बाप रे ! Honda Dio में मिल रहा है 109cc का इंजन,फीचर्स है टन-टनाटन  

इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,रियल-टाइम माइलेज,बैटरी इंडिकेटर,स्पीडोमीटर,ओडोमीटर जैसी चीजे दी गई है 

 LED DRL,LED हेडलाइट,जियो-फेंसिंग, H-स्मार्ट वैरिएंट भी दिया है,जो की इसकी ब्यूटी को और भी सुन्दर बनता है 

 कंपनी ने इसमें  एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है,जो की 7.85 Ps की पावर और 9.03 Nm का पीक टॉर्क देता है 

 यह स्कूटर को आपको आराम से 50Kmpl का माइलेज दे सकती है 

 इसका प्राइस 70,000 रूपए एक्स शोरूम से सुरु होती है और इसमें 3 वारेंट भी अवेलेबल है 

tvs iqube electric scooter