेक्ट्रिक स्‍कूटर,जाने  डिटेल्स 

 लग्‍जरी वाहन निर्माता कंपनी BMW ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी  देते हुए कहा की वे भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर लाएंगे  

हालांकि कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट नहीं बताई,परन्तु ये उम्मीद लगाई जा रही  है की  स्कूटर सितंबर 2024 में लॉन्च होगा 

 इसकी 11 kW मोटर दी गई है और इसकी टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा की है  

लिथियम-आयन बैटरी पैक  वाली 8.5 kWh की बैटरी भी दी गई है,जो फुल चार्ज के बाद 90-100 किमी तक चल सकती है 

इसमें 3.5 इंच का डिजिटल, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी,यूएसडी फॉर्क्‍स,फ्लैश राइडिंंग मोड जैसे सुई बहुत से फीचर्स दिए जायेगे 

इसकी एक्सपेक्टेड प्राइस 5 लाख रूपए एक्स-शोरूम है  

suzuki gixxer sf